DMK is the biggest enemy of Tamil Nadu’s culture: PM Modi in Madhuranthakam

Published By : Admin | January 23, 2026 | 15:15 IST
People are now calling the DMK a CMC government, one that promotes corruption, mafia, and crime: PM Modi’s sharp jibe at opposition
DMK is the biggest enemy of Tamil Nadu’s culture: PM Modi
One vote for NDA will free Tamil Nadu from drug mafias: PM Modi’s guarantee
The BJP NDA government will work to ensure that the produce of Tamil Nadu’s farmers and fishermen reaches global markets: PM Modi

भारत माता की… भारत माता की… भारत माता की…
श्री. इडाप्पडी के. पलानीस्वामी, श्री नैनार नागेंद्रन, श्री डॉ. आर. अंबुमणि, श्री टी.टी.वी.दिनाकरन, श्री जी.के. वासन, श्री डॉ. ए.सी. शनमुगम, श्री के.सी. थिरुमारन, श्री बी. जॉन पांडियन, श्री एम. जगनमूर्ति, श्री डॉ. टी. आर. पारिवेंधर, श्री चेल्लामुथु मंच पर उपस्थित अन्य सभी लीडर्स... एनदु तमिळ् सहोदर सहोदरिगणें, वणक्कम्!

Friends,
साल 2026 में, तमिलनाडु का ये मेरा पहला दौरा है। ये वो समय है, जब पूरा तमिलनाडु, पोंगल के उत्सव के बाद एक अलग ही आनंद में है। कुछ दिन पहले ही, तमिलनाडु के विकास पुरुष, भारत रत्न MGR जी की जन्म-जयंती भी मनाई गई। आज इस मंच से, मैं एरी कात्त-रामर् के चरणों में प्रणाम करता हूं। और आप सभी के कल्याण, तमिलनाडु के कल्याण की कामना करता हूं।

Friends,
आज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती भी है। देश आज, आज के दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है। तमिलनाडु के अनेक पराक्रमी स्वतंत्रता सेनानियों ने... नेताजी के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी है। वीरता और देशभक्ति, तमिलनाडु के जन-जन में रची-बसी है। मैं इस पावन भूमि से नेताजी सुभाष बाबू को नमन करता हूं।

Friends,
ये जो विशाल जन-सागर है इसका एक बहुत स्ट्रॉन्ग मैसेज पूरे तमिलनाडु में जा रहा है...पूरे देश में जा रहा है। मैसेज ये, कि तमिलनाडु अब Change के लिए तैयार है। तमिलनाडु अब DMK के कुशासन से मुक्ति चाहता है। तमिलनाडु, अब बीजेपी-NDA की सरकार चाहता है। ये मंच देखिए...आज यहां स्टेज पर एनडीए फैमिली के हमारे सीनियर लीडर्स एक साथ आज तमिलनाडु का भविष्य तय करने के लिए इकट्ठे हुए हैं। ये सभी साथी आज एक ही संकल्प के साथ यहां जुटे हैं। और वो संकल्प है... हमें तमिलनाडु को DMK सरकार से मुक्ति दिलानी है। हमें तमिलनाडु को एक विकसित, सुरक्षित और करप्शन फ्री स्टेट बनाना है। मैं ये साफ-साफ देख सकता हूं...DMK सरकार के exit का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।

मैं अपने भाषण को आगे चलाऊं उसके पहले ये बिटिया एक चित्र बनाकर के लाई है, ये कब से खड़ी है, उधर कोई वरिष्ठ सज्जन भी मेरी मां का चित्र बनाकर के लाए हैं। मैं आपके इस प्यार के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। मैं मेरे एसपीजी के साथियों से कहता हूं कि आपसे वो कलेक्ट कर लें। और ये बिटिया अगर अपना नाम-पता लिख देगी तो जरूर मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा। थैंक्यू बेटा, ये बच्ची कुछ कह रही है भाई जरा देखो। उनका नाम पता नहीं लिखा हुआ है तो लिखवा लो। इतने प्यार से इतने उत्साह से आई है बेटी, थैंक्यू बेटा थैंक्यू

Friends,
आपने DMK को दो बार क्लीयर मैंडेट दिया। लेकिन इन्होंने तमिलनाडु की जनता का भरोसा तोड़ा। DMK ने वादे ढेर सारे किए, लेकिन काम ज़ीरो रहा। DMK सरकार को अब लोग, CMC सरकार कह रहे हैं। CMC सरकार, यानि करप्शन, माफिया और क्राइम को बढ़ावा देने वाली सरकार। तमिलनाडु की जनता... अब DMK और CMC, दोनों को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी हैं... यहां बीजेपी-NDA की डबल इंजन सरकार बनना तय है।

Friends,
आज तमिलनाडु में एक ऐसी सरकार है..... जिसे democracy या accountability से कोई लेना-देना ही नहीं है। DMK सरकार सिर्फ एक परिवार की जी-हजूरी में ही लगी हुई है। अगर किसी को DMK में आगे बढ़ना है.... तो उसके पास सिर्फ तीन या चार रूट्स हैं.... Dynasty route... Corruption route... Abuse women route... Abuse our culture route... और यही कारण है कि आज DMK में वही लोग आगे बढ़ रहे हैं... जिनको इस प्रकार के काम आते हैं....। इसका नुकसान पूरे तमिलनाडु को हो रहा है। तमिलनाडु का बच्चा-बच्चा जानता है कि कहां-कहां कितना करप्शन हो रहा है... और करप्शन की ये कमाई किसकी जेब में जा रही है।

Friends,
तमिलनाडु वो धरती है, जिसने भारत की सभ्यता को समृद्ध किया है। संगम-कालीन साहित्य... साइंस.. टेंपल... टेक्नोलॉजी... तमिलनाडु ने हमेशा, भारत का गौरव बढ़ाया है। आज जब भारत विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है... तब तमिलनाडु की बहुत बड़ी भूमिका है। हमें तमिलनाडु को DMK की जंजीरों से आजाद कराना ही होगा। तमिलनाडु जितनी जल्दी विकसित होगा, देश भी उतनी ही तेज़ी से विकसित होगा।

Friends,
बीते 11 वर्षों में, NDA की केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है। 2014 से पहले जब दिल्ली में DMK और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार थी... उस दौरान तमिलनाडु के विकास के लिए बहुत कम फंड दिया जाता था। बीते 11 वर्षों में केंद्र की NDA सरकार ने... सिर्फ Devolution के माध्यम से करीब-करीब Three lakh crore रुपये तमिलनाडु को दिए हैं। ये कांग्रेस-DMK उनकी जो गठबंधन वाली सरकार थी, केंद्र सरकार वो जो करते थे उसकीतुलना में, करीब तीन गुना अधिक दिया गया है। बीते इलेवन ईयर्स में तमिलनाडु के लोगों के वेलफेयर के लिए सेंटर से करोड़ों रुपयों की मदद मिली है। वरना कांग्रेस-DMK के गठबंधन के राज में तो गरीब, SC/ST/OBC के वेलफेयर के नाम पर सिर्फ घोटाले ही होते थे।

Friends,
मैं आपको रेल बजट का भी एक उदाहरण देता हूं। DMK-कांग्रेस जितना रेल बजट तमिलनाडु को देती थी... NDA सरकार उससे seven times अधिक बजट तमिलनाडु को दे रही है। तमिलनाडु के करीब eighty रेलवे स्टेशन्स को और आधुनिक बनाया जा रहा है, उन्हें अपग्रेड किया जा रहा है। यहां वंदे भारत जैसी आधुनिक, तेज़ रफ्तार, मेड इन इंडिया ट्रेनें भी NDA की सरकार ने चलाई हैं।

Friends,
तमिलनाडु की बहुत बड़ी ताकत, हमारे किसान हैं, हमारे फिशरमेन हैं। बीजेपी-NDA की केंद्र सरकार की नीतियों के कारण... देश में एग्रीकल्चर और फिशरीज में रिकॉर्ड प्रोडक्शन हो रहा है। क्योंकि NDA की केंद्र सरकार किसानों को, फिशरमेन को हर कदम पर सपोर्ट कर रही है। पहले किसानों के बैंक अकाउंट बहुत कम होते थे। NDA सरकार ने बैंक अकाउंट भी खोले और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी स्कीम भी शुरू की। इस स्कीम के तहत अभी तक देश के किसानों को करीब four lakh crore रुपये मिल चुके हैं। तमिलनाडु के लाखों किसानों के अकाउंट में भी, twelve thousand seven hundred crore रुपये भेजे गए हैं।

Friends,
बीजेपी-NDA की केंद्र सरकार, पीएम मत्स्य संपदा योजना चला रही है। इसके तहत, फिशरमेन को deep-sea fishing vessels दिए जा रहे हैं। फिशरमेन को fifty thousand किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए गए हैं। NDA सरकार, छोटे किसानों और मछुआरों को को-ऑपरेटिव से जोड़ रही है। NDA सरकार फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइज़ेशन यानि FPOs पर बहुत अधिक बल दे रही है। तमिलनाडु में फूड प्रोसेसिंग के लिए बहुत अधिक संभावनाएं हैं। बीजेपी- NDA सरकार का प्रयास रहेगा कि तमिलनाडु के किसानों और मछुआरों की पैदावार दुनियाभर के बाज़ारों तक पहुंचे।

Friends,
विकसित तमिलनाडु बनाने में हमारी युवाशक्ति और नारीशक्ति की बड़ी भूमिका है। लेकिन यहां जो DMK सरकार है, उसने हमारे यूथ को ड्रग्स माफिया के हवाले कर दिया है। यहां माताएं अपने बच्चों को लेकर बहुत चिंतित हैं । मां-बाप, अपनी आंखों के सामने अपने बच्चों को बर्बाद होते देख रहे हैं। ड्रग्स माफिया स्कूलों और कॉलेजों को टारगेट कर रहे हैं।

Friends,
DMK की सच्चाई पूरा तमिलनाडु जानता है। DMK के लोगों पर ही ड्रग्स माफिया के साथ मिले होने के आरोप लग रहे हैं। तमिलनाडु के फ्यूचर के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती है। यहां शराब घोटाले को लेकर भी लोगों में बहुत गुस्सा है। खासतौर पर हमारी माताएं-बहनें, DMK के इस रवैये से बहुत परेशान हैं। हमें अपने नौजवानों को ड्रग्स के शिकंजे से बचाना ही होगा। NDA को दिया गया आपका एक वोट, तमिलनाडु को ड्रग्स माफिया से मुक्त करेगा।

Friends,
DMK सरकार के दौरान जहां ड्रग्स माफिया और शराब माफिया, फला-फूला है... वहीं NDA का सबसे बड़ा फोकस जनता का आरोग्य है। NDA, तमिलनाडु के हेल्थकेयर सिस्टम को भी ट्रांसफॉर्म करेगी... और यहां दवाओं और मेडिकल डिवाइस मैन्य़ुफैक्चरिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा देगी। इससे नौजवानों के लिए रोजगार के अनेक नए अवसर बनेंगे। मुझे खुशी है कि केंद्र की NDA सरकार की मुद्रा स्कीम से... यहां के युवाओं, यहां के दलितों, यहां के पिछड़ों को बहुत लाभ हो रहा है। यहां करीब six crore मुद्रा लोन्स दिए गए हैं... और Three lakh crore रुपीज़ से अधिक की मदद छोटे आंत्रप्रन्योर्स को मिली हैं।

Friends,
आज भारत, दुनियाभर के निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। भारत, दुनिया के हर रीजन के साथ बड़े-बड़े समझौते कर रहा है। इस महत्वपूर्ण, कालखंड में तमिलनाडु में NDA की डबल इंजन सरकार बहुत ज़रूरी है। केंद्र सरकार के साथ मिलकर चलने वाली सरकार जब यहां होगी... तो निवेशकों के लिए यहां पैसा लगाना और आसान हो जाएगा।

Friends,
तमिलनाडु में क्राइम और माफियाराज का सबसे बुरा असर, हमारी माताओं-बहनों-बेटियों पर हो रहा है। सेल्वी जे जयललिता जी ने क्राइम को कंट्रोल करने पर बहुत शानदार काम किया था। लेकिन आज तमिलनाडु की बहनें-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। मैं यहां की माताओं-बहनों-बेटियों से कहूंगा... आप यहां NDA सरकार बनाइए... NDA सरकार आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

Friends,
NDA की केंद्र सरकार के लिए महिलाओं की सुविधा और स्वास्थ्य, दोनों प्राथमिकता में रहे हैं। तमिलनाडु में sixty lakh से ज्यादा टॉयलेट्स बने हैं... वन करोड़ से अधिक घरों तक पाइप से पानी पहुंचा है... इससे तमिलनाडु के गांव की, गरीब परिवारों की बहनों को बहुत सुविधा हुई है। आप बीजेपी-NDA सरकार बनाइए... तमिलनाडु के हर घर में नल से जल आएगा। और ये मोदी की गारंटी है।

Friends,
तमिल भाषा, तमिल संस्कृति, तमिलनाडु की ऐतिहासिक भूमिका से मैं हमेशा बहुत प्रभावित रहा हूं। अनेकों अवसरों पर, हमने कई हेड ऑफ स्टेट्स को....विदेश के मेहमानों को तिरुक्कुरल गिफ्ट करके तमिलनाडु के ज्ञान से दुनिया को जोड़ा है.... मैं तो काशी का सांसद हूं। वहां बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में महाकवि सुब्रमण्यम भारती जी के नाम पर एक चेयर की स्थापना की है। काशी में हम काशी-तमिल संगमम का आयोजन भी कराते हैं। काशी तमिल संगमम से, देश की सांस्कृतिक एकता मजबूत हुई है... और मेरे लिए खुशी की बात है अब मेरे काशी के कई बच्चे भी तमिल बोलने लगे हैं।

Friends,
हम सिर्फ तमिल संस्कृति की बात नहीं करते.... हम उसकी रक्षा के लिए संकल्प भाव से काम भी करते हैं। अभी कुछ दिनों पहले....जब भगवान मुरुगन के दीप को लेकर.... एक विवाद खड़ा किया गया.... तो हमारे नेताओं ने भक्तों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने का काम किया। लेकिन DMK और इनके साथियों ने वोटबैंक को खुश करने के लिए कोर्ट तक को नहीं छोड़ा। कोर्ट को भी उन्होंने बदनाम किया। DMK तमिलनाडु की संस्कृति, तमिलनाडु की संस्कृति की अगर कोई सबसे बड़ी दुश्मन है तो वो डीएमके है।

Friends,
कांग्रेस और DMK वालों ने जलीकट्टू को बैन करके भी आप सभी लोगों का अपमान किया था। ये NDA की सरकार है जिसने जलीकट्टू के लिए लीगल रास्ते निकालकर यहां की विरासत का सम्मान किया। तमिलनाडु का हर नौजवान, अपनी परंपरा को सेलिब्रेट कर सके, NDA सरकार हर तरह से आपके साथ है।

Friends,
तमिलनाडु का सामर्थ्य बहुत अधिक है। तमिलनाडु में अब ऐसी सरकार की ज़रूरत है... जो यहां के नौजवानों पर भरोसा करे... जो केंद्र सरकार के साथ, कंधे से कंधा मिलाकर चले। हमें मिलकर, तमिलनाडु को विकसित बनाना है... अपने भारत को विकसित बनाना है। एक बार फिर आपका हमें इतनी विशाल संख्या में आकर आशीर्वाद मिला, ये हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। दोनों हाथ ऊपर करके मेरे साथ बोलिए.. भारत माता की… भारत माता की जय… भारत माता की वंदे… वंदे… वंदे… वंदे… वंदे… वंदे…

Explore More
শ্ৰী ৰাম জনমভূমি মন্দিৰৰ ধ্বজাৰোহণ উৎসৱত প্ৰধানমন্ত্ৰীৰ সম্বোধনৰ অসমীয়া অনুবাদ

Popular Speeches

শ্ৰী ৰাম জনমভূমি মন্দিৰৰ ধ্বজাৰোহণ উৎসৱত প্ৰধানমন্ত্ৰীৰ সম্বোধনৰ অসমীয়া অনুবাদ
ET@Davos 2026: ‘India has already arrived, no longer an emerging market,’ says Blackstone CEO Schwarzman

Media Coverage

ET@Davos 2026: ‘India has already arrived, no longer an emerging market,’ says Blackstone CEO Schwarzman
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
চ'ছিয়েল মিডিয়া কৰ্ণাৰ 23 জানুৱাৰী 2026
January 23, 2026

Viksit Bharat Rising: Global Deals, Infra Boom, and Reforms Propel India to Upper Middle Income Club by 2030 Under PM Modi