The Prime Minister Shri Narendra Modi announced at the meeting of the Council of Minister’s today that Task Force will be set up to prepare a comprehensive action plan for effective participation of Indian sports persons in the next three Olympic games 2020, 2024 and 2028.
The Task Force will prepare overall strategy for sports facility, training, selection procedure and other related matters.
The Task Force will comprise of members who are in house experts as well as those from outside.
The Prime Minister said that the Task Force will be set up over the next few days.

Addressing a huge rally in West Bengal’s Asansol ahead of sixth phase of assembly polls, Prime Minister Narendra Modi said, “TMC was broken after four phases of polls, `Didi' and `Bhatija' will be defeated by end of West Bengal elections. Voting of the fifth phase is also going on where people in large numbers are voting for the lotus flower to form the BJP government.”
“This region of Asansol has the potential to become the industrial centre of India since a long time. From bicycle to rail, from paper to steel, from aluminium to glass - people come from all across India to work in these factories. In a way, Asansol is mini India. People from all corners of India are seen here. But the misgovernance of Bengal governments affected Asansol,” said PM Modi while addressing the public meeting.

Speaking on Mamata Didi’s anti-development agenda, PM Modi stated, “Mamata Banerjee is against development of Bengal. We will work for the aspirations of the people of Bengal. New investment will come in. Bengal needs a government of double engines, not those who are stopping development. The BJP government of Bengal will implement every scheme that benefits you, which was stopped by Didi's government.”
Coming down hard at TMC supremo, the PM asserted, “Her politics is not limited to just protests, but it has crossed a dangerous limit of vengeance.” The Prime Minister also slammed Banerjee for skipping several meetings called by the Centre to discuss many key issues. He said, “In the last two meetings on Corona, the rest of the Chief Ministers came, but Didi did not. The rest of the Chief Ministers came to the Governing Council of NITI Aayog, but Didi did not. Such a huge campaign started in the country to clean river Ganga, but Didi did not even attend the meeting related to it.”

Prime Minister Modi while addressing a rally in Asansol said that on May 2, which is the day of assembly election results, Mamata Banerjee will be given the certificate of Bengal ex-chief minister by the people of the state.
Taking about the leaked audio of Mamata Banerjee, the Prime Minister remarked, “You must have heard an audio tape on what happened in Cooch Behar yesterday. The audio was of Didi doing politics after the tragic death of 5 people. In this audio, the TMC leader of Cooch Behar was being asked by Didi to organize a rally with the dead bodies of the slain.”
आसनसोल हो, दुर्गापुर हो, इस पूरे क्षेत्र में बंगाल ही नहीं बल्कि देश के औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्र बनने की क्षमता हमेशा से है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
साइकिल से लेकर रेल तक, पेपर से लेकर स्टील तक, एल्यूमिनियम से लेकर ग्लास तक, ऐसे अनेक कारखानों में, यहां की फैक्ट्रियों में काम करने के लिए पूरे देश से लोग यहां आते रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
लेकिन बंगाल में जो सरकारें रहीं, उनके कुशासन ने आसनसोल को कहां से कहां पहुंचा दिया: PM @narendramodi
जहां लोग चाकरी के लिए आते थे वहां से पलायन कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी ने यहां हर तरफ माफिया राज फैला दिया है।
आसनसोन की प्राकृतिक संपदा को लूटने के लिए कोयला माफिया।
नदियों की बालू को लूटने के लिए अवैध खनन माफिया।
सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए भूमाफिया: PM
यहां सालनपुर, बाराबनी, जमुरिया रानीगंज, उखड़ा, बल्लालपुर से लेकर बांकुड़ा बॉर्डर तक अवैध कोयला खनन का साम्राज्य फैला हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
यहां का कोयला, रेत और दूसरे खनिजों का काला माल कहां तक पहुंचता है, किस-किस तक पहुंचता है, ये हर कोई जानता है: PM @narendramodi
दीदी ने बीते दस सालों में विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
विकास के हर काम के आगे दीदी, दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं।
केंद्र सरकार ने 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की सुविधा दी, तो दीदी दीवार बन गईं: PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने शरणार्थियों की मदद के लिए कानून बनाया, तो दीदी इसका भी विरोध करने लगीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
केंद्र सरकार ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति के लिए कानून बनाया, तो दीदी फिर आग बबूला हो गईं: PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने किसानों को बिचौलियों से मुक्त करने वाले कानून बनाए, तो दीदी विरोध में उतर आईं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
केंद्र सरकार ने किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर करने शुरू किए, तो दीदी ने इससे भी किसानों को वंचित रखा: PM @narendramodi
बंगाल को विकास रोकने वाली नहीं, डबल इंजन की सरकार चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
बंगाल की बीजेपी सरकार, आपका लाभ कराने वाली हर उस योजना को लागू करेगी, जिन्हें दीदी की सरकार ने रोका हुआ है: PM @narendramodi
जैसे कोरोना पर पिछली दो बैठकों में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल में बाकी मुख्यमंत्री आए, लेकिन दीदी नहीं आईं: PM @narendramodi
अपने अहंकार में दीदी इतनी बड़ी हो गई हैं कि हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
केंद्र सरकार ने अनेक बार अनेक विषयों पर बात करने के लिए बैठकें बुलाई हैं, लेकिन दीदी कोई न कोई कारण बताकर इन बैठकों में नहीं आतीं: PM @narendramodi
मां गंगा की सफाई के लिए देश में इतना बड़ा अभियान शुरू हुआ, लेकिन दीदी इससे जुड़ी बैठक में भी नहीं आईं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
एक-दो बार न आने का तो समझ में आता है, लेकिन दीदी ने यही तरीका बना लिया है।
दीदी, बंगाल के लोगों के लिए कुछ देर का समय नहीं निकाल पातीं।
ये उन्हें समय की बर्बादी लगता है: PM
दीदी केंद्रीय वाहिनी ही नहीं, सेना तक को बदनाम करती हैं, राजनीति के लिए झूठे आरोप लगाती हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
जब दीदी के तोलाबाज, कोरोना के दौरान भेजे गए राशन को लूटते हैं, तो वो उन्हें खुली छूट देती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
केंद्रीय टीमें चाहे सहयोग के लिए आएं या फिर करप्शन की जांच के लिए, दीदी उनको रोकने के लिए सारे संसाधन लगा देती हैं: PM @narendramodi
दीदी, वोटबैंक के लिए कहां तक जाएंगी आप?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
सच्चाई ये है कि दीदी ने कूचबिहार में मारे गए लोगों की मृत्यु से भी अपना सियासी फायदा करने की सोची।
शवों पर राजनीति करने की दीदी को बहुत पुरानी आदत है: PM @narendramodi
कूचबिहार में जो हुआ, उस पर कल एक ऑडियो टेप आपने सुना होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
5 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद दीदी किस तरह राजनीति कर रही हैं, ये इस ऑडियो से सामने आता है।
इस ऑडियो में कूचबिहार के टीएमसी नेता को कहा जा रहा है कि मारे गए लोगों के शवों के साथ रैली करो: PM @narendramodi
लोकतंत्र के इस अपमान से, लोकतंत्र को इस तरह कमजोर किए जाने से सुप्रीम कोर्ट तक ने नाराजगी जताई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
लेकिन दीदी ने लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया, लोकतंत्र की परवाह नहीं की: PM @narendramodi
दीदी ने इतना आतंक फैलाया कि एक तिहाई से भी ज्यादा पंचायतों में कैंडिडेट पर्चा तक नहीं भर पाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
हमले के डर से WhatsApp तक पर नॉमिनेशन फाइल करने पड़े।
जीत के बाद भी जनप्रतिनिधियों को पड़ोसी राज्यों में शरण लेनी पड़ी: PM @narendramodi
2018 के पंचायत चुनाव, पश्चिम बंगाल कभी नहीं भूल सकता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
बर्धमान से लेकर, बांकुरा, बीरभूम, मुर्शीदाबाद के लोगों को आज भी याद है कैसे उनके अधिकारों को छीना गया।
आप सोचिए,
बंगाल में 20 हजार से ज्यादा पंचायतों में सीधे दीदी के तोलाबाजों को निर्वाचित कर दिया गया: PM @narendramodi
दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
ओ दीदी,
आप जितनी चाहे साजिशें कर लीजिए, जितनी चाहे कोशिशें कर लीजिए।
इस बार आपकी साजिश बंगाल के लोग खुद ही नाकाम कर रहे हैं।
इस बार बंगाल के लोगों ने ही आपके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है: PM @narendramodi
किसी की दुखद मृत्यु पर, दीदी की संवेदना भी वोटबैंक का फिल्टर लगाकर ही प्रकट होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
दीदी, पश्चिम बंगाल आपकी दुर्नीति से ही परेशान नहीं है, बल्कि बंगाल को आपकी नीयत पर भी शक है: PM @narendramodi
10 साल तक दीदी ने बंगाल को भेदभाव और पक्षपात वाली सरकार दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
हालात तो ये है कि स्पोर्ट्स क्लबों, खिलाड़ियों तक की मदद में भी दीदी ने भेदभाव किया।
जो स्पोर्ट्स क्लब दीदी का गुण गाए, उसे पैसा।
जो खेल पर अपना ध्यान दे, वो स्पोर्ट्स क्लब यहां पैसे के लिए तरसता है: PM
जो विकास पर विरोध को,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 17, 2021
विश्वास पर प्रतिशोध को,
सुशासन पर राजनीति को,
प्राथमिकता देती है, ऐसी सरकार पश्चिम बंगाल का भला नहीं कर सकती।
इसलिए बंगाल को आशोल पॉरिबोरतोन चाहिए: PM @narendramodi