TMC opposes the CAA law and spreads false rumors about it: PM Modi in Raiganj
People from the TMC openly used to torture our sisters and daughters: PM Modi in Raiganj

भारत माता की जय...भारत माता की जय

शबाईके नबोबर्षेर आंतोरिक प्रीति ओ शुभेच्छा जानाई

आज महाअष्टमी के दिन मैं दुर्गापूजा की भूमि पर माता बोयरा काली, मां भैरवी काली, उन मां का आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। दो दिन पहले ही, बंगाल में पोयेला वैशाख के साथ नए वर्ष की शुरुआत भी हुई है। और कल, रामनवमी का महा-उत्सव भी मनाया जाएगा। ऐसे समय में, आज इतनी विशाल संख्या में आपकी उपस्थित. रायगंज का ये उत्साह ये बता रहा है कि, बंगाल में ये नया साल नई आशा लेकर आया है। आज हर कोई यही कह रहा है, चार जून, चार शो पार. हर कोई यही कह रहा है, चार जून चार सौ पार। आबार एक बार…मोदी शोरकार। आबार एक बार…मोदी शोरकार। आबार एक बार…मोदी शोरकार

साथियों,

बंगाल की धरती से स्वामी विवेकानंद, बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जैसे विचारकों ने पूरे देश को दिशा दी है। बंगाल के ये विचार आज बीजेपी के विज़न का हिस्सा है। अपने इसी विज़न के साथ बीजेपी ने संकल्प-पत्र जारी किया है। बीजेपी का ये संकल्प-पत्र मोदी का गारंटी कार्ड है। आमार बांग्लार मानुष बुझलेन- मोदीर गारंटी होलो गारंटी पूर्ण होवार गारंटी। अगले 5 वर्षों के लिए मोदी की गारंटी है, पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ गरीबों को घर मिलेंगे। बंगाल के विकास के लिए वंदेभारत और अमृतभारत जैसी ट्रेनों का विस्तार होगा। 70 वर्ष से अधिक आयु के हर बुजुर्ग को मुफ्त इलाज मिलेगा। और आप भी अपने परिवार में, सभी बुजुर्गों को बता दिजिए कि अब बीमारी छिपाने की जरूरत नहीं है, खर्चे की चिंता करने की जरूरत नहीं है। ये आपका बेटा दिल्ली में बैठा है वो आपकी चिंता करेगा। हमारा सपना है पूर्वी भारत में में भी बुलेट ट्रेन दौड़नी चाहिए। देश और बंगाल की करोड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आईटी, रिटेल, टूरिज्म जैसे सेक्टर्स में ट्रेनिंग दी जाएगी। हम करोड़ों लोगों को मुफ्त बिजली के लिए सोलर पैनेल देंगे। बंगाल के मेरे नौजवानों को मुद्रा योजना में अब 20 लाख रुपये तक का लोन भी मिलेगा। एटा मोदीर गारंटी।

साथियों,

आज बंगाल में भाजपा सरकार के पास अपने कामों को गिनाने के लिए लंबी लिस्ट है। आप देखिए, हमने पीएम आवास योजना के तहत बंगाल में 50 लाख से ज्यादा घर स्वीकृत किए। हमने बंगाल में जलजीवन मिशन के तहत 80 लाख घरों में पानी के कनेक्शन दिए। ये लाखों परिवार पानी के संकट से जूझ रहे थे। उज्ज्वला योजना के तहत उन सवा करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मिले, जहां महिलाएं पीढ़ियों से धुएं में खाना बनाती थीं। बीजेपी सरकार ने जनधन योजना के तहत पहली बार बंगाल के 5 करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते खुलवाए। बीजेपी सरकार बंगाल के 6 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है, ताकि गरीब के घर का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। बच्चे भूखे सोने नहीं चाहिए। यहां पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का निर्माण भी किया गया।

भाइयों बहनों,

ये लिस्ट इतनी लंबी है कि गिनाने लगें तो कई घंटे कम पड़ जाएंगे। 10 बछोरे जा होलो ओटा ट्रेलार छिलो। अभी हमें देश को और बंगाल को बहुत आगे ले जाना है। और, ये काम सिर्फ बीजेपी सरकार की उपलब्धियां ही नहीं हैं। ये काँग्रेस, लेफ्ट और TMC के कारनामों का काले कारनामों का चिट्ठा भी है। इतने बरसों तक बंगाल में सरकार चलाने वालों ने बंगाल को कितना पीछे कर दिया है। लेकिन, मैं आपको बताना चाहता हूँ- बंगाल का विकास, ये मोदी की प्राथमिकता है। आप मुझे बताइए, बंगाल का विकास कौन कर सकता है, बंगाल का विकास कौन कर सकता है? आपके सपने कौन पूरे कर सकता है? आपके लिए दिन रात कौन दौड़ सकता है? हर पल आपके लिए खपाने वाला कौन है?

साथियों,

बंगाल के सपूत हमारे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए अपना बलिदान दिया था। वही हमारी प्रेरणा हैं। पश्चिम बंगाल के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगें। साथियों, कांग्रेस सरकारों में एक समय था जब राज्य सरकारों को अपने यहां विकास की फरियादें लेकर दिल्ली के चक्कर काटने पड़ते थे। मैं खुद भी तब गुजरात का मुख्यमंत्री था। लेकिन, तब कांग्रेस सरकार ये देखकर काम करती थी कि किस राज्य में उसकी सरकार है, और कहां विरोधी पार्टी की सरकार है। लेकिन, आज हालात एकदम उल्टे हैं। मैं केंद्र से हर राज्य, हर जिले के विकास के लिए योजनाएँ भेजता हूँ। बंगाल और पूर्वी भारत के विकास के लिए हम लगातार मेहनत कर रहे हैं। लेकिन, बंगाल की TMC सरकार ये कोशिश करती है कि मोदी की योजनाएँ यहां के लोगों तक पहुँच न पाए! आपको इसका लाभ न मिले।TMC सरकार या तो केंद्र की गरीब कल्याण की योजनाओं को ठप्प कर देती है, या उस पर अपना स्टिकर लगा देती है। आप देखिए, आज देश भर में करोड़ों गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। लेकिन, बंगाल की TMC सरकार यहां उसे लागू नहीं होने देती। हम बंगाल में आधुनिक इनफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए काम करते हैं, तो राज्य सरकार उसमें भी रोड़े अटकाती है। मोदी बंगाल में पहले एम्स की शुरुआत कराता है, तो यहां की सरकार कहती है कि हमसे परमिशन क्यों नहीं ली? केंद्र सरकार के जलजीवन मिशन को भी ये लोग आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। पीएम-आवास के घर गरीबों की जगह गलत लोगों को बांटे जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने मनरेगा के लिए पैसे दिए, उसे भी TMC के लोग खा गए। क्या ऐसी TMC को माफ करना चाहिए, ऐसी TMC को माफ करना चाहिए, ऐसी TMC को माफ करना चाहिए। इनकी ये सोच बताती है कि इन्हें बंगाल के विकास की चिंता नहीं है। इन्हें चिंता इस बात की है कि कहीं बंगाल के गरीब लोग, बंगाल की महिलाएं आगे न बढ़ जाएं! TMC बंगाल को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उसका कारोबार फलता-फूलता रहे।

साथियों,

TMC के बंगाल में किस चीज की परमिशन मिलेगी, किसकी परमिशन नहीं मिलेगी, ये कानून तय नहीं करता। ये TMC के तोलाबाज़ और गुंडे तय करते हैं। बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा की परमिशन नहीं मिलती। उसके लिए श्रद्धालुओं को कोर्ट जाना पड़ता है। लेकिन, रामनवमी और दुर्गापूजा की शोभा यात्राओं पर पत्थर फेंकने वालों को TMC सरकार ने पूरी परमिशन दे रखी है। ये लोग मतदाताओं को अपने लोकतान्त्रिक तरीके से वोट डालने की परमिशन नहीं देना चाहते। आपका प्यार, आपका ये उत्साह. सिर आंखों पर। मैं ये प्यार जीवन भर अपने साथ रखूंगा।

साथियों,

ये TMC वाले मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक तरीके से वोट डालने की परमिशन नहीं देना चाहते हैं लेकिन, TMC नेताओं को वोटर्स को धमकाने की पूरी परमिशन है। विभाजन का शिकार हमारे जो बंगाली भाई-बहन, जो विभाजन के खिलाफ थे, उनको ये लोग नागरिकता नहीं देना चाहते। TMC नागरिकता देने वाले CAA कानून का विरोध करती है, इसके बारे में झूठी अफवाहें फैलाती है। लेकिन, TMC ने बांग्लादेशी-रोहिंगिया ऐसे घुसपैठियों को बंगाल की डेमोग्राफी और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की परमिशन दे रखी है। उन्हें ये लोग संरक्षण देते हैं। इन लोगों ने अपना वोटबैंक बढ़ाने के लिए बंगाल के भविष्य को दांव पर लगा दिया है।

साथियों,

आज ममता दीदी की सरकार में हमारी बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं। संदेशखाली की घटनाओं ने पूरे देश और दुनिया को दहला दिया है। हमारी बहन-बेटियों के साथ TMC के लोग खुलेआम अत्याचार करते थे। उन्हें अपनी बंधक गुलाम मानकर रखते थे। ऐसी-ऐसी वारदात, सभ्य समाज जिनकी कल्पना भी नहीं कर सकता! कभी शिक्षा और सभ्यता के जाने जाने वाले बंगाल को, देवी की पूजा करने वाले बंगाल को इन लोगों ने ऐसी हालत में पहुंचा दिया है। संदेशखाली के गुंडों-माफियाओं को महिलाओं पर अत्याचार की खुली परमिशन किसने दी थी? अत्याचार की परमिशन किसने दी थी, महिलाओं पर जुर्म करने की परमिशन किसने दी थी। जब महिला संगठनों और दूसरी महिलाओं ने उन बहनों के आँसू पोछने चाहे, तो TMC सरकार उन्हें क्यों परमिशन नहीं दे रही थी? आप मुझे बताइये, क्या शक्ति की उपासना करने वाला बंगाल इस घोर पाप के लिए ये TMC वालों को सजा करेगा या नहीं करेगा, बड़ी से बड़ी सजा करेगा कि नहीं करेगा, इन्हें इस अपराध की सजा मिलनी चाहिए, सजा मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए?

साथियों, बंगाल के लोकप्रिय कवि सुकुमार रॉय ने कभी लिखा था-
आरे छी छी राम राम, बोलो ना बोलो ना।
चोलचे जा जुआचुरी, नेई तार तुलना॥

पहले काँग्रेस और लेफ्ट ने, और TMC ने मिलकर बंगाल का यही हाल कर दिया है। आज बंगाल में भ्रष्टाचार एक फुल-टाइम बिज़नेस बन चुका है। बंगाल में अपराध और गैर-कानूनी काम फुलटाइम बिज़नेस बन गए हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि केंद्रीय एजेंसियों पर खुलेआम हमले करते हैं। यहां राजनैतिक हत्याएं कराई जाती हैं। बंगाल का हर व्यक्ति ये बात कह रहा है- TMC माने विश्वाशघात, औत्ताचार, TMC माने भ्रष्टाचार, पोरिवारवाद

साथियों,

मुझे विश्वास है, आने वाली 26 अप्रैल की तारीख, बंगाल के लिए एक और नवजागरण का काल उसकी तारीख बनेगी। 26 अप्रैल को आपको रायगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री कार्तिक पॉल जी को भारी मतों से जिताकर दिल्ली मेरी मदद के लिए भेजना है। औऱ इसके लिए आपको हर पोलिंग बूथ में जाना है, जाएगें, हर मतदाता को मिलेंगे। घर घर जाएगें, पोलिंग बूथ जिताएगें। कितनी ही गर्मी क्यों ना हो, ज्यादा से ज्यादा वोट करवाएगें। पोलिंग बूथ जीत कर आएगें।
अच्छा मेरा एक और काम करेगें, करेंगे,जरा सब बताइए सब करेंगे। मेरा एक काम करना, हर घर जाना औऱ हर घर जा करके कहना मोदी जी आए थे, मोदी जी ने आपको प्रणाम कहा है, मेरा प्रणाम पहुंचा दोगे, मेरा प्रणाम पहुंचा दोगे, घर घर पहुंचा दोगे।

मेरे साथ बोलिए, भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय।

वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम.....वंदे मातरम...

Explore More
Blood of every Indian is on the boil: PM Modi in Mann Ki Baat

Popular Speeches

Blood of every Indian is on the boil: PM Modi in Mann Ki Baat
Big Leap For India In QS World University Rankings, IIT Delhi Tops National List

Media Coverage

Big Leap For India In QS World University Rankings, IIT Delhi Tops National List
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister condoles the loss of lives in a road accident on the Jejuri-Morgaon road in Pune, Maharashtra
June 19, 2025
PM announces ex-gratia from PMNRF

Prime Minister Shri Narendra Modi today condoled the loss of lives in a road accident on the Jejuri-Morgaon road in Pune, Maharashtra. He announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased and Rs. 50,000 to the injured.

The PMO India handle in post on X said:

“Deeply saddened by the loss of lives due to a road accident on the Jejuri-Morgaon road in Pune, Maharashtra. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon.

An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi”