रिपब्लिक बांग्ला- मोदी जी, रिपब्लिक बांग्ला में पहली बार बहुत बहुत स्वागत है।

पीएम मोदी-सबको नमस्कार

रिपब्लिक बांग्ला- बहुत बहुत शुक्रिया मोदी जी। मोदी जी, ये जो पूरा माहौल है यहां जो हजारों में लोग आए हैं, क्या कुछ नहीं हुआ, ये प्रोग्राम को बंद करने के लिए, लोगों को रोका गया, 144, वन फोर्टीफोर इस्यू कर दिया गया बहुत सारे जगहों पर, रोक नहीं पाए, ममता बनर्जी को मोदी से इतना डर क्यों है?

पीएम मोदी- उनको मुझसे डर नहीं है, वो स्वंय से डरती हैं। उनको लगता है कि उन्होंने जो झूठी मायाजाल खड़ी की हुई है, वो गुब्बारा फूट चुका है। बंगाल की जनता, उनके कुकर्मों को भलीभांति समझ गई है और बंगाल के नागरिकों का, बंगाल की भावी पीढ़ी का औऱ बंगाल का वो भारी नुकसान कर रही हैं। ये अब बंगाल के लोगों के मन में कनविन्स हो चुका है। औऱ इसलिए वो बचने के लिए रास्ते खोज रहीं हैं।

रिपब्लिक बांग्ला- क्या लग रहा है मोदी जी बहुत ही बेहतरीन इस बार रिजल्ट बंगाल से होगा? बार बार आप बोल रहे हैं।

पीएम मोदी-मैंने पूरे देश के चुनाव में भ्रमण किया है, मैंने 2014 का चुनाव भी देखा था, 2019 का चुनाव भी देखा और मैं कह सकता हूं चुनाव 14 का हो या 19 का, ये चुनाव उससे बहुत अलग है। ये चुनाव अपार विश्वास का चुनाव है। और एक प्रकार से यह चुनाव पूरी तरह देशवासी इस चुनाव को लीड कर रहे हैं। देशवासियों के पुरूषार्थ से चुनाव आगे बढ़ रहा है। हमलोग तो निमित्त हैं। और सामान्य मानवी का संकल्प बन गया है विकसित भारत का, ये इस कैंपेन की बहुत बडी एचीवमेंट है।

रिपब्लिक बांग्ला- मोदी जी, 21 दिन हो गए, तीन हफ्ते, हुमायूं कबीर जो तृणमूल के एमएलए हैं उसने बोला था, हिन्दुओं को काटकर भागीरथ में बहा देंगे। उसके बाद ममता बनर्जी ने तो ना नहीं बोला, उसके ऊपर रामकृष्ण मिशन भारत सेवाश्रम को इंसल्ट किया और इसके बाद बोला रामायण, महाभारत सबकुछ खत्म हो जाएंगे, कुरान-वुरान, लेकिन विकास का जो मेरा कहानी है वो खत्म नहीं होगा। ऐसा क्यों कर रही हैं ममता जी?

पीएम मोदी- देखिए, ममता जी की राजनीति इसी पर निर्भर है। वोट बैंक की राजनीति के लिए वोट जिहाद के लिए, वो लगातार रामनवमी पर प्रतिबंध लगाना, दुर्गा विसर्जन पर प्रतिबंध लगाना, कोई जयश्रीराम बोले तो लड़ाई लड़ लेना औऱ वो परंपरा उनकी अपनी पार्टी के हर व्यक्ति में आय़ी है। औऱ इसलिए सभी हिन्दुओं को डूबो देने की, बहा देने की, बोलने की हिम्मत कर रहे हैं। इससे बड़ा देश का कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता है। और नेशनल मीडिया जो आए दिन, जो खान मार्केट गैंग है, वो ऐसे-ऐसे विषयों को उछालती है, उनके ध्यान में ये नहीं आता है कि ये इतना गंभीर मुद्दा है कि देशवासियों को गंगा में बहा देने की बातें हो रही हैं। ममता जी तो चुप हैं, उनकी पूरी गैंग चुप है।

रिपब्लिक बांग्ला-मोदी जी, बंगाल जहां पर हम खडे हैं एक टाइम इंडिया का कैपिटल हुआ करता था, हमलोग का क्या कुछ नहीं था, इंडस्ट्री, ट्रेड कल्चर हमलोग का सबकुछ था। अभी हमलोगो का जो ग्लोरी है वो है नही। आप ये गारंटी दे सकते हैं क्या, जिस फैक्टरी को आप सिंगूर से टाटा का फैक्ट्री सांणद में लेकर गए थे, अगर यहां पर डबल इंजन सरकार हो तो सिंगूर में फैक्ट्री होगा, नंदीग्राम में फैक्ट्री होगा, भावोर में, डायमंड हार्बर में सब जगह फैक्ट्री होगा औऱ हम मुबंई दिल्ली के साथ टक्कर देंगे, विकास में?

पीएम मोदी- मेरा गुजरात का अनुभव है। गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां दस साल में सात साल अकाल होता है। गुजरात के पास कोई मिनरल्स नहीं है,जो बंगाल के पास है। ज्यादा से ज्यादा हमारे पास नमक है, औऱ कुछ नहीं है। उसके बावजूद भी हमने धीरे-धीरे मेहनत करके उसको एक इंडस्ट्रियल स्टेट बना दिया। बंगाल का तो पूरा हिस्ट्री इंडस्ट्री का है। बंगाल के पास बहुत बड़े प्राकृतिक संसाधन है। लेकिन पहले यहां वाम वालों ने लाल झंडे के जूलूस निकाल-निकाल करके, सारी इंडस्ट्री को ताला लगा दिया, लोग भाग-भाग कर कहीं औऱ चले गए। अब बाद में सोचा था कि शायद टीएमसी आएगी तो सुधार करेगी, अब वो इंनवेस्टमेंट समिट कर रही है। लेकिन किसी भी इंनवेस्टर को जो सुरक्षा चाहिए, जो विश्वास चाहिए कि यहां कि पॉलिसी में स्टैबिलिटी रहेगी, वो जब तक नहीं आता है कौन इंडस्ट्रिलिस्ट आएगा। औऱ इसलिए बंगाल के विकास के लिए, बंगाल के नौजवानों के भविष्य के लिए, इस सरकार को हटाना सबसे बड़ी प्राइरोरटी होनी चाहिए।

रिपब्लिक बांग्ला- मोदी जी-मोदी जी आप खुद अगर डबल इंजन सरकार हो,you have been one of the experts in bringing business in Gujarat, बंगाल के लिए वो क्या करेंगे आप?

पीएम मोदी- मैंने उनको पहले भी एडवाइज दी है कि आपको ये ये करना चाहिए औऱ मैं हिन्दुस्तान के हर राज्य को, क्योंकि हमने जी20 अलग-अलग राज्यों में क्यों किया, इसलिए किया कि उन राज्यों का प्रोजेक्शन हो। वे अपने राज्य को फोकस करें, ताकि दुनिया का ध्यान जाए। मेरी तरफ से जो भी मदद चाहिए, मैं बढ़ चढ़कर मदद देना चाहूंगा।

रिपब्लिक बांग्ला-मोदी जी बहुत बहुत धन्यवाद रिपब्लिक बांग्ला के सभी दर्शकों की तरफ से, ये जो चीज है इससे शायद बहुत कुछ पता चल रहा है। इस बार क्या यहां पर भी मोदी सरकार?

पीएम मोदी- मैं मानता हूं कि पूरे देश में हमारा बेस्ट परफारमेंस बंगाल के लोकसभ के चुनाव में रहने वाला है।

रिपब्लिक बांग्ला-बहुत बहुत धन्यवाद सर

पीएम मोदी-बहुत बहुत धन्यवाद नमस्कार

Explore More
শ্ৰী ৰাম জনমভূমি মন্দিৰৰ ধ্বজাৰোহণ উৎসৱত প্ৰধানমন্ত্ৰীৰ সম্বোধনৰ অসমীয়া অনুবাদ

Popular Speeches

শ্ৰী ৰাম জনমভূমি মন্দিৰৰ ধ্বজাৰোহণ উৎসৱত প্ৰধানমন্ত্ৰীৰ সম্বোধনৰ অসমীয়া অনুবাদ
India attracts $70 billion investment in AI infra, AI Mission 2.0 in 5-6 months: Ashwini Vaishnaw

Media Coverage

India attracts $70 billion investment in AI infra, AI Mission 2.0 in 5-6 months: Ashwini Vaishnaw
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister welcomes new Ramsar sites at Patna Bird Sanctuary and Chhari-Dhand
January 31, 2026

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has welcomed addition of the Patna Bird Sanctuary in Etah (Uttar Pradesh) and Chhari-Dhand in Kutch (Gujarat) as Ramsar sites. Congratulating the local population and all those passionate about wetland conservation, Shri Modi stated that these recognitions reaffirm our commitment to preserving biodiversity and protecting vital ecosystems.

Responding to a post by Union Minister, Shri Bhupender Yadav, Prime Minister posted on X:

"Delighted that the Patna Bird Sanctuary in Etah (Uttar Pradesh) and Chhari-Dhand in Kutch (Gujarat) are Ramsar sites. Congratulations to the local population there as well as all those passionate about wetland conservation. These recognitions reaffirm our commitment to preserving biodiversity and protecting vital ecosystems. May these wetlands continue to thrive as safe habitats for countless migratory and native species."