BRS-Congress leaders have always used this region for their selfish motives: PM Modi in Mahabubnagar
As much as BRS looted over the years, Congress wants to do the same: PM Modi in Mahabubnagar
The Congress party is inherently anti-Hindu: PM Modi in Mahabubnagar

भारत माता की..

भारत माता की।

मेरा भाषण शुरू करने से पहले मेरी आप सबको कोई प्रार्थना है। देखिए, ये जगह भर चुकी है, आगे कोई जगह नहीं है, कृपा करके वहां जो धक्के मार रहे हैं आप पीछे हटिए। दूसरा यहां दो-तीन दिव्यांग बहनें हमें आशीर्वाद देने आई हैं उनके लिए जगह खोलिए उनको परेशानी हो रही है। यहां जो आगे खड़े हैं वो जरा हट जाएं उन दिव्यांग बहनों को आगे दीजिए वो दिव्यांग बहनों को आगे आने दीजिए। ये जो आगे हैं इनको पीछे करिए वो जो दिव्यांग बहनें हैं उनको तकलीफ हो रही है।

भारत माता की। ना पालमूरु सोदारा सोदारामनिलाकु ना हृदयपूर्वका नमस्कारालु। माता जोगुलाम्बा के चरणों में मैं प्रणाम करता हूं। तेलंगाना के लोग जानते हैं, ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने दशकों तक जनता को सिर्फ झूठे वादे किए। लेकिन अब देश मोदी की गारंटी देख रहा है। मोदी की गारंटी मतलब- विकास की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब- राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब- विश्व में भारत के सम्मान की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब- अगले 5 वर्षों में गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब- 70 वर्ष से अधिक आयु के हर बुजुर्ग को मुफ्त इलाज की गारंटी और मोदीगारी गारंटी अंटे गारंटी-गा पूर्ति अय्ये गारंटी। (मैं तब तक आगे भाषण नहीं करूंगा जब तक इन बहनों की व्यवस्था नहीं होती है, मैं..मैं इन बहनों की तकलीफ नहीं देख सकता हूं, ये दिव्यांग बहनें हैं पहले इनकी व्यवस्था करो। इनको चेयर देकर के ठीक से बैठाइये, इनको बैठाइये यहां। एक..एक और बहन भी है, एक और बहन भी है वहां, दिव्यांग है उनको भी यहां ले आइये जब तक इन दिव्यांग बहनों की व्यवस्था नहीं करोगो मैं भाषण नहीं करूंगा) भारत माता की.. भारत माता की। (मैं इन दिव्यांग बहनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इतना कष्ट उठाकर वो हमें आशीर्वाद देने आई है मैं उनका बहुत आभार व्यक्त करता हूं।)

साथियों,

पिछले 10 वर्षों में देश इतना आगे बढ़ा है। 10 साल में हमने तेलंगाना के लिए लाखों करोड़ रुपए भेजे। लेकिन, ये पैसे कहां गया? ये पैसा करप्शन का ATM लगाकर पहले BRS ने अपनी जेब भरी और अब कांग्रेस भी उसी तरह तेलंगाना को लूट रही है। साथियों, कांग्रेस ढेर सारे वादे करके सरकार में आई थी। लेकिन, सरकार बनते ही वो BRS की फोटोकॉपी बन गई। BRS ने जितना वर्षों में लूटा, कांग्रेस उतना भ्रष्टाचार कुछ महीनों में ही करना चाहती है। इंडस्ट्री की बात कहकर आई कांग्रेस ने यहां फेक वीडियो की मैन्युफैक्चरिंग की दुकान खोल ली है। कांग्रेस, BRS के कालेश्वरम स्कैम पर कलम तक हिलाने को तैयार नहीं हैं। जब से कांग्रेस आई, तेलंगाना में डबल आर टैक्स अलग से लग गया। दिल्ली तक में आप लोगों पर लगे डबल आर टैक्स की चर्चा हो रही है।

साथियों,

और एक बड़ी मजेदार बात हुई है तेलंगाना के लोगों को इस पर जरा गौर करना चाहिए। मैं कई दिन से डबल आर टैक्स की बात कर रहा हूं। मैंने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री अब इस आरोप पर मीडिया के सामने जाकर खुद सफाई दे रहे हैं। यानी उन्होंने खुद ही बता दिया है कि डबल आर टैक्स से कौन लोग जुड़े हैं?

साथियों,

महबूबनगर क्षेत्र को, यहां के लोगों को, BRS-कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया है। 2009 में आप लोगों ने केसीआर को चुना। लेकिन जब तेलंगाना बना तो वो आपको भूल गए। नए मुख्यमंत्री भी इसी इलाके से चुने गए हैं। लेकिन वो भी दिल्ली के हाई कमान को ही खुश करने और हिसाब-किताब देने में लगे हैं। तेलंगाना में इस स्थिति को बदलने के लिए जरूरी है कि अब बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिले।

साथियों,

इस क्षेत्र को कृष्णा और तुंगभद्रा नदियों का आशीर्वाद मिला है। लेकिन यहां के किसानों को मजदूरी के लिए पलायन करना पड़ रहा है। यहां की सिंचाई परियोजनाओं को भी राज्य सरकार आगे नहीं बढ़ने दे रही है। कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का झूठा वादा किया। कांग्रेस ने अगर कुछ दिया है तो वो है- विश्वासघात और विश्वासघात।

साथियों,

कांग्रेस के शहजादे चुनाव से पहले ‘मोहब्बत की दुकान’ लेकर निकले थे। लेकिन, चुनाव आते ही ‘मोहब्बत की दुकान’ का बोर्ड उतर गया है। शहजादे अब समाज में जहर घोलने में जुट गए हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग को कंधा देने वाले देश के टुकड़े करने की बात कर रहे हैं। शहजादे के एक एडवाइजर हैं वो अमेरिका में रहते हैं उन्होंने कहा है कि दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकन हैं। उन्हें तेलंगाना के लोग अफ्रीकन लगते हैं। जानते हैं क्यों? क्योंकि, उन्होंने आपकी चमड़ी का रंग पसंद नहीं आता। कौन अफ्रीकन है, कौन भारतीय है, अब ये कांग्रेस हमारे रंग से तय करेगी?

साथियों,

कांग्रेस, हिंदुओं से, हिंदू पर्व से कितनी नफरत करती है, ये हर रोज सामने आ रहा है। शहजादे को ट्यूशन देने वाले लीडर ने ये भी कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था। उन्होंने ऐलान किया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाना और रामनवमी मनाना, ये भारत विरोधी है, ये आइडिया ऑफ इंडिया के खिलाफ है। भाइयों-बहनों, मैं तो बड़े गर्व के साथ मंदिर जाता हूं, उन्होंने इसे भी मोदी का मंदिर जाना ये देश विरोधी है। ऐसा सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। आप मुझे बताइये, आप रामनवमी पर पूजा करते हैं कि नहीं करते हैं? पूजा करते हैं ना? आप अयोध्या दर्शन करने जाना चाहते हैं न? क्या आप देश विरोधी काम करते हैं? क्या देश विरोधी काम करते हैं? हिंदुओं को अपने ही देश में सेकेंड क्लास सिटिजन बनाना चाहती है कांग्रेस। क्या इसलिए ही ये लोग वोट जिहाद की बात कर रहे हैं? (ये कितना प्यारा बच्चा आज यहां आया है, कब से हाथ हिला रहा है। साथ में वो गुड़िया भी, शाबाश बेटे शाबाश। ये बच्चों का प्यार ये भी उनको परेशान करता है)

साथियों,

कांग्रेस, देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में जुटी हुई है। कांग्रेस जानती है- रिलिजन के आधार पर रिजर्वेशन संविधान विरोधी है। कांग्रेस ये भी जानती है- बाबा साहेब ने इसका विरोध किया था। कांग्रेस जानती है- धर्म के नाम पर आरक्षण देश को तबाह कर देगा। कांग्रेस ये भी जानती है- इससे नाजायज कन्वर्जन कराने वालों को बढ़ावा मिलेगा। फिर भी कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण से पीछे नहीं हट रही है। क्योंकि, यही कांग्रेस का असली एजेंडा है। कांग्रेस को न हिंदुओं की परवाह है, न हमारे इस देश की परवाह है।

