Share
 
Comments

Prime Minister एल्बनिसी,
Delegates from both countries,
Friends from media,

Namaskar!

ऑस्ट्रेलिया की मेरी इस यात्रा में, मुझे और मेरे डेलीगेशन को दिए गए आदर-सत्कार और सम्मान के लिए, मैं ऑस्ट्रेलिया के लोगों का और प्रधान मंत्री एल्बनिसी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। मेरे मित्र प्रधान मंत्री एल्बनिसी की भारत यात्रा के दो महीने के भीतर मेरा यहाँ आना हुआ। पिछले एक साल में यह हमारी छटवी मुलाकात है।

यह हमारे व्यापक संबंधों की गहराई, हमारे विचारों में convergence तथा हमारे सहयोग की maturity को दर्शाता है। अगर क्रिकेट की भाषा में मैं कहूँ, तो हमारे संबंध T-20 mode में आ गए हैं।

Excellency,

जैसा आपने कल कहा था, हमारे लोकतांत्रिक मूल्य हमारे संबंधों का मूल आधार हैं। हमारे सम्बन्ध आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय हमारे दोनों देशों के बीच एक living ब्रिज है। कल शाम मैंने और प्रधान मंत्री एल्बनिसी ने हैरिस पार्क के ‘लिटिल इंडिया’ का अनावरण किया। प्रधान मंत्री एल्बनिसी की popularity को भी मैंने वहाँ महसूस किया।

Friends,

आज प्रधानमंत्री एल्बनिसी से वार्ता में हमने अगले दशक में अपनी Comprehensive Strategic Partnership को नयी ऊंचाईयों पर ले जाने पर बात की। नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार में चर्चा की। पिछले साल भारत-ऑस्ट्रेलिया ECTA लागू हुआ। आज हमने सीका- Comprehensive Economic Cooperation Agreement पर फोकस करने का निर्णय किया।

इससे हमारे व्यापार और आर्थिक सहयोग को और मजबूती तथा नए आयाम मिलेंगे। माइनिंग और क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में अपने Strategic सहयोग को आगे बढ़ाने पर सकारात्मक चर्चा हुई।

Renewable उर्जा में सहयोग के लिए हमने ठोस areas की पहचान की। Green हाइड्रोजन पर एक task force के गठन का निर्णय लिया। कल ऑस्ट्रेलियाई CEOs से विभिन्न areas में निवेश को लेकर मेरी उपयोगी बात हुई। और आज मैं बिज़नेस Roundtable में trade, Investment तथा Technology सहयोग पर बात करूँगा।

आज माइग्रेशन और mobility agreement पर sign हुआ। यह हमारे living ब्रिज को और मजबूती देगा। जैसे की मैंने कल घोषणा की थी, लगातार बढ़ते संबंधों की गहनता के लिए, हम जल्दी ही ब्रिसबेन में नया भारतीय कोंसुलेट खोलेंगें, और जैसे आपने भी बेंगलुरु की घोषणा की है ।

Friends,

ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की थी, और आज भी हमने बात की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्त्व अपने विचारों या अपने एक्शन से आघात पहुंचाए, यह हमें स्वीकार्य नहीं है। प्रधान मंत्री एल्बनिसी ने इस सन्दर्भ में जो कदम उठाए हैं मैं उसके लिए उनका धन्यवाद देता हूँ। और साथ ही उन्होंने मुझे एक बार फिर आश्वस्त किया कि वो ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त action लेते रहेंगे।

Friends,

भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का परिपेक्ष केवल हमारे दो देशो तक सीमित नहीं है। यह क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से भी जुड़ा है। कुछ दिन पहले, प्रधान मंत्री एल्बनिसी के साथ, हिरोशिमा में, Quad समिट में हमने Indo-Pacific पर भी चर्चा की। भारत-ऑस्ट्रेलिया सहयोग Global South की प्रगति में भी लाभकारी हो सकते है। वसुधैव कुटुम्बकम की भारतीय परंपरा जो पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में देखती है, भारत की G-20 Presidency का मूलमंत्र हैं। G-20 में हमारे initiatives पर ऑस्ट्रेलिया के समर्थन के लिये मैं प्रधान मंत्री एल्बनिसी का ह्रदय से धन्यवाद देता हूं।

Friends,

इस साल, भारत में होने वाले क्रिकेट World Cup के लिए मैं प्रधान मंत्री एल्बनिसी और सभी ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट fans को भारत आने के लिए आमंत्रित करता हूँ। उस समय आपको क्रिकेट के साथ साथ दिवाली की चमक और धूम-धाम भी देखने को मिलेगी।

Excellency,

इस साल सितम्बर में G-20 समिट के लिये आपका फिर से भारत में स्वागत करने के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूँ। एक बार फिर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Explore More
Today's India is an aspirational society: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

Today's India is an aspirational society: PM Modi on Independence Day
Average time taken for issuing I-T refunds reduced to 16 days in 2022-23: CBDT chairman

Media Coverage

Average time taken for issuing I-T refunds reduced to 16 days in 2022-23: CBDT chairman
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM’s address to the media on his visit to Balasore, Odisha
June 03, 2023
Share
 
Comments

एक भयंकर हादसा हुआ। असहनीय वेदना मैं अनुभव कर रहा हूं और अनेक राज्यों के नागरिक इस यात्रा में कुछ न कुछ उन्होंने गंवाया है। जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है, ये बहुत बड़ा दर्दनाक और वेदना से भी परे मन को विचलित करने वाला है।

जिन परिवारजनों को injury हुई है उनके लिए भी सरकार उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। जो परिजन हमने खोए हैं वो तो वापिस नहीं ला पाएंगे, लेकिन सरकार उनके दुख में, परिजनों के दुख में उनके साथ है। सरकार के लिए ये घटना अत्यंत गंभीर है, हर प्रकार की जांच के निर्देश दिए गए हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसको सख्त से सख्त सजा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

मैं उड़ीसा सरकार का भी, यहां के प्रशासन के सभी अधिकारियों का जिन्‍होंने जिस तरह से इस परिस्थिति में अपने पास जो भी संसाधन थे लोगों की मदद करने का प्रयास किया। यहां के नागरिकों का भी हृदय से अभिनंदन करता हूं क्योंकि उन्होंने इस संकट की घड़ी में चाहे ब्‍लड डोनेशन का काम हो, चाहे rescue operation में मदद की बात हो, जो भी उनसे बन पड़ता था करने का प्रयास किया है। खास करके इस क्षेत्र के युवकों ने रातभर मेहनत की है।

मैं इस क्षेत्र के नागरिकों का भी आदरपूर्वक नमन करता हूं कि उनके सहयोग के कारण ऑपरेशन को तेज गति से आगे बढ़ा पाए। रेलवे ने अपनी पूरी शक्ति, पूरी व्‍यवस्‍थाएं rescue operation में आगे रिलीव के लिए और जल्‍द से जल्‍द track restore हो, यातायात का काम तेज गति से फिर से आए, इन तीनों दृष्टि से सुविचारित रूप से प्रयास आगे बढ़ाया है।

लेकिन इस दुख की घड़ी में मैं आज स्‍थान पर जा करके सारी चीजों को देख करके आया हूं। अस्पताल में भी जो घायल नागरिक थे, उनसे मैंने बात की है। मेरे पास शब्द नहीं हैं इस वेदना को प्रकट करने के लिए। लेकिन परमात्मा हम सबको शक्ति दे कि हम जल्‍द से जल्‍द इस दुख की घड़ी से निकलें। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इन घटनाओं से भी बहुत कुछ सीखेंगे और अपनी व्‍यवस्‍थाओं को भी और जितना नागरिकों की रक्षा को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ाएंगे। दुख की घड़ी है, हम सब प्रार्थना करें इन परिजनों के लिए।