"Narendra Modi touches feet of Dr. Murli Manohar Joshi, who embraces him on being appointed BJP’s PM candidate"
"Narendra Modi’s dynamic leadership will ensure astounding victory for us: MP CM Shivraj Singh Chouhan"
"This will have electrifying effect and BJP will emerge victorious: Venkaiah Naidu"
"Heartily welcome the decision. Nation awaits a progressive and visionary leader: Vasundhara Raje"
"Sentiments of the people have been honoured in this decision: Sushil Modi"
"I am happy because the future of the country is safe: Ram Jethmalani "
"Shiv Sena is completely with Narendra Modi: Sanjay Raut "

PM candidate of the BJP

No sooner did BJP President Shri Rajnath Singh declare Shri Narendra Modi as the Prime Minister candidate than the wishes from various leaders of the BJP poured in. The leaders expressed their confidence in the leadership of Shri Narendra Modi and spoke about his pan-India appeal.

Immediately after his name was announced, the members of the Parliamentary Board greeted Shri Modi one by one. Shri Modi touched the feet of Dr. Murli Manohar Joshi, who embraced Shri Modi and wished him the very best.

Madhya Pradesh Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan Tweeted, I congratulate Shri Narendra Modi on being nominated as party's PM candidate. His dynamic leadership would ensure astounding victory for us and added, The leadership of Shri Narendra Modi shall take India to great heights which this nation and our citizens deserve.

PM candidate of the BJP

Shri Venkaiah Naidu, who was present at the Parliamentary board meeting declared that Shri Modi’s projection as the Prime Minister candidate of the BJP will have an electrifying effect across India and that the BJP would emerge victorious.

Smt. Vasundhara Raje, the former Chief Minister of Rajasthan who currently heads the Rajasthan BJP unit welcomed the decision to nominate Shri Modi as the PM candidate of the BJP. Sharing her views of Twitter she said, Heartily welcome the decision of BJP Parliamentary Board! Nation awaits a progressive & visionary leader. Congratulations, Modiji! India First!

Young MP from Rajasthan Shri Dushyant Singh echoed similar sentiments. He affirmed, I congratulate Shri. Narendra Modiji on being nominated as the PM candidate from the BJP. Let us work together to make mission 272 a reality.

Former Deputy Chief Minister of Bihar Shri Sushil Modi said that the people’s sentiments have been honoured in this decision of nominating Shri Modi. He described Shri Modi as the people’s candidate.

Former Union Minister and BJP leader from Bihar Shri Syed Shahnawaz Hussain posted on his Twitter account, BJP shall take along all sections of society based on six principles laid down by Shri Narendra Modi. Shri Hussain added that the BJP’s agenda for the 2014 elections would be development and the youth will take a lead in the agenda.

 BJP Delhi Unit President and former Union Minister Shri Vijay Goel shared on Twitter, “Vikas Purush Shri Narendra Modi’s anointment as BJP led NDA's PM candidate has paved the way for historic victory of BJP in coming elections. Shri Modi has a pan-India appeal and is hugely popular among all sections of society, especially the youth. Anointment of Modiji will motivate party cadres and BJP will romp home with thumping majority in all coming Assembly & Lok Sabha polls.” Shri Goel added that the Congress has no leader who can match upto the popularity of Shri Modi.

BJP MP from Himachal Pradesh Shri Anurag Thakur expressed confidence that Shri Narendra Modi will lead India on the path of development, peace and prosperity. He wrote, Shri Narendra Modi is the decisive leader India needs, the face of development & hope for change of millions! Congratulations!

Shri Aditya Thackeray, Shiv Sena leader and the son of Shri Uddhav Thackeray declared on Twitter, Congratulations Narendra Modi ji. It is time for a progressive, development oriented, strong clean govt! Another Shiv Sena leader and MP in the Rajya Sabha from Maharashtra Shri Sanjay Raut said that Shiv Sena completely supports Shri Modi.

Eminent lawyer Shri Ram Jethmalani said that he is happy because the future of the country is now in safe hands. Praise came from former Karnataka Chief Minister and KJP leader Shri BS Yeddyurappa, who stated that the people hope for a vibrant India and that he will support Modiji and the NDA in future.

From Gujarat, wishes came in from former state Health Minister Shri Jay Narayan Vyas who wrote on his Facebook page that the BJP is moving towards victory and that the nation is with Narendrabhai. The BJP’s young MLA from North Gujarat Shri Shankarbhai Chaudhary  congratulated the central leadership of the Party and shared that he himself had prayed at a temple to bestow strength to Shri Modi. BJP MLA from Surendranagar district Smt. Varshaben Doshi also expressed pride at the decision. Rajya Sabha MP Smt. Smriti Irani took to Twitter to express her joy on the appointment of Shri Modi as the PM candidate of the BJP.

Noted film actor Shri Anupam Kher congratulated Shri Modi on Twitter. He Tweeted, From a tea boy in a village to a Prime Ministerial Candidate! What an amazing journey. Congratulations Narendra Modi..) #KucchBhiHoSaktaHai

Explore More
140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day
India leads with world's largest food-based safety net programs: MoS Agri

Media Coverage

India leads with world's largest food-based safety net programs: MoS Agri
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM’s address at the laying of foundation stone/ dedication of various projects at Tatanagar, Jharkhand
September 15, 2024
Flags off Six Vande Bharat trains enhancing connectivity
Distributes sanction letters to 32,000 Pradhan Mantri Awas Yojana-Gramin (PMAY-G) beneficiaries and releases first installment of assistance of Rs 32 crore
Participates in Griha Pravesh celebrations of 46,000 beneficiaries
“Jharkhand has the potential to become the most prosperous state of India, Our government is committed to developed Jharkhand and developed India”
“Mantra of 'Sabka Saath, Sabka Vikas' has changed the thinking and priorities of the country”
“Expansion of rail connectivity in eastern India will boost the economy of the entire region”
“PM Janman Yojana is being run for tribal brothers and sisters across the country”

झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी, कैबिनेट में मेरे सहयोगी शिवराज सिंह चौहान जी, अन्नपूर्णा देवी जी, संजय सेठ जी, सांसद विद्युत महतो जी, राज्य सरकार के मंत्री इरफ़ान अंसारी जी, झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष सुदेश महतो जी, विधायक गण, अन्य महानुभाव,भाइयों और बहनों।

मैं बाबा वैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ के चरणों में प्रणाम करता हूं। मैं भगवान बिरसा मुंडा की वीर भूमि को भी नमन करता हूं। आज बहुत ही मंगल दिन है। इस समय झारखंड में प्रकृति पूजा के पर्व कर्मा की उमंग है। आज सुबह जब में रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एक बहन ने कर्मा पर्व के प्रतीक इस जावा से मेरा स्वागत किया। इस पर्व में बहनें अपने भाई की कुशलता की कामना करती हैं। मैं झारखंड के लोगों को कर्मा पर्व की बधाई देता हूं। आज इस शुभ दिन झारखंड को विकास का नया आशीर्वाद मिला है। 6 नई वंदेभारत ट्रेनें, साढ़े 6 सौ करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं, कनेक्टिविटी और यात्रा सुविधाओं का विस्तार और इस सबके साथ-सा झारखंड के हजारों लोगों को पीएम-आवास योजना के तहत अपना पक्का घर..... मैं झारखंड की जनता जनार्दन को इन सभी विकास कार्यों के लिए बधाई देता हूँ। इन वंदेभारत ट्रेनों से जो और राज्य भी जुड़ रही हैं, मैं उन सभी को भी बधाई देता हूँ।

साथियों,

एक समय था जब आधुनिक सुविधाएं, आधुनिक विकास देश के केवल कुछ शहरों तक सीमित रहता था। झारखंड जैसे राज्य, आधुनिक इनफ्रास्ट्रक्चर और विकास के मामले में पीछे छूट गए थे। लेकिन,‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र ने देश की सोच और प्राथमिकताओं को बदल दिया है। अब देश की प्राथमिकता देश का गरीब है। अब देश की प्राथमिकता देश का आदिवासी है। अब देश की प्राथमिकता देश का दलित, वंचित और पिछड़ा समाज है। अब देश की प्राथमिकता महिलाएं हैं,युवा हैं,किसान हैं। इसीलिए, आज दूसरे राज्यों की तरह ही झारखंड को वंदेभारत जैसी हाइटेक ट्रेनें मिल रही हैं, आधुनिक इनफ्रास्ट्रक्चर मिल रहा है।

साथियों,

आज तेज विकास के लिए हर राज्य, हर शहर वंदेभारत जैसी हाइस्पीड ट्रेन चाहता है। अभी कुछ ही दिन पहले मैंने उत्तर और दक्षिण के राज्यों के लिए 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। और आज, टाटानगर से पटना, टाटानगर से ओडिशा के ब्रह्मपुर, ⁠⁠राउरकेला से टाटानगर होते हुए हावड़ा, भागलपुर से दुमका होते हुए हावड़ा, देवघर से गया होते हुए वाराणसी, और ⁠गया से कोडरमा-पारसनाथ-धनबाद होते हुए हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू हुई है। और अभी जब मंच पर आवास वितरण का कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय मैंने झंडी दिखाकर के इन सभी वंदे भारत ट्रेनों को विदाई भी दे दी और वो अपने गंतव्य स्थान पर चल पड़ी हैं। पूर्वी भारत में रेल कनेक्टिविटी के विस्तार से इस पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इन ट्रेनों से कारोबारियों, छात्रों को बहुत लाभ होगा। इससे यहां आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियां भी तेज होंगी। आप सभी जानते हैं...आज देश और दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी आते हैं। काशी से देवघर के लिए वन्देभारत ट्रेनों की सुविधा होगी, तो उनमें से बड़ी संख्या में लोग बाबा वैद्यनाथ के भी दर्शन करने जाएंगे। इससे यहाँ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। टाटानगर तो देश का इतना बड़ा औद्योगिक केंद्र है। यातायात की अच्छी सुविधा यहाँ के औद्योगिक विकास को और गति देगी। पर्यटन और उद्योगों को बढ़ावा मिलने से झारखंड के युवाओ के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

साथियों,

तेज विकास के लिए आधुनिक रेल इनफ्रास्ट्रक्चर उतना ही जरूरी है। इसीलिए, आज यहां कई नए प्रोजेक्ट्स भी शुरू किए गए हैं। मधुपुर बाईपास लाइन की आधारशिला रखी गई है। इसके तैयार होने के बाद हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन पर ट्रेनों को रोकने की जरूरत नहीं होगी। बाईपास लाइन शुरू होने से गिरिडीह और जसीडीह के बीच यात्रा का भी समय कम हो जाएगा। आज हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की भी आधारशिला रखी गई है। इससे कई नई ट्रेन सेवाओं को शुरू करने में सुविधा होगी। कुरकुरा से कनारोआं तक रेल लाइन का दोहरीकरण होने से झारखंड में रेल कनेक्टिविटी और मजबूत हुई है। इस सेक्शन के दोहरीकरण का काम पूरा होने से अब स्टील उद्योग से जुड़े माल की ढुलाई और आसान हो जाएगी।

साथियों,

झारखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने राज्य में निवेश भी बढ़ाया है, और काम की गति भी तेज की गई है। इस साल झारखंड में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट दिया गया है। अगर हम इसकी तुलना 10 साल पहले मिलने वाले बजट से करें, तो ये 16 गुना ज्यादा है। रेल बजट बढ़ने का असर आप लोग देख रहे हैं, आज राज्य में नई रेल लाइंस बिछाने, उनके दोहरीकरण करने, और स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं बढ़ाने का काम तेजी से हो रहा है। आज झारखंड भी उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां रेलवे नेटवर्क का 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जा रहा है।

साथियों,

आज यहां झारखंड के हजारों लाभार्थियों का पक्का घर बनाने के लिए, पहली किश्त जारी की गई है। पीएम आवास योजना के तहत हजारों लोगों को पक्का घर भी बनाकर दिया गया है। घर के साथ साथ उन्हें शौचालय, पानी, बिजली, गैस कनेक्शन की सुविधाएं भी दी गई है। हमें याद रखना है...जब एक परिवार को अपना घर मिलता है, तो उसका आत्मसम्मान बढ़ जाता है...वो अपना वर्तमान सुधारने के साथ ही बेहतर भविष्य के बारे में सोचने लगता है। उसे लगता है कि कुछ भी संकट हो तो भी उसके पास एक अपना घर तो रहेगा ही। और इससे झारखंड के लोगों को सिर्फ पक्के घर ही नहीं मिल रहे...पीएम आवास योजना से गांवों को और शहरों में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी तैयार हो रहे हैं।

साथियों,

2014 के बाद से देश के गरीब, दलित, वंचित और आदिवासी परिवारों को सशक्त बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। झारखंड समेत देशभर के आदिवासी भाई-बहनों के लिए पीएम जनमन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से उन जनजातियों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है, जो बहुत पिछड़े हैं। ऐसे परिवारों को घर, सड़क, बिजली-पानी और शिक्षा देने के लिए अधिकारी खुद उन तक पहुंचते हैं। ये प्रयास विकसित झारखंड के हमारे संकल्पों का हिस्सा है। मुझे विश्वास है, आप सबके आशीर्वाद से ये संकल्प जरूर पूरे होंगे, हम झारखंड के सपनों को साकार करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मैं एक और विशाल जनसभा में भी जा रहा हूँ। 5-10 मिनट में ही मैं वहां पहुंच जाऊंगा। वहाँ बहुत बड़ी संख्या में लोग मेरा इंतज़ार कर रहे हैं। वहाँ मैं विस्तार से झारखंड से जुड़े दूसरे विषयों पर भी बात करूंगा। लेकिन मैं झारखंडवासियों की क्षमा भी मांगता हूं क्योंकि मैं रांची तो पहुंच गया लेकिन प्रकृति ने मेरा साथ नहीं दिया और इसलिए यहां से हेलिकॉप्टर निकल नहीं पा रहा है। वहां पहुंच नहीं पा रहा है और इसके कारण मैं वीडियो कान्फ्रेंस से इन सारे कार्यक्रमों का आज उद्धघाटन और लोकार्पण कर रहा हूं। और अभी सार्वजनिक सभा में भी मैं सबसे वीडियो कान्फ्रेंस जी भरकर के बहुत सी बातें करने वाला हूं। मैं फिर एक बार आप सभी यहाँ आए, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। नमस्कार।