साथियों,

कांग्रेस पार्टी मानसिकता से ही हिन्दू विरोधी है। जब BC कम्युनिटी के आरक्षण की बात आई तो कांग्रेस ने उसका पूरा विरोध किया था और अब कांग्रेस SC, ST, BC के रिजर्वेशन को रिलिजन के आधार पर मुस्लिमों को देने में जुटी है। तेलंगाना के लोग तो बखूबी जानते हैं, संयुक्त आंध्र प्रदेश में कांग्रेस ने कैसे मुस्लिम आरक्षण का खेल शुरू किया था? अब यही षड्यंत्र ये पूरे देश में करना चाहते हैं। क्या आप SC, ST, BC को मिलने वाला रिजर्वेशन कांग्रेस को लूटने देंगे क्या, छीनने देंगे क्या? और इसलिए आपको मेरी एक याद रखनी है मेरी ये बात भूलना मत और मेरी बात याद रखना। वंचित का जो अधिकार है, वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। साथियों, मुस्लिम आरक्षण के लिए पूरी ताकत लगा रही कांग्रेस दूसरी तरफ मडिगा समाज की आवाज़ सुनने को तैयार नहीं है। हमारे मडिगा भाई-बहन राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हैं। ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं हैं। इसलिए, उन्हें उनका अधिकार देने का कांग्रेस विरोध कर रही है।

साथियों,

कांग्रेस के विकास विरोधी और देश विरोधी एजेंडे के सामने एक ही चट्टान है, एक ही चट्टान है वो चट्टान है आपका मोदी और मोदी को ताकत आपके प्यार और आपके एक वोट से मिलती है। महबूबनगर से श्रीमती डी के अरुणा बीजेपी प्रत्याशी हैं। 13 मई को इनको दिया आपका हर वोट सीधा- सीधा मोदी को जाएगा। (यहां पर एक बेटी शायद एक तस्वीर लेकर के आई है वो शायद मुझे देना चाहती है मैं चाहूंगा उस बेटी से वो तस्वीर जरा मेरे तक पहुंचा दीजिए इधर राइट साइड पर। थैंक्यू बेटा, तुमने अपना नाम लिखा इसके पीछे मैं तुम्हें चिट्ठी भेजूंगा, लिखा है शाबाश, मैं तुम्हें चिट्ठी भेजूंगा) साथियों, मुझे पता है कि कांग्रेस- BRS अब कैंडिडेट फिक्सिंग में लग गए हैं। मुझे ये भी पता है, इस सीट पर कैसे-कैसे खेल हो रहे हैं? अरुणा जी एक महिला हैं। इनके खिलाफ खुद मुख्यमंत्री कैसी अपमानजनक भाषा बोल रहे हैं? इसका जवाब आपको ज्यादा से ज्यादा वोट देकर के जवाब देना है। अच्छा मेरा एक और काम करोगे, जरा हाथ ऊपर करके बताइये करोगे, मेरा एक काम करोगे। अच्छा अपना मोबाइल फोन निकालकर के फ्लैश लाइट चालू करो, अपने मोबाइल फोन का फ्लैशलाइट चालू करो सबके सब और हाथ ऊपर करो सबके सब अपने मोबाइल फोन को फ्लैश लाइट चालू करिए सब। ये मंच वाले भी करिए। मेरा एक काम करोगे। जोर से जवाब दीजिए मेरा एक काम करोगे पक्का करोगे, यहां से जाने के बाद तेलंगाना के ज्यादा से ज्यादा परिवारों में जाना और जा कर के कहना अपने मोदी जी आए थे और मोदी ने आपको नमस्कारम भेजा है। मेरे साथ बोलिए भारत माता की..

भारत माता की..

भारत माता की,

बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
Today, the entire country and entire world is filled with the spirit of Bhagwan Shri Ram: PM Modi at Dhwajarohan Utsav in Ayodhya

Popular Speeches

Today, the entire country and entire world is filled with the spirit of Bhagwan Shri Ram: PM Modi at Dhwajarohan Utsav in Ayodhya
India’s passenger vehicle retail sales soar 22% post-GST reforms: report

Media Coverage

India’s passenger vehicle retail sales soar 22% post-GST reforms: report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister shares Sanskrit Subhashitam highlighting the enduring benefits of planting trees
December 19, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi, shared a Sanskrit Subhashitam that reflects the timeless wisdom of Indian thought. The verse conveys that just as trees bearing fruits and flowers satisfy humans when they are near, in the same way, trees provide all kinds of benefits to the person who plants them, even while living far away.

The Prime Minister posted on X;

“पुष्पिताः फलवन्तश्च तर्पयन्तीह मानवान्।

वृक्षदं पुत्रवत् वृक्षास्तारयन्ति परत्र च॥”