Congress' royal family is the most corrupt family in the country: PM Modi in Katra

Published By : Admin | September 19, 2024 | 12:06 IST
Congress' royal family is the most corrupt family in the country: PM Modi in Katra
Congress, NC, PDP can never do good for the youth of J&K: PM Modi in Katra

जयकारा शेरांवाली दा।।

बोल सांचे दरबार की जय।

सारे डुग्गरदेस दे लोकेंगी।।

मेरा नमस्कार।

साथियों,

ये चुनाव जम्मू कश्मीर का भविष्य चुनने के लिए हैं। ये नया जम्मू कश्मीर को औऱ बुलंद बनाने के चुनाव है। कांग्रेस-एनसी-पीडीपी के जिन तीन खानदानों ने इस क्षेत्र को सालों-साल घाव दिए, ज़ख्म दिए। उनकी राजनीतिक विरासत का सूर्य आपको अस्त करना ही होगा। और इसके लिए आपको कमल के निशान को चुनना होगा। ये भाजपा ही है, जो आपके हितों को प्राथमिकता देती है। ये भाजपा ही है, जिसने आपके साथ दशकों से चले आ रहे भेदभाव को खत्म किया है। इसलिए मेरे साथ बोलिए... अबकी बार....भाजपा सरकार। अबकी बार....भाजपा सरकार। अबकी बार....भाजपा सरकार। अबकी बार....भाजपा सरकार।

साथियों,

हमारा ये क्षेत्र, हमारी आस्था का, हमारी संस्कृति की पहचान है। इसलिए, यहां ऐसी सरकार चाहिए, जो हमारी आस्था को सम्मान दे, हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाए। कांग्रेस तो, कुछ वोटों के लिए हमारी आस्था और हमारी संस्कृति को कभी भी दांव पर लगा सकती है। कांग्रेस का जो शाही परिवार है, उसके वारिस ने हाल में विदेश में जाकर क्या कहा है, ये आपने भी सुना होगा। वो कहते हैं...हमारे देवी देवता, भगवान नहीं हैं। हिंदू धर्म में गांव-गांव में देवियों को, देवताओं को पूजने की परंपरा है। हम ईष्ट देवों को मानने वाले लोग हैं। और ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि देवता, भगवान नहीं होते। क्या आप उनकी बातों से सहमत हैं। आप सहमत हैं। क्या ये हमारे देवताओं का अपमान है कि नहीं है। और ऐसा अपमान करने वालों को सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए। सजा देंगे। जीभर के सजा देंगे। कांग्रेस के लोग, ऐसी बातें भूल-चूक से नहीं बोलते हैं। ये सोची-समझी चाल है। ये एक नक्सली सोच है। ये दूसरे धर्मों और दूसरे देशों से इंपोर्ट की हुई सोच है। आज कांग्रेस पर इसी नक्सली सोच का कब्जा हो गया है। इसलिए आपको इन लोगों से सावधान रहना बहुत जरूरी है।

साथियों,

इसी नक्सली सोच के साथ, कांग्रेस ने यहां डोगरा परंपरा पर भी हमला किया। अनाप-शनाप लांछन लगाए। कांग्रेस का शाही परिवार- देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। ये परिवार, भारत में भ्रष्टाचार की कुरीति का जन्मदाता भी है और पोषक है। और इनकी हिम्मत देखिए...ये डोगरों की धरती पर आकर, यहां के राज परिवार को भ्रष्ट कहते हैं। कांग्रेस के नेता ने डोगरा विरासत पर ये हमला जानबूझकर किया है। ये मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेचने की उनकी पुरानी नीति है। इनको वोटबैंक के अलावा कुछ नहीं दिखता है। इसलिए, इन्होंने सालों-साल तक जम्मू और कश्मीर के बीच खाई को गहरा किया। जम्मू के साथ, हमेशा-हमेशा भेदभाव किया। जबकि बीजेपी ने महाराजा हरि सिंह के जन्म दिवस को, जन्म दिवस पर छुट्टी घोषित कर, इस महान विरासत को सम्मान दिया है। हमने जम्मू को विकास की विकास की नई धारा से जोड़ा है।

साथियों,

रियासी और उधमपुर के साथ, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने कैसा सौतेला व्यवहार किया है, ये आप मुझसे ज्यादा जानते हैं। अटल जी की सरकार के समय चेनाब ब्रिज स्वीकृत हुआ था। लेकिन कांग्रेस-NC की सरकार ने इसकी फाइल को दबा दिया। आपने मोदी को और भारतीय जनता पार्टी को ये काम सौंपा। आज ये शानदार पुल सुविधा के साथ-साथ, आकर्षण का भी केंद्र बना हुआ है। पैरिस के जिस एफिल टावर की इतनी चर्चा होती है, जहां लोग सेल्फी खींचने जाते हैं। ये चेनाब ब्रिज उससे भी कई फीट ऊंचा है। आज दुनिया भर में हमारे खूबसूरत चेनाब ब्रिज की तस्वीरें छाई हुई हैं।

साथियों,

भाजपा कैसे काम करती है, इसके साक्षी कटरा के आप सभी लोग हैं। जब हमने देश में वंदे भारत जैसी, सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने का फैसला किया, तो शुरुआती ट्रेन कहां के लिए चलीं? शुरुआती वंदे भारत ट्रेनों में से एक, दिल्ली से कटरा के लिए चलाई गई। आज दो-दो वंदे भारत ट्रेनें, यहां दिल्ली से पहुंचती हैं। पहले जब मैं यहां आता था, तो रेलवे स्टेशन की हालत बहुत खराब थी। बीते वर्षों में कटरा रेलवे स्टेशन और रियासी रेलवे स्टेशन में नई सुविधाओं का निर्माण हुआ है। आज उधमपुर और रामबन की दूरी लगभग सिमट गई है। चेनानी-नाशरी टनल बनने से जम्मू और श्रीनगर आने-जाने में कई घंटे कम टाइम लगता है। ऐसी कई टनल, जम्मू-कश्मीर में बन रही हैं, जिससे हमारा ये राज्य देश के सबसे कनेक्टेड राज्यों में से एक बन रहा है। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर भी तेज़ी से काम चल रहा है। इसलिए दिल्ली आना-जाना और आसान होगा। इससे यहां फल और सब्ज़ी के किसानों को भी बड़ा बाज़ार मिलेगा।

साथियों,

आज जम्मू कश्मीर का पानी, यहां के किसानों, यहां के नौजवानों के काम आ रहा है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकारों ने तो अपने हक का पानी तक सीमापार जाने दिया। ये यहां बड़े डैम बनाने तक की हिम्मत नहीं कर पाते थे। कांग्रेस तो इतने दशकों तक, शाहपुर कंडी डैम प्रोजेक्ट को हाथ भी नहीं लगा पाई थी। इसके कारण जम्मू डिवीजन की हज़ारों हेक्टेयर ज़मीन बंजर हो रही थी। भाजपा सरकार न आती, तो आज भी कठुआ और सांबा जिले के सैकड़ों किसान, वो हमारे किसान परिवार बेहाल होते। अब शाहपुर कंडी डैम बनने से, हज़ारों किसानों को नई ज़िंदगी मिली है। आज जम्मू डिवीजन में 4 बड़े बिजली कारखानों पर काम चल रहा है। पाकल दुल प्रोजेक्ट हो, किरू पावर प्रोजेक्ट हो, रतले प्रोजेक्ट हो, क्वार पावर प्रोजेक्ट हो...इनसे जम्मू वालों को बिजली तो मिलेगी ही, अनेक नौजवानों को रोजगार भी मिल रहे हैं। और इसलिए साथियों ये ऊर्जा के क्षेत्र में क्वार पावर प्रोजेक्ट हो, इनसे बहुत बड़ा लाभ होने वाला है।

इस क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं की बहुत समस्या रही है। यहां के साथी जब मिलने आते थे। तो जिला अस्पताल की बात करते थे। मेडिकल कॉलेज की बात करते थे। मोदी ने आपसे किया वायदा निभाया है। आज रियासी में जिला अस्पताल अब बेहतर तरीके से काम कर रहा है। उधमपुर में भी मेडिकल कॉलेज बन चुका और इसकी नई बिल्डिंग के लिए भी तेजी से काम हो रहा है। अभी आप सभी को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। अब जम्मू-कश्मीर ने ऐलान किया है कि सरकार बनने के बाद वो 7 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करवाएगी।

भाइयों और बहनों,

आज इस क्षेत्र में जो शानदार सड़कें बन रही हैं। जो रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ रही है। इससे टूरिज्म को भी नए पंख लगे हैं। पिछले साल ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए हैं। पिछले साल 95 लाख श्रद्धालु तो यहां माता-रानी के दर्शन करने आए हैं। इससे हमारे छोटे-छोटे दुकानदारों, फल-फूल बेचने वालों, किसानों, ऑटो-टैक्सी चलाने वालों, सबको फायदा हुआ है। आने वाले सालों में तो पर्यटन का बहुत बड़ा विस्तार यहां होने वाला है। जम्मू और पटनी टॉप पर रोपवे शुरु हो चुके हैं। बसोली टूरिस्ट डेस्टिनेशन को, एडवेंचर टूरिज्म के रूप में तैयार किया जा रहा है। यहां उधमपुर में, देविका रीवर फ्रंट का काम भी जल्द ही पूरा होने वाला है। जम्मू में तवी रीवर फ्रंट पर काम चल रहा है। इससे स्थानीय लोगों को भी अच्छा माहौल और अधिक पर्यटकों की भी चांदी होने वाली है।

साथियों,

मैं जब यहां भाजपा कार्यकर्ता के रूप में संगठन का काम करने के लिए इस क्षेत्र में जब भ्रमण करता था, मेरे जो यहां के पुराने साथी मुझे नजर आ रहे सारे, ये पुराने मेरे सभी साथी मुझे कलाडी खिलाया करते थे। उधमपुर की कलाडी की तो बहुत चर्चा होती थी। मुझे खुशी है कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में उधमपुर की कलाडी को GI टैग मिला है। यानि अब ये पक्का हो गया है कि कलाडी का जन्म यहीं हुआ है, ये इसी जिले का उत्पाद है। बसोहली पशमीना और उधमपुर की कलाडी, इनकी डिमांड अब बहुत बढ़ने वाली है। ये हमारे पशुपालकों, हमारे बुनकरों के लिए नए मौके लेकर आएगा।

भाइयों और बहनों,

भाजपा, जम्मू के चौतरफा विकास के लिए समर्पित है। भाजपा यहां के नौजवानों को वो मौके देना चाहती है, जिससे कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने उन्हें वंचित रखा है। देश का नाम रोशन करने वाले पैरा-एथलीट राकेश और शीतल की सफलता में कटरा का बड़ा योगदान है। इसी धरती की इन दोनों संतानों ने भारत का मान बढ़ाया है। देश के लिए गौरव दिलाने वाले, इन दोनों मेडल विजेताओं की ट्रेनिंग यहीं, इसी स्थान पर हुई है। मां वैष्णो के आशीर्वाद से हुई है। यहां आने से पहले वे दिल्ली में भी मेरे मेहमान थे।

साथियों,

आप मुझे बताइए, जब छोटी-सी बिटिया शीतल, सटीक निशाना लगाती है। दुनिया के दिग्गजों को पछाड़ती है, तो आपको गर्व होता है कि नहीं होता है? गर्व होता है कि नहीं होता है आपको। जब राकेश का अचूक तीर टारगेट पर लगता है, तो यहां हर घर में तालियां बजती हैं कि नहीं बजती हैं? जम्मू-कश्मीर का हर नौजवान ऐसे ही सफलता की बुलंदियों पर पहुंचे, उसके लिए यहां अवसर ही अवसर हैं। और ये अवसरों का निर्माण करना ये मोदी का संकल्प है। और इसलिए मोदी, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है।

साथियों,

कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी कभी यहां के नौजवानों का भला नहीं कर सकते। इन तीन दलों ने यहां के नौजवानों का भविष्य बर्बाद किया है। इनके इस पाप ने सिर्फ कश्मीर में ही आग नहीं लगाई, जम्मू को भी झुलसाया। और इसका फायदा सीमा पार बैठे देश के दुश्मनों ने उठाया है। कुछ महीने पहले यहां माता के भक्तों पर कायराना हमला हुआ है। मैं विजय कुमार जी को नमन करता हूं। उन्होंने शिवखेड़ी में श्रद्धालुओं को बचाने के लिए अपना जीवन दे दिया। ये जज़्बा हमें प्रेरित करता है। जबसे आर्टिकल-370 की दीवार टूटी है, तबसे आतंक और अलगाव यहां लगातार कमजोर पड़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर स्थाई शांति की तरफ बढ़ चला है। आप सभी के सहयोग से जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से आतंक मुक्त होके रहेगा। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इसका रोडमैप भी रखा है। भाजपा ने आंतकवाद पर व्हाइट पेपर लाने की बात की है। ताकि, सालों-साल तक जो आतंकवाद के पीड़ित रहे हैं, उन्हें पूरा इंसाफ मिल सके।

साथियों,

कांग्रेस-एनसी-पीडीपी इनकी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते हमारे कश्मीरी हिंदू बहनों-भाइयों ने, हमारे सिख भाई-बहनों ने बहुत भुगता है। भाजपा ने उनके बेहतर भविष्य के लिए भी एक विशेष स्कीम की घोषणा की है। आज मैं अपने ग्राम सुरक्षा समूहों की भी जीभर के तारीफ करूंगा। ये बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हमारी सरकार इनकी सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी काम कर रही है।

साथियों,

हमारे इन प्रयासों के बीच आपको बहुत सावधान भी रहना है, बहुत सतर्क भी रहना है। कांग्रेस को दिया गया हर एक वोट, यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के मेनिफेस्टो को लागू करेगा। और ये क्या घोषणा कर रहे हैं? ये कह रहे हैं कि ये यहां आर्टिकल-370 को वापस लौटाएंगे। यानि ये खून-खराबे के उस पुराने दौर को फिर लौटाना चाहते हैं।

साथियों,

कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर जम्मू-कश्मीर में भले ही, उत्साह न हो, लेकिन पड़ोसी देश इन्हें लेकर बहुत उत्साह में है। यहां तो उनको कोई पूछने वाला नहीं है। लेकिन वहां पूछा जा रहा है। पाकिस्तान में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलायंस की बल्ले-बल्ले हो रही है, पाकिस्तान में। इनके मेनिफेस्टो, इनके घोषणापत्र से पाकिस्तान बहुत खुश नजर आ रहा है। पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है। पाकिस्तान से, उनका कहना है कि आर्टिकल 370 और 35A को लेकर कांग्रेस और NC का एजेंडा वही है, जो पाकिस्तान का एजेंडा है। ये वहां के मंत्री बोल रहे हैं। यानि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है। यानि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस यहां पर पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहते हैं। पाकिस्तान के जिस एजेंडे ने जम्मू-कश्मीर की पीढ़ियां बर्बाद कीं। हमारा खून बहाया, वही ये लोग यहां फिर से लागू करना चाहते हैं। दशकों तक कांग्रेस-NC ने यहां वही काम किया, जो आतंक के आका पाकिस्तान को सूट करता था। आज भी ये आतंक के आका के उसी एजेंडे को लागू करना चाहते हैं। लेकिन मोदी आज कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है, हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती।

भाइयों और बहनों,

भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है। हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता, देश का विकास है। आपको यहां ऐसी भाजपा सरकार बनानी है, जिसकी गारंटी पक्की होती है। जो किसानों की सम्मान निधि 10 हज़ार रुपए करने वाली है। जो मुफ्त इलाज की सीमा 7 लाख रुपए तक करने वाली है। जो हर साल बहनों को 18 हज़ार रुपए की मदद देने जा रही है।

साथियों,

यहां बारीदार समाज के जो पुराने मुद्दे हैं, मैं उन्हें जानता हूं, ये बारीदार समाज के पुराने मुद्दों को मैं जानता हूं, समझता हूं। हमने ही बारीदार समाज के बच्चों की 12वीं तक पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप शुरु करवाई थी। पिछले 10 साल में बारीदार समाज के युवाओं को 9 करोड़ रुपए से अधिक की स्कॉलरशिप दी गई है। बेटियों की शादी के लिए भी सैकड़ों परिवारों को साढ़े तीन करोड़ रुपए की मदद दी गई है। भूभाग और कटरा ब्लॉक के दूर-दराज के गांवों में विकास के कामों से भी बारीदार समाज को सुविधा मिली है। बीजेपी ने वादा किया है कि बारीदार समाज के मुद्दों को सुलझाने के लिए औऱ भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

साथियों,

मां के इस पावन धाम से मैं आपको एक और बात के लिए फिर आश्वस्त करता हूं। जम्मू-कश्मीर को हम फिर से राज्य बनाएंगे। और ये चुनाव में मैं कह रहा हूं, ऐसा नहीं है, ये हमने देश की संसद में, पार्लियामेंट में घोषणा की हुई है। इसलिए मैं जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों-बहनों से यही कहूंगा कि 25 सितंबर को हमारे इन सभी, सभी एमएलए आगे आ जाएं, कैंडिडेंट्स सारे आगे आ जाएं। सब खड़े हो जाएं। हमारे इन साथियों को MLA बनाकर भेजना है। मैं जरा उनके पास जाके आता हूं। फिर भाषण आके करूंगा।

साथियों,

कमल निशान पर ज्यादा से ज्यादा वोट पड़ें, ये आप सभी को सुनिश्चित करना है। आप इतनी बड़ी तादाद में हमें आशीर्वाद देने आए, मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। मेरे साथ बोलिए...

भारत माता की जय !

भारत माता की जय !

भारत माता की जय !

बहुत-बहुत धन्यवाद !

Explore More
শ্ৰী ৰাম জনমভূমি মন্দিৰৰ ধ্বজাৰোহণ উৎসৱত প্ৰধানমন্ত্ৰীৰ সম্বোধনৰ অসমীয়া অনুবাদ

Popular Speeches

শ্ৰী ৰাম জনমভূমি মন্দিৰৰ ধ্বজাৰোহণ উৎসৱত প্ৰধানমন্ত্ৰীৰ সম্বোধনৰ অসমীয়া অনুবাদ
Apple exports record $2 billion worth of iPhones from India in November

Media Coverage

Apple exports record $2 billion worth of iPhones from India in November
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister welcomes Param Vir Gallery at Rashtrapati Bhavan as a tribute to the nation’s indomitable heroes
December 17, 2025
Param Vir Gallery reflects India’s journey away from colonial mindset towards renewed national consciousness: PM
Param Vir Gallery will inspire youth to connect with India’s tradition of valour and national resolve: Prime Minister

The Prime Minister, Shri Narendra Modi, has welcomed the Param Vir Gallery at Rashtrapati Bhavan and said that the portraits displayed there are a heartfelt tribute to the nation’s indomitable heroes and a mark of the country’s gratitude for their sacrifices. He said that these portraits honour those brave warriors who protected the motherland through their supreme sacrifice and laid down their lives for the unity and integrity of India.

The Prime Minister noted that dedicating this gallery of Param Vir Chakra awardees to the nation in the dignified presence of two Param Vir Chakra awardees and the family members of other awardees makes the occasion even more special.

The Prime Minister said that for a long period, the galleries at Rashtrapati Bhavan displayed portraits of soldiers from the British era, which have now been replaced by portraits of the nation’s Param Vir Chakra awardees. He stated that the creation of the Param Vir Gallery at Rashtrapati Bhavan is an excellent example of India’s effort to emerge from a colonial mindset and connect the nation with a renewed sense of consciousness. He also recalled that a few years ago, several islands in the Andaman and Nicobar Islands were named after Param Vir Chakra awardees.

Highlighting the importance of the gallery for the younger generation, the Prime Minister said that these portraits and the gallery will serve as a powerful place for youth to connect with India’s tradition of valour. He added that the gallery will inspire young people to recognise the importance of inner strength and resolve in achieving national objectives, and expressed hope that this place will emerge as a vibrant pilgrimage embodying the spirit of a Viksit Bharat.

In a thread of posts on X, Shri Modi said;

“हे भारत के परमवीर…
है नमन तुम्हें हे प्रखर वीर !

ये राष्ट्र कृतज्ञ बलिदानों पर…
भारत मां के सम्मानों पर !

राष्ट्रपति भवन की परमवीर दीर्घा में देश के अदम्य वीरों के ये चित्र हमारे राष्ट्र रक्षकों को भावभीनी श्रद्धांजलि हैं। जिन वीरों ने अपने सर्वोच्च बलिदान से मातृभूमि की रक्षा की, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन दिया…उनके प्रति देश ने एक और रूप में अपनी कृतज्ञता अर्पित की है। देश के परमवीरों की इस दीर्घा को, दो परमवीर चक्र विजेताओं और अन्य विजेताओं के परिवारजनों की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्र को अर्पित किया जाना और भी विशेष है।”

“एक लंबे कालखंड तक, राष्ट्रपति भवन की गैलरी में ब्रिटिश काल के सैनिकों के चित्र लगे थे। अब उनके स्थान पर, देश के परमवीर विजेताओं के चित्र लगाए गए हैं। राष्ट्रपति भवन में परमवीर दीर्घा का निर्माण गुलामी की मानसिकता से निकलकर भारत को नवचेतना से जोड़ने के अभियान का एक उत्तम उदाहरण है। कुछ साल पहले सरकार ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कई द्वीपों के नाम भी परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे हैं।”

“ये चित्र और ये दीर्घा हमारी युवा पीढ़ी के लिए भारत की शौर्य परंपरा से जुड़ने का एक प्रखर स्थल है। ये दीर्घा युवाओं को ये प्रेरणा देगी कि राष्ट्र उद्देश्य के लिए आत्मबल और संकल्प महत्वपूर्ण होते है। मुझे आशा है कि ये स्थान विकसित भारत की भावना का एक प्रखर तीर्थ बनेगा।”