The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today initiated the drive towards a clean Ganga, as he participated in shramdaan to remove dirt on the banks of the River Ganga at Assi Ghat in Varanasi.

1 (4)-684

1 (1)-684

The Prime Minister later nominated nine eminent persons to carry forward the task. He said social organizations in Varanasi have assured him that the work of cleaning the Ghats in the city shall be completed in one month.

Earlier, Shri Narendra Modi offered prayers and performed Aarti Pujan at Assi Ghat.

1 (2)-684

1 (3)-684

Text of PM Shri Narendra Modi’s message after conducting Swachhta Abhiyaan at Assi Ghat, Varanasi

आज यह घाट की सफाई का मैंने काम प्रारंभ किया है। यहां के सामाजिक संगठनों ने मुझे विश्‍वास दिलाया है कि एक महीने के भीतर-भीतर ये पूरा घाट वे साफ कर देंगे। मैं समझता हूं कि कई वर्षों के बाद यह अपने आप में एक बहुत ही अच्‍छी सौगात सफाई के माध्‍यम से होगी। मैं आज जब वाराणसी अपने संसदीय क्षेत्र में इस सफाई अभियन को मैंने आगे बढ़ाया है तो मैंने 9 लोगों को Nominate करने का जो हमारा कार्यक्रम है, हर व्‍यक्ति सफाई करने के बाद नौ व्‍यक्तियों को Nominate करता है। जब मैंने दिल्‍ली में सफाई की थी तब नौ लोगों को Nominate किया था। आज दोबारा मैं विशेषकर उत्‍तर प्रदेश से जुड़े हुए नौ लोगों को Nominate कर रहा हूं:

एक हैं, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्रीमान अखिलेश जी यादव,

चित्रकूट में Handicapped University के Chancellor जगत गुरू स्‍वामी रामभद्राचार्य जी,

भोजपुरी संगीत में जिनका नाम है और भाजपा के सांसद हैं और इसी इलाके से उनका नाता रहा है, ऐसे श्रीमान मनोज तिवारी जी,

कृष्‍ण की आत्‍मकथा के कारण साहित्यिक जगत में जिन्‍होंने अपना स्‍थान बनाया, ऐसे आदरणीय मनु शर्मा जी,

क्रिकेटर और नौजवानों को हमेशा जिनसे प्रेरणा मिलती है, ऐसे श्रीमान मोहम्‍मद कैफ, और

पदमश्री और संस्‍कृत के विद्वान ज्ञाता प्रोफेसर देवीप्रसाद द्विवेदी जी,

इसी उत्‍तर प्रदेश की सौगात और टीवी कलाकार के रूप में और हास्‍य कलाकार के रूप में जिन्‍होंने एक विशेष स्‍थान पाया है ऐसे श्रीमान राजू श्रीवास्‍तव जी,

वर्तमान में नौजवान पीढ़ी को प्रेरणा देने वाले क्रिकेटर सुरेश रैना जी, और

इसी उत्‍तर प्रदेश के मेरठ की धरती के संतान जिसकी गायकी ने एक नया रंग और रूप दिया ऐसे नौजवान श्री कैलाश खैर।

इन नौ लोगों को मैंने nominate किया है। मैं उनसे प्रार्थना करता हूं कि वे इस सफाई अभियान को आगे बढ़ाएंगे और खुद भी और नौ लोगों को Nominate करके इस क्रम को आगे बढ़ाएंगे। आप सबका बहुत बहुत धन्‍यवाद।

Explore More
Blood of every Indian is on the boil: PM Modi in Mann Ki Baat

Popular Speeches

Blood of every Indian is on the boil: PM Modi in Mann Ki Baat
When Narendra Modi woke up at 5 am to make tea for everyone: A heartwarming Trinidad tale of 25 years ago

Media Coverage

When Narendra Modi woke up at 5 am to make tea for everyone: A heartwarming Trinidad tale of 25 years ago
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister condoles the loss of lives in an accident in Sambhal, Uttar Pradesh
July 05, 2025
QuotePM announces ex-gratia from PMNRF

Prime Minister Shri Narendra Modi today condoled the loss of lives in an accident in Sambhal, Uttar Pradesh. He announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased and Rs. 50,000 to the injured.

The PMO India handle in post on X said:

“Deeply saddened by the loss of lives in an accident in Sambhal, Uttar Pradesh. Condolences to those who have lost their loved ones in the mishap. May the injured recover soon.

An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi”