गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया से रूबरू होते कहा कि, ' राजकारण के उतार चढाव के बीच भी विकास के पथ पर गुजरात की यात्रा अविरत रहेगी , और मैं तो यु.पी.ए सरकार को भी इस पथ पर चलने की अपील करता हूँ । '
उन्हों ने कहा कि लोकतंत्र मे जनता का निर्णय अंतिम होता है, और उसे हमें विनम्रता से स्विकार करना है । विपक्ष में बैठकर भाजपा अपनी प्रबल भूमिका अदा करनें कटिबध्ध है । उनके दिल्ली में बैठने को लेकर हो रही अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते उन्हों ने कहा गुजरात की जनता की सेवा करने मैं गुजरात में ही रहूंगा । चुनाव सबंधित पी.एम. इन वेइटिंग के मुद्दे पर मीडिया को जवाबदार ठहराते उन्हों ने कहा की ' मैं ने कभी अपने आप को पी.एम. इन वेइटिंग नहीं माना है। गुजरात के विकास की बात को छ़ोड कर मैंने कभी इस मुद्दे पर आकांक्षा नहीं रखी है ।
मीडिया द्रारा बारंबार पूछे जाने पर अपना स्पष्ट् मत प्रगट करतें उन्हों ने बताया कि, ' गुजरात की जनता ने सेवा की जो जवाबदारी दी है उसे मैं मेरी पूर्ण क्षमता से निभाने को कटिबध्ध हूँ ।


