Place :Ahmedabad Speech Date :1-05-2011

  • What a great collective strength we have- twelve crore arms with six crore dreams-what all can be achieved through this,we have experienced during Golden Jubilee year.
  • Today, there is not a single Tribal taluka without Higher Secondary School with science stream
  • Wherever there is a discussion about development, Gujarat takes the centre stage and the discussion about growth always revolves around the growth in Gujarat You have used every constitutional authority of India to torture Modi. You are free to continue doing it- Modi will neither deter nor duck
  • come let's lift up Gujarat to surpass newer horizons of progress and development, let us strive for the wellbeing of the poor, the downtrodden, the tribal people
 

 

Respected Her Excellency the Governor of Gujarat Dr. Kamalaji, Leader of the Opposition in the Rajya Sabha Mr.Arun Jaitlyji, my fellow Ministers, MPs and MLAs, Government Officials and the large gathering of people who have arrived here on the occasion of Gujarat Foundation Dayand the Golden Jubilee Celebrations, I welcome all of you from the depth of my heart. I congratulate the organizers of this event because last year we had organized the event on 1st May and such a large number of people turned up that many of them had to return without attending the function, an atmosphere of disappointment was created, friends from media also had to suffer. This year we have tried to correct that mistake and organised the programme for 2 days so that none of the invitees for today had to return disappointed and those invited for tomorrow too will get a smooth entry. So we organised the function for two days hence I compliment the organizing team, that the citizens did not face any inconvenience this time.

Brothers and sisters, this is the closing ceremony of Golden Jubilee year and the entire spectrum of programmes we witnessed this year, the way we participated in each of them; as if it became an occasion of manifesting the people’s power of six crore citizens of Gujarat during a span of one year. What a great collective strength we have- twelve crore arms, six crore dreams-what all can be achieved through this,we have experienced during this Golden Jubilee year. Look at the number of world records we have established- this is the realization of Jan shakti, the power of the people. Along with these celebrations something more happened, something that would cause any other state government of India to feel jealous about and wonder how things happen in Gujarat ! This happening is the way in which more than 5 lakh KarmaYogis in my state right, from a peon to the Chief Secretary, have worked so hard for public cause and public welfare as well as developmental works in just 1 year, which would have otherwise taken about 10 years. My 5 lakh karma yogi brethren have achieved such targets in one year which could have normally used up about 2 to 3 budgets; and have dedicated a lot many achievements at the feet of the people of Gujarat. I take this opportunity to congratulate these karma yogi brothers and sisters from the depth of my heart. My faith in them has strengthened further after seeing their potential and I feel that this year has laid the foundation stone of a Golden Era. Today, while the Swarnim Jayanti concludes, it has marked the beginning of a Golden Era and that is why I say that if more than 5 lakh government employees dedicate themselves to their work so earnestly, any government in India will be jealous of us. But I declare with pride that I have 11 lakh arms which are firm and determined to work for the welfare of the people of Gujarat.

Brothers and sisters, today we have released two books , I would like to draw your attention to the one which is in 3 volumes. Let me mention here, some people have a habit of remembering Modi day and night. They don’t mind forgetting Gujarat, but they would never forget Modi. If they do not mention Modi 108 times during a 2 hour programme (like chanting names with rosary) they do not feel that they have done enough. I want to draw the attention of those who are in the habit of criticising Gujarat, throwing brickbats at this government, towards the generosity of this government. I want to show them the historical importance we attach to last 50 years. Every year the Governor addresses the State Assembly which gives an account of activities and achievements of the government. In these 3 volumes, we have published the addresses by the Governors in the State Assembly in last 50 years, since 1960. This illustrates how large hearted we are. We could have published addresses of only those years during which B. J. P was ruling the state, but we didn’t do that. When we started the Swarnim Jayanti Rathyatra, we began from Amreli the birth place of Jivraj Mehta, the first CM of Gujarat and we have been saying at various occasions in public that whatever Gujarat has attained today, we owe it to the collective efforts of a lot many people who contributed their bit, to all the governments so far and all the Chief Ministers who led the state. This is not only because of Narendra Modi alone, this is not the achievement of just one Government; this is the result of the toil of all governments in last 50 years. We know how to be large hearted and at the same time we also know how to put across our point strongly. And the people of Gujarat know us well. The people have absolutely no doubt as to what our intentions are, what our aims are and the way we think.

Brothers and sisters, for whatsoever time I keep awake during 24 hours, I not think of anything else except Gujarat. I want to change the fate of my 6 Crore brothers and sisters- this is the sole thought and all efforts are in this direction. Today, in India, wherever there is a discussion about development, Gujarat takes the centre stage and the discussion about growth always revolves around the growth in Gujarat. Recently, our Prime Minister had been to West Bengal campaigning for elections. The way he criticized the West Bengal government is quite interesting. Criticizing the West Bengal Government he said that the Muslims in West Bengal cannot earn their daily bread, compared to them, those in Gujarat are in a much better situation. This speech is by none other than the Prime Minister himself and it was given just a week ago. Friends, whether or not Gujarat gets a certificate from anyone, what is important is that the truth always comes to the fore. I want development of Gujarat to scale newer heights. All my Gujarati brothers spread across the world have further strengthened their ties with Gujarat on the occasion of this Swarnim Jayanti. These sons of Gujarat, whose forefathers had left Gujarat about a 100 years ago, have reconnected themselves with Gujarat; the occasion of Swarnim Jayanti has reunited everyone. In every area of development, Gujarat has emerged with renewed strength. Friends, you will be stunned to know that those who boast of development did not even start a science stream higher secondary school in Tribal areas. When I came in the government I was shocked to know this- how could the tribal children become doctors and engineers without a science stream school ! And within a year we took decided for this. Today, there is not a single Tribal taluka without Higher Secondary School with science stream. Couldn’t these people work in this direction? Friends, there has to be a limit to greed. I had kept mum till now, we had tried our best to take along everyone with us for Swarnim Jayanti celebrations. But since 1st May last year, those who tried to earn a political mileage over the occasion of Swarnim Jayanti, those who have not co-operated during Swarnim Jayanti celebrations, I give a call to the people of Gujarat, all those who have disown these celebrations, opposed them , tried to create hurdles are all opponents of Gujarat and never ever forgive them for this conduct of theirs. There are thousands of occasions to criticize Modi, there are scores of opportunities to harass Modi and what not do you have? You have used every constitutional authority of India to torture Modi. You are free to continue doing it- Modi will neither deter nor duck. You may continue to torment Modi but atleast you could have behaved on this occasion- Gujarat was celebrating 50 years, it was not a celebration of Narendra Modi nor was it about his government. And one could have still understood had there been political oppose. But the kind of perverseness they have displayed- friends, never pardon them. I kept quite last year, I didn’t utter a word throughout the year but today on the conclusion of the Swarnim Jayanti it is my duty to speak the truth and I am putting forth the truth to the people of Gujarat. Friends, my only mantra is Development. I am neither interested in debates nor in disagreements. I want to take Gujarat to newer heights and to such heights that all the problems of the poor are resolved, every village prospers, every nook and corner of the state gets the benefit of development. Friends this is what we are striving for, we are immersed in it; we have dedicated ourselves fully for it.

Brothers and Sisters, no other Government in India has witnessed the dirty manipulation of democracy the way it is being played against Gujarat today. In forth coming days, I am going to combat it out with full force. On this occasion of Swarnim Jayanti conclusion, I seek your blessings for the same, please bless me. Tolerating injustice is a crime too. But now Gujarat will not tolerate oppression any more. How long will you bear the victimization? How long will you continue to these tactics to attain your own selfish political gains? This is Democracy my friends, better they go to the masses, go and convince them, try to earn their trust - but no, they do not want to do that. They do not want to do anything except shouting false allegations and misusing constitutional authorities. And so my friends, it is the need of the day to raise 12 Crore determined hands to resolve to think of nothing else but the welfare of our state; come let’s lift up Gujarat to surpass newer horizons of progress and development, let us strive for the wellbeing of the poor, the downtrodden, the tribals; let us create a safe and secure environment for our sisters and mothers We have to fulfill these dreams. Today, when we leave from here, while we are concluding the Swarnim Jayanti, let us strive to give our best for Golden Era. With these hopes and aspirations I convey my Best Wishes on this occasion. And I promise you, my friends, to do my best until my last breath to live up to your expectations, to live upto the faith you have put in me. It is your faith in me that has made me win, it is your faith that energizes me to work hard, it is the grace of your blessings that I am dedicated to Gujarat. I request you to continue to shower your incessant blessings on me. I am highly grateful to Her Excellency to have been kind enough to grace this occasion, who has always been guiding us, inspiring us and I am sure under her guidance we will lead Gujarat to new pinnacles of progress. Hearty congratulations to all of you and best compliments.

Jai Jai Garvi Gujarat..!

Jai Jai Swarnim Gujarat..!

Explore More
140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day
The new labour codes in India – A step towards empowerment and economic growth

Media Coverage

The new labour codes in India – A step towards empowerment and economic growth
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Congress has always followed the formula of divide and get power: PM Modi
October 09, 2024
Inaugurates 10 Government Medical Colleges in Maharashtra
Lays foundation stone for upgradation of Dr Babasaheb Ambedkar International Airport, Nagpur
Lays foundation stone for New Integrated Terminal Building at Shirdi Airport
Inaugurates Indian Institute of Skills Mumbai and Vidya Samiksha Kendra, Maharashtra
Launch of projects in Maharashtra will enhance infrastructure, boost connectivity and empower the youth: PM

नमस्कार !

महाराष्ट्र के गवर्नर सी पी राधाकृष्णन जी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी, अजित पवार जी, अन्य सभी महानुभाव और महाराष्ट्र के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों...

महाराष्ट्रातील सर्व शिवप्रेमी बंधू-भगिनींना माझा नमस्कार ।

आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिल रही है। नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तार का काम, शिर्डी एयरपोर्ट के लिए नए टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण आज इनफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े इन दो अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी हुआ है। मैं इन सभी विकास कार्यों के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। अभी पिछले हफ्ते ही मैं ठाणे और मुंबई गया था। यहाँ मेट्रो समेत 30 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स के शुभारंभ का अवसर मुझे मिला, इसके पहले भी अलग-अलग जिलों में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं शुरू हुई हैं। कई शहरों में मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। कहीं एयरपोर्ट को अपग्रेड किया जा रहा है, तो कहीं सड़कों और हाइवे से जुड़े प्रोजेक्ट तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, सोलर एनर्जी, टेक्सटाइल पार्क से जुड़ी परियोजनाएं लॉन्च की गई हैं। किसानों, पशुपालकों के हित में नई पहल की गई है। महाराष्ट्र में देश के सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट, वधावन पोर्ट की नींव रखी गई है। महाराष्ट्र के इतिहास में इतनी तेज गति से, इतने बड़े स्केल पर, अलग-अलग क्षेत्रों में कभी भी विकास नहीं हुआ। हां, ये बात अलग है कि कांग्रेस के राज में इतनी ही तेज गति से, इतने ही स्केल पर, अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रष्टाचार जरूर होता था।

भाइयों बहनों,

कुछ दिन पहले ही हमने मराठी भाषा को 'अभिजात भाषा' का दर्जा दिया। जब एक भाषा को उसका गौरव मिलता है, तब सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि पूरी पीढ़ी को नए बोल मिलते हैं। करोड़ों मराठी मानुष का दशकों पुराना सपना पूरा हुआ। महाराष्ट्र के लोगों ने जगह-जगह इसकी खुशी मनाई आज महाराष्ट्र के गाँव-गाँव से मुझे खुशी के संदेश भी भेज रहे हैं। महाराष्ट्र के लोग अपने संदेशों में मराठी को अभिजात भाषा का दर्जा देने के लिए मुझे ढेर सारे धन्यवाद दे रहे हैं। लेकिन, मैं बताना चाहता हूँ। ये काम मैंने नहीं, आप सबके आशीर्वाद ने किया है। महाराष्ट्र के विकास का हर प्रयास छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहेब आंबेडकर, ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले जैसी विभूतियों के आशीर्वाद से हो रहा है।

साथियों,

अभी कल ही हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणाम आए हैं। हरियाणा ने बता दिया है, देश का मूड क्या है, मिजाज क्या है! दो बार कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार तीसरी बार चुनकर आना ऐतिहासिक है। कांग्रेस का पूरा ecosystem, अर्बन नक्सल का पूरा गिरोह, जनता को गुमराह करने में जुटा था। लेकिन कांग्रेस की सारी साजिशें ध्वस्त हो गईं। इन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन दलित समाज ने इनके खतरनाक इरादों को भांप लिया। दलितों को एहसास हो गया कि कांग्रेस, उनका आरक्षण छीनकर, अपने वोट बैंक में बांटना चाहती है। आज हरियाणा के दलित वर्ग ने बीजेपी को रिकॉर्ड समर्थन दिया है। हरियाणा के ओबीसी, बीजेपी के विकास कार्यों को देखकर उसके साथ हैं। कांग्रेस ने किसानों को भड़काया। लेकिन किसानों को पता है कि उसे फसलों पर MSP किसने दी। हरियाणा के किसान, बीजेपी की किसान कल्याण योजनाओं से खुश हैं। कांग्रेस ने युवाओं को टारगेट किया और अलग-अलग तरीके से उन्हें भड़काने की कोशिश की। लेकिन हरियाणा के नौजवान, हमारी बहनें-बेटियां, अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा पर ही भरोसा कर रहे हैं। कांग्रेस ने सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन हरियाणा की जनता ने दिखा दिया, वो अब काँग्रेस और अर्बन नक्सल के नफरती षडयंत्रों का शिकार नहीं होने वाली!

साथियों,

कांग्रेस, हमेशा बांटो और सत्ता पाओ के फॉर्मूले पर चली है। कांग्रेस ने बार-बार ये सिद्ध किया है कि वो एक गैर-जिम्मेदार दल बन गया है। वो अभी भी देश को बांटने के लिए नए-नए नरैटिव गढ़ रही है। कांग्रेस, समाज को बांटने का फॉर्मूला लाती रहती है। कांग्रेस देश के मतदाताओं को गुमराह करने से बाज नहीं आ रही। कांग्रेस का फॉर्मूला साफ है कि मुसलमानों को डराते रहो, उनको भय दिखाओ, उनके वोटबैंक को convert करो और वोटबैंक को मजबूत करो। कांग्रेस के एक भी नेता ने आजतक कभी नहीं कहा कि हमारे मुस्लिम भाई-बहनों में कितनी जातियां होती हैं। मुस्लिम जातियों की बात आते ही कांग्रेस के नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठ जाते हैं। लेकिन जब भी हिंदू समाज की बात आती है, तो कांग्रेस उनकी चर्चा जाति से ही शुरू करती है। कांग्रेस की नीति है, हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाओ। कांग्रेस जानती है कि जितना हिंदू बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा। कांग्रेस किसी भी तरीके से हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है, ताकि वो उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकती रहे। भारत में जहां भी चुनाव होते हैं, वहां कांग्रेस यही फॉर्मूला लागू करती है। अपना वोटबैंक पक्का करने के लिए कांग्रेस समाज में जहर घोलने के हर हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस पूरी तरह से सांप्रदायिक और जातिवाद का चुनाव लड़ती रहती है। हिंदू समाज को तोड़कर उसे अपनी जीत का फॉर्मूला बनाना, यही कांग्रेस की राजनीति का आधार है। कांग्रेस भारत के सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना का दमन कर रही है, सनातन परंपरा का दमन कर रही है। जिस कांग्रेस ने इतने वर्षों तक देश पर राज किया, वो सत्ता में वापसी के लिए इतनी बेचैन है कि हर रोज नफरत की राजनीति कर रही है। कांग्रेस की पुरानी पीढ़ी के नेता भी बेबस हैं, असहाय हैं कि उनकी इस पार्टी की क्या स्थिति हो गई है। कांग्रेस की ये स्थिति होने वाली है, कांग्रेस नफरत फैलाने की सबसे बड़ी फैक्ट्री बनने वाली है। ये गांधी जी ने आजादी के बाद ही समझ लिया था। इसलिए ही गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए। कांग्रेस खुद खत्म नहीं हुई लेकिन आज देश को खत्म करने पर तुली हुई है। इसलिए हमें सावधान रहना है, सतर्क रहना है।

साथियों,

मेरा पक्का विश्वास है, समाज को तोड़ने की आज जो कोशिश हो रही है, ऐसी हर साजिश को महाराष्ट्र के लोग नाकाम करके रहेंगे। महाराष्ट्र के लोगों को देश के विकास को सर्वोपरि रखते हुए, एकजुट होकर बीजेपी-महायुति के लिए वोट करना है।

हरयाणा तर भाजपा जिंकली आता महाराष्ट्रात यापेक्षा मोठा विजय मिलवायचा आहे ।

साथियों,

पिछले 10 वर्ष में हमने देश के विकास के लिए आधुनिक इन्फ्रा बनाने का एक महायज्ञ शुरू किय़ा है। आज हम सिर्फ बिल्डिंग्स नहीं बना रहे, हम एक स्वस्थ और समृद्ध महाराष्ट्र की नींव रख रहे हैं। एक साथ 10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत, ये केवल 10 नए संस्थानों को तैयार करना नहीं है। ये लाखों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का महायज्ञ है। ठाणे-अंबरनाथ, मुंबई, नासिक, जालना, बुलढाणा, हिंगोली, वाशिम, अमरावती, भंडारा और गढ़चिरौली, ये मेडिकल कॉलेज इन सभी जिलों में, और आस-पास के क्षेत्रों में लाखों परिवारों की सेवा का केंद्र बनेंगे। इनके चलते महाराष्ट्र में 900 मेडिकल सीटें बढ़ रही हैं। अब महाराष्ट्र में मेडिकल सीटों की संख्या लगभग 6 हजार हो जाएगी। इस बार लाल किले से देश ने संकल्प लिया है कि मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें जोड़ी जाएंगी। आज का य़े आयोजन इस दिशा में भी बड़ा कदम है।

साथियों,

हमने मेडिकल शिक्षा को सुलभ बनाया है। इससे महाराष्ट्र के युवाओं के लिए नए अवसरों के दरवाजे खुल गए हैं। हमारे गरीब और मध्यम वर्ग के ज्यादा से ज्यादा बच्चे डॉक्टर बनें, उनका सपना पूरा हो, ये हमारी सरकार की प्राथमिकता है। एक समय में इस तरह की पढ़ाई के लिए मातृभाषा में किताबें ना होना भी बड़ी चुनौती थी। हमने महाराष्ट्र के युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए, ये भेदभाव भी खत्म किया है। अब हमारे महाराष्ट्र के युवा मराठी भाषा में मेडिकल की पढ़ाई कर पाएंगे। मराठी भाषा में पढ़कर वो डॉक्टर बनने का सपना पूरा करेंगे।

साथियों,

जीवन को आसान बनाने का हमारा प्रयास, गरीबी के खिलाफ लड़ाई का बहुत बड़ा माध्यम है। काँग्रेस जैसी पार्टियों ने तो गरीबी को अपनी राजनीति का ईंधन बना रखा था। इसलिए वो गरीब को गरीब बनाए रखती थी। लेकिन हमारी सरकार ने एक दशक के भीतर-भीतर 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है। और देश में स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प इसका एक बड़ा आधार बना है। आज हर गरीब के पास मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड है। अब सभी देशवासियों में, जो भी 70 के ऊपर के हैं, अब 70 साल की उम्र के बुजुर्गों को भी मुफ्त इलाज मिल रहा है। जन-औषधि केन्द्रों पर बेहद कम कीमत पर जरूरी दवाइयाँ मिल रही हैं। हार्ट मरीजों के लिए स्टेंट 80-85 प्रतिशत तक सस्ते किए गए हैं। हमने कैंसर के इलाज के लिए जरूरी दवाइयों के लिए उसके दाम भी कम किए हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की संख्या बढ़ने से भी इलाज सस्ता हुआ है। आज गरीब से गरीब देशवासी को मोदी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा का मजबूत कवच दिया है।

साथियों,

दुनिया किसी देश में तभी विश्वास करती है, जब वहाँ का युवा आत्मविश्वास से भरा होता है। आज युवा भारत का आत्मविश्वास, भारत के उज्ज्वल भविष्य की नई कहानी है। दुनिया के बड़े-बड़े देश आज भारत को मानव संसाधन के बड़े केंद्र के रूप में देख रहे हैं। हमारे युवाओं के पास पूरी दुनिया में शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर सॉफ्टवेयर तक, हर क्षेत्र में अपार अवसर हैं। इसलिए हम अपने युवाओं को ग्लोबल स्टैंडर्ड के मुताबिक skilled बना रहे हैं। आज हम महाराष्ट्र में विद्या समीक्षा केंद्र जैसे प्रकल्प भी शुरू कर रहे हैं। आज हमने मुंबई में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स का शुभारंभ भी किया है। इसमें युवाओं को Future-oriented training मिलेगी। उनके टैलेंट को बाजार की डिमांड के मुताबिक आगे बढ़ाया जाएगा। हमारी सरकार ने युवाओं को paid internship देने की शुरुआत भी की है। भारत के इतिहास में पहली बार इस तरह की पहल हुई है। अब युवाओं को 5 हजार रुपए इंटर्नशिप के तौर पर मिलेंगे। मुझे खुशी है कि हजारों कंपनियां इस अभियान में जुड़ने के लिए, युवाओं को internship में मदद करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रही हैं। इस पहल से युवाओं की नींव मजबूत होगी, उनको नया अनुभव मिलेगा और उनके लिए नए अवसरों की राह आसान होगी।

भाइयों बहनों,

युवाओं को लेकर भारत जो प्रयास कर रहा है, उसके परिणाम भी लगातार सामने आ रहे हैं। आज हमारे एजुकेशन institutes दुनिया के टॉप institutes की बराबरी कर रहे हैं। अभी कल ही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग आई है। इस रैंकिंग के अनुसार भारत में युवाओं के लिए उच्च शिक्षा की, रिसर्च की क्वालिटी बदल रही है।

साथियों,

आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है। भारत दुनिया की पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अब ग्लोबल इकॉनमी का फ्यूचर भारत से जुड़ा हुआ है! भारत की ये आर्थिक प्रगति नए अवसरों को लेकर आ रही है। ऐसे क्षेत्र, जिनकी दशकों तक कांग्रेस ने उपेक्षा की, आज वो क्षेत्र भी असीम अवसरों का स्रोत बन रही है। जैसे टूरिज़्म का उदाहरण है, महाराष्ट्र के पास कितनी अमूल्य विरासत है! महाराष्ट्र में कितने सुंदर प्राकृतिक स्थल हैं, आध्यात्मिक केंद्र हैं, इनके इर्द-गिर्द हजारों लाखों करोड़ की इकॉनमी विकसित हो सकती थी। लेकिन, इन अवसरों का वैसे उपयोग नहीं हुआ जैसा होना चाहिए था। काँग्रेस को न विकास से मतलब था, न विरासत से मतलब था। हमारी सरकार में विकास भी है, विरासत भी है। हम अपने समृद्ध अतीत से प्रेरणा लेकर उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। इसीलिए, आज शिर्डी एयरपोर्ट के लिए नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास, नागपुर एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण, ऐसे ही कितने ही विकास कार्य आज अनवरत महाराष्ट्र में चल रहे हैं। शिर्डी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से साईं बाबा के भक्तों को काफी सुविधा होगी। देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ आ सकेंगे। कुछ ही दिन पहले मैंने अपग्रेडेड सोलापुर एयरपोर्ट का लोकार्पण भी किया था। जब श्रद्धालु एक जगह आएंगे, शनि शिंगणापुर, तुलजा भवानी, कैलास मंदिर जैसे आस पास के दूसरे स्थानों पर भी जरूर जाएंगे। इससे महाराष्ट्र की पर्यटन इकॉनमी को बूस्ट मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

साथियों,

हमारी सरकार का हर निर्णय और हर नीति केवल-केवल एक ही लक्ष्य के लिए समर्पित है और वो लक्ष्य है- विकसित भारत! और इसके लिए हमारा विज़न है- गरीब, किसान, युवा और महिलाओं का कल्याण। इसलिए विकास का हर प्रोजेक्ट गाँव-गरीब, मजदूर-किