We made the district mineral foundation... The BJP is working at the centre for the development of Jharkhand: PM Modi in Jamshedpur
I am confident that the people of Jharkhand will vote for the state's development, says PM Modi in Jamshedpur
The relationship between Jharkhand and the BJP is not just a political one. It is a bond of the heart, a relationship of belonging: PM Modi
The three biggest enemies of Jharkhand are JMM, RJD, and Congress, says PM Modi in Jamshedpur
Congress ruled the country from Delhi for so many decades but they did not let backwards, Adivasi and Dalits come forward: PM Modi

जोहार आप सभी को राम-राम। झारखंड के आप लोगों से मैंने वादा किया था कि आमने-सामने आकर बातचीत होगी, जब सुबह मैं रांची पहुंचा तो मौसम ज्यादा खराब हो गया, हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता था इसलिए मैंने तय किया की सड़क के रास्ते ही जमशेदपुर जाऊंगा। रास्ते भर बारिश भी अपने आशीर्वाद बरसा रही थी और भीगते हुए लोगों को पहले पता नहीं था कि मैं जाने वाला हूं लेकिन जैसे-जैसे रास्ते में लोगों को पता चलने लगा भारी बारिश के बीच भी हाथ में झंडा लेकर लोग पूरे रास्ते में खड़े थे शान-शान पर खड़े थे ये प्यार ये आशीर्वाद मेरे जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है। साथियों, बारिश कितनी ही तेज क्यों ना हो, रुकावटें कितनी भी ज्यादा क्यों ना हो लेकिन कोई भी रुकावट मुझे आपसे अलग नहीं कर सकती है। मैं आपके दर्शन किए बिना वापिस नहीं जा सकता हूं और इसलिए वाय रोड भी मैं आपके दर्शन करने के लिए पहुंच गया।

साथियों,

क्रान्ति और बलिदानों की ये धरती भगवान बिरसा मुंडा के तप, त्याग और आशीर्वाद की धरती वो धरती जिसने ‘पोटो हो’ जैसे कोल्हान के महान योद्धा दिये, जिसने जमशेद जी जैसे उद्यमी के जरिए आजाद भारत के सपनों को सींचा था। मैं झारखंड की इस महान धरती को प्रणाम करता हूं। साथियों, आज करमा पूजा की उमंग के बीच यहां आने से पहले मुझे झारखंड को विकास की कई बड़ी सौगात देने का सौभाग्य भी मिला है। मैं करमा पर्व की आप सभी को बधाई देता हूं।

साथियों,

उत्सव के इस महौल में आज झारखंड को 6 नई वंदेभारत ट्रेनें मिली हैं। झारखंड के अलग-अलग शहरों में लोगों को अब आधुनिक सुविधाओं के साथ हाई स्पीड सफर का अनुभव मिलेगा। इसका बड़ा फायदा मध्यम वर्ग को होगा, उद्यमियों को होगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार और प्रगति के भी अवसर बनेंगे। साथियों, आज झारखंड के हजारों गरीबों को पीएम आवास योजना के जरिए पक्के घर भी मिले हैं। इनमें से ज्यादातर घर, मेरी माताओं- बहनों के नाम पर हैं। करमा पूजा के दिन बहनें अपने भाई की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं। आज उनका ये भाई अपनी बहनों को अपने पक्के घर का उपहार देकर धन्य हो गया है।

साथियों,

कुछ ही महीने पहले मैं लोकसभा चुनाव के दौरान भी आप सबका आशीर्वाद मांगने झारखंड आया था। आप उस तपती गर्मी में भी मुझे अपना स्नेह देने आए थे। दुनिया ने देखा एक तरफ सारा विपक्ष मोदी को हराने के लिए बेचैन पूरी जमात बड़े-बड़े षड्यंत्र, बड़ी-बड़ी साज़िशें झूठ फैलाने की इतनी बड़ी मशीनरी इतना बड़ा अफवाह का तंत्र देश को बांटने और तोड़ने वाली ताक़तें लेकिन, आपका आशीर्वाद उन सब पर भारी पड़ा। मैं आपके इस प्यार के लिए, आपके आशीर्वाद के लिए भी आपका धन्यवाद करता हूं। मेरा सौभाग्य है आज देश के दलित-वंचित, गरीब-आदिवासी और महिलाओं का आशीर्वाद मुझ पर है देश को मोदी पर भरोसा है, आज युवाओं का भरोसा मोदी पर है, मध्यम वर्ग का भरोसा मोदी पर है और इस भरोसे को मजबूत बनाने के लिए मोदी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। मेरे साथ बोलिए भारत माता की.. भारत माता की। आप इतने उत्साह में हैं इतनी आवाज आ रही है शायद सबको सुनाई नहीं देता होगा मेरी प्रार्थना है आपका उत्साह बनाए रखिए लेकिन अगर थोड़ी शांति रखेंगे तो मेरी बात दूर पहुंच पाएगी तो मैं चालू करूं, बात बताऊं।

साथियों,
झारखंड और भाजपा का रिश्ता सिर्फ एक राजनीति का रिश्ता नहीं है, सिर्फ चुनावों का रिश्ता नहीं है ये रिश्ता दिल का है, ये रिश्ता अपनेपन का है। झारखंड का सपना भाजपा का अपना सपना है। मैं आप सबसे पूछता हूं क्या आप जवाब देंगे जरा हाथ ऊपर करके बताइये जवाब देंगे सबके सब जवाब देंगे जरा मुझे बताना अलग झारखंड राज्य का सपना किसकी सरकार में सपना पूरा हुआ? भाजपा सरकार में, किसकी सरकार में? आकांक्षी जिला योजना के जरिए झारखंड के पिछड़े जिलों के विकास की चिंता पहली बार किस सरकार ने की? भाजपा की सरकार ने की। भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती पर जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत किस सरकार ने की? भाजपा सरकार ने की। आप भी जानते हैं कैसे देश में दशकों तक आदिवासी युवाओं को शिक्षा व्यवस्था से दूर रखा गया। ऐसे में किसने आदिवासी बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की चिंता की? किसने 400 से ज्यादा एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाएं? बीजेपी की सरकार ने और इतना ही नहीं आदिवासी समाज से एक महिला को देश की राष्ट्रपति किसने बनाया? तो जवाब एक ही है भारतीय जनता पार्टी ने बनाया। साथियों, पहले की सरकारें, खनिज संसाधनों से सम्पन्न झारखंड और दूसरे इलाकों से केवल वसूली करती थी। मैंने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फ़ाउंडेशन, यानी DMF बनाकर आपको आपका हक दिलाया। आज भी भाजपा केंद्र में रहकर झारखंड के विकास के लिए पूरे समर्पण भाव से, सेवा भाव से काम कर रही है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं आप राज्य सरकार में भाजपा को मौका दीजिए झारखंड के विकास के लिए भाजपा कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।

साथियों,
झारखंड के तीन सबसे बड़े दुश्मन हैं ये झारखंड के दुश्मनों को झारखंड के लोग जितना जल्दी पहचानेंगे उतना झारखंड का भाग्य सुनिश्चित होगा। झारखंड के ये तीन दुश्मन हैं JMM, RJD और कांग्रेस। झारखंड के निर्माण का बदला आज भी RJD झारखंड से उतारती है और कांग्रेस को तो झारखंड से नफरत है ही। कांग्रेस पार्टी ने इतने दशक तक दिल्ली में बैठकर देश पर राज किया लेकिन, इन्होंने देश के दलित, पिछड़ा और आदिवासी समाज को आगे नहीं बढ़ने दिया। साथियों, ये लोग स्वार्थ और सत्ता में किसी भी हद तक जा सकते हैं। आप देखिए, ये JMM वाले जिन्होंने आदिवासियों के वोट से अपनी राजनीति चमकाई, आज वो किसके साथ खड़े हैं ये लोग आदिवासियों के जंगल, जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ हैं। इस समय झारखंड का बहुत बड़ा मुद्दा घुसपैठ हर झारखंडी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। नौजवान बेटियों के हर मां-बाप के लिए रात की नींद उड़ाने वाला बना है। दो-तीन दिन पहले ही झारखंड हाईकोर्ट ने एक स्वतंत्र पैनल से घुसपैठ की जांच का आदेश दिया है लेकिन यहां JMM सरकार ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि झारखंड में घुसपैठ हो रही है। भाइयों और बहनों, आज संथाल परगना और कोल्हान में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ बहुत बड़ा खतरा है। इस पूरे क्षेत्र की पहचान यहां की डेमोग्राफी बहुत तेजी से बदल रही है। (आप ये नीचे रखिए पीछे लोगों को दिखता नहीं है। नीचे रखिए आप, आप सबकुछ नीचे रखिए, वो फ्रेम बगैर नीचे रखिए आप, आपका प्यार मेरे सर आंखों पर भाई मैंने देख लिया आपकी मेहनत की मैं इज्जत करता हूं आप भी नीचे रखिए पीछे लोगों को परेशानी हो रही है प्लीज आपने इतना बढ़िया चित्र बनाया आपका प्यार मुझे मंजूर है इसको नीचे रखिए पीछे वालों को परेशानी हो रही है आपका ये प्यार मेरे सर आंखों पर है भाई-बहनों मैं इस प्यार को कभी भूल नहीं सकता) साथियों, मैं घुसपैठ की बात कर रहा था संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी तेजी से कम हो रही है यहां के लोगों की ज़मीनें हड़पी जा रही हैं। घुसपैठिए पंचायतों पर, व्यवस्था पर कब्जा कर रहे हैं। बेटियों के साथ अत्याचार की वारदातें बढ़ रही हैं। झारखंड के शहर हो या गांव, इस घुसपैठ के कारण हर झारखंडी असुरक्षित महसूस कर रहा है।

साथियों,
सच्चाई ये है कि JMM के लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े हैं। ये घुसपैठिए और कट्टरपंथी JMM को भी अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं। इनके लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर भी घुस गए हैं। जानते हैं ऐसा क्यों हुआ क्योंकि JMM में कांग्रेस का भूत घुस गया है। जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाता है, तो तुष्टीकरण ही उस दल का इकलौता एजेंडा बन जाता है। इसके लिए सबसे पहले ये लोग दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज के हितों की बलि चढ़ाते हैं। यही हाल JMM का भी हो रहा है। इसलिए हमें एक बात साफ-साफ समझनी होगी JMM और कांग्रेस जैसे दलों को आपका वोट नहीं चाहिए। ये दल मजहब के नाम पर अपना वोटबैंक बनाना चाहते हैं। यही समय है, हमें इस खतरे को यहीं पर रोकना होगा। इसके लिए झारखंड के हर एक नागरिक को एकजुट होना होगा भाजपा को मजबूत करना होगा। साथियों, वोटबैंक की पॉलिटिक्स करने वाले लोग किसी के भी सगे नहीं होते। JMM सरकार के 5 साल का कार्यकाल इसका सबूत है। वोट लेने के लिए ये लोग आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते हैं। लेकिन, JMM के लिए आदिवासी समाज का सम्मान नहीं, अपना सियासी फायदा सबसे ऊपर है। आज झारखंड का गरीब आदिवासी पूछ रहा है क्या चंपई सोरेन जी आदिवासी नहीं थे क्या? क्या वो एक गरीब परिवार से नहीं आते थे क्या? लेकिन, जिस तरह उन्हें अपमानित किया गया, जिस तरह मुख्यमंत्री की कुर्सी कब्जाने के लिए उन्हें अपमानित करके हटाया गया, उससे झारखंड के हर गरीब आदिवासी का दिल पर गहरी चोट पहुंची है, दुख से भरा हुआ है। सीता सोरेन जी तो उनके ही अपने परिवार से थीं। लेकिन, एक महिला होने के बावजूद उन्हें अपमानित और बेदखल किया गया। इसका जवाब झारखंड का हर आदिवासी देगा, झारखंड की हर माता, हर बहन, हर बेटी देगी।

साथियों,

झारखंड का निर्माण बड़े सपनों के लिए हुआ था। लेकिन, इन सपनों का इन आकांक्षाओं का क्या हुआ? ये सब भ्रष्टाचार और लूट की भेंट चढ़ गए और आप जानते हैं इस देश की सबसे बेईमान और महाभ्रष्ट पार्टी एक ही है- कांग्रेस पार्टी। इस देश का सबसे भ्रष्ट परिवार एक ही है- कांग्रेस का परिवार, भ्रष्टाचार की सारी धाराएं वहीं से निकलती हैं। ये JMM वाले भी उसी स्कूल से ट्रेनिंग लेते हैं और उस स्कूल का नाम है ‘कांग्रेस स्कूल ऑफ करप्शन’। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 5 साल में केवल एक ही काम किया है- झारखंड की लूट और चारों तरफ भ्रष्टाचार। JMM सरकार ने ‘जल, जंगल, जमीन’ सबमें भ्रष्टाचार किया। एक ओर यहां का गरीब, शहरों में रहने वाला मध्यम वर्ग एक-एक रुपए के लिए पसीना बहाता है। दूसरी ओर, इस सरकार के मंत्री और इनके सांसद के ठिकानों से, उनके नौकरों के अड्डे से सैकड़ों करोड़ कैश बरामद होता है। हजारों करोड़ रुपए के घोटाले होते हैं। आपको याद है न कैसे नोटों के पहाड़ झारखंड से निकले थे? टीवी में महीनों तक वो नोटों के पहाड़ दिखाए जाते थे ये नोटों के मशीन से नोट नहीं आई, ये नकली नोट नहीं थे ये आपकी मेहनत की कमाई का पैसा उन्होंने लूटकर जेब भरा था ये आपका पैसा है। भाइयों-बहनों, इस चुनाव में ये भ्रष्टाचार करने वाले, आपके धन को लूटने वाले, देश के खजाने को लूटने वाले, झारखंड के खजाने को लूटने वाले उसकी पाई-पाई का हिसाब करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है, मुझे आपका साथ चाहिए भाइयों। आज यहां राज्य सरकार के संरक्षण में झारखंड के खान, खनिज, बालू, सबकी लूट हो रही है। इन्होंने सेना की जमीन तक को नहीं छोड़ा। इन्होंने झारखंड के लोगों की जमीन को भी नहीं छोड़ा। मुझे यहां के लोग बता रहे थे अपनी जमीन बचाने के लिए लोगों को बोर्ड लगाना पड़ता है कि जमीन बिकाऊ नहीं है और ये हालत जमशेदपुर जैसे शहरों तक में है।

साथियों,

JMM वालों की अब चला-चली की बेला आ चुकी है और इससे ये लोग बौखलाए हुए हैं। भाजपा के नेताओं पर झूठे केस लादे जा रहे हैं। सत्ता जाने के डर से इन्होंने अपना झूठ का पिटारा निकाल दिया है। आप मुझे बताइये इन्होंने जब तक नौकरी नहीं, तब तक बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था। कितने बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी का भत्ता मिला? मिला क्या? इन्होंने शहरी रोजगार योजना शुरू की। शहरों में रोजगार मिला क्या? उल्टे, वो योजना ही 2 महीने में बंद हो गई। हालात ये है कि, भर्ती परीक्षाओं के नाम पर राज्य में 15 से ज्यादा युवाओं की जान तक चली गई। 15 नौजवान उस मां के लाडले उस बहन के भाई इस सरकार की गलत व्यवस्था के कारण अपनी जान गंवा बैठे। प्रदेश सरकार संवेदनशील होने की जगह जख्मों को कुरेदने में लगी है। इस घटना में जिन युवाओं की जिंदगी गई है मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिवारों को सांत्वना देता हूं और मैं वादा करता हूं झारखंड में कुछ ही महीनों के बाद जब बीजेपी सरकार बनेगी, एनडीए सरकार बनेगी तो इन सारे मामले की जांच करवाई जाएगी और जिम्मेवार लोगों को हर प्रकार से कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।

साथियों,

झारखंड की वर्तमान सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं है। इन्होंने हर साल JPSC और JSSC की परीक्षाएं आयोजित करवाने का वादा किया लेकिन, वादा पूरा करने की जगह सरकार के संरक्षण में नौकरी बेचने वाले गिरोह पनप रहे हैं। यहां पेपर लीक करने वालों को शह दी जा रही है। हर परीक्षा गड़बड़ियों का शिकार है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली ऐसी राज्य सरकार को हमें झारखंड से हटाना ही होगा। यहां की सरकार आपसे सिर्फ झूठ बोल सकती है, झूठे वायदे कर सकती है।

भाइयों- बहनों,

गरीबों को झांसा देने के लिए इन्होंने पेट्रोल-डीजल देने की योजना भी चलाई थी। आपमें से किसी को पेट्रोल- डीजल मिल रहा है क्या? नहीं मिल रहा ना? क्योंकि, वो योजना भी झूठा दिलासा था। उसे भी 2 महीने बाद ही बंद कर दिया गया। अब ये महिलाओं को पैसे देने के नाम पर, गरीबों को भरमाने के लिए नए-नए तिकड़म लगा रहे हैं। इसलिए आपको ऐसे धोखेबाजों को सरकार से बाहर निकालना है। साथियों, वादे करना और उन्हें पूरा करना, ये केवल बीजेपी ही करती है। एक ओर हमारी सरकार है हमने चुनाव में गरीबों को 3 करोड़ और पक्के मकान देने का वादा किया था। पिछले महीने ही सरकार ने इसको मंजूरी भी दे दी है। हमने 70 साल से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को मुफ्त इलाज की गारंटी दी थी। कुछ ही दिन पहले सरकार ने उस फैसले पर भी मोहर लगा दी है। हम हर घर तक जल पहुंचा रहे हैं। हम लगातार छोटे किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि दे रहे हैं। लेकिन भाइयों बहनों, आपको याद होगा ढेर सारी घोषणाएं कांग्रेस पार्टी ने भी की थी। कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में युवाओं और महिलाओं को 1-1 लाख रुपए देने का वादा किया था। लेकिन, जब महिलाएं ये पैसा मांगने कांग्रेस दफ्तर पर गई, तो महिलाओं को अपमानित किया गया। जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां-वहां ऐसे ही झूठ की दुकान खोली जा रही है। साथियों, JMM वाले भी जब-जब कुछ देने की बात करें, तो सावधान हो जाइए क्योंकि, JMM को भी ये ट्रेनिंग कांग्रेस से ही मिली है। जब भी ये कुछ देने की बात करेंगे, तो आपकी जेब पर डाका डालेंगे। मैया सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं से तीन-तीन सौ रुपए मांगे जा रहे हैं। अबुआ आवास के नाम पर 25 हजार रूपये तक की वसूली हो रही है। केंद्र सरकार की योजनाओं में भी जहां इन्हें मौका मिल रहा है, ये पिछले दरवाजे से लाभार्थियों को गुमराह करके उनसे भी वसूली कर रहे हैं। म्यूटेशन और नाम सुधार जैसे काम करवाने के लिए 5-5 हजार देने पड़ते हैं। मैं आपसे पूछता हूं जनता को लूटना ही जिनका पेशा हो वो आपको कभी भी कुछ देंगे क्या? ये जवाब देने का मौका आपको आने वाले चुनाव में मिलेगा।

साथियों,
मुझे विश्वास है कि झारखंड की जनता झारखंड के विकास के लिए वोट करेगी। आप सब एक बार फिर भाजपा पर अपना आशीर्वाद बरसाएंगे। आप सब इतनी बड़ी तादाद में, इतने उत्साह से भरे हुए आप लोगों को देखकर मुझे भविष्य साफ नजर आ रहा है। आपने इतनी बड़ी तादा में आकर हम सबको आशीर्वाद दिया मैं आपका हृदय से आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। मेरे साथ बोलिए भारत माता की। दोनों मुट्टी बंद करके पूरी ताकत से बोलिए मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट भी चालू कर दीजिए सबके फोन की फ्लैश लाइट चले भारत माता की..

भारत माता की..

भारत माता की..

भारत माता की..

भारत माता की।

बहुत-बहुत धन्यवाद।

Explore More
140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day
The new labour codes in India – A step towards empowerment and economic growth

Media Coverage

The new labour codes in India – A step towards empowerment and economic growth
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Cabinet approves development of National Maritime Heritage Complex (NMHC), Lothal, Gujarat.
October 09, 2024

The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, has approved the development of National Maritime Heritage Complex (NMHC) at Lothal, Gujarat. The project will be completed in two phases.

The Cabinet also accorded in-principle approval for Phase 1B and Phase 2, as per master plan by raising funds through voluntary resources/ contributions and their execution after raising of the funds.

Construction of Light House Museum under Phase 1B will be funded by Directorate General of Lighthouses and Lightships (DGLL).

A separate society will be set up, for development of future phases, to be governed by a Governing Council headed by Minister of Ports, Shipping & Waterways, under Societies Registration Act, 1860 for implementation, development, management, and operation of NMHC at Lothal, Gujarat.

The phase 1A of the project is under implementation with more than 60% physical progress and is planned to be completed by 2025. Phases 1A and 1B of the project are to be developed in EPC mode and Phase 2 of project will be developed through land subleasing/ PPP to establish NMHC as a world class heritage museum.

Major impact, including employment generation potential:

Around 22,000 jobs are expected be created in development of NMHC project, with 15,000 direct employment and 7,000 indirect employment.

No. of beneficiaries:

The implementation of NMHC will boost growth and immensely help the local communities, tourists and visitors, researchers and scholars, government bodies, educational institutions, cultural organisations, environment and conservation groups, businesses.

Background:

As per the vision of the Prime Minister to showcase 4,500 years old maritime heritage of India, Ministry of Ports, Shipping & Waterway (MoPSW) is setting up a world class National Maritime Heritage Complex (NMHC) at Lothal.

The masterplan of the NMHC has been prepared by renowned architecture firm M/s Architect Hafeez Contractor and the construction of phase 1A has been entrusted to Tata Projects Ltd.

As per the vision of the Prime Minister to showcase 4,500 years old maritime heritage of India, Ministry of Ports, Shipping & Waterway (MoPSW) is setting up a world class National Maritime Heritage Complex (NMHC) at Lothal.

The masterplan of the NMHC has been prepared by renowned architecture firm M/s Architect Hafeez Contractor and the construction of phase 1A has been entrusted to Tata Projects Ltd.

NMHC is planned to be developed in various phases, wherein:

Phase 1A will have NMHC museum with 6 galleries, which also includes an Indian Navy & Coast Guard gallery envisaged to be one of the largest in the country with external naval artefacts (INS Nishank, Sea Harrier war aircraft, UH3 helicopter etc.), replica model of Lothal township surrounded by open aquatic gallery, and jetty walkway.

Phase 1B will have NMHC museum with 8 more galleries, Light house museum which is planned to be world’s tallest, Bagicha complex (with car parking facility for about 1500 cars, food hall, medical centre, etc.).

Phase 2 will have Coastal States Pavilions (to be developed by respective coastal states and union territories), Hospitality zone (with maritime theme eco resort and museuotels), Recreation of real time Lothal City, Maritime institute and hostel and 4 theme based parks (Maritime & Naval Theme Park, Climate Change Theme Park, Monuments Park and Adventure & Amusement Park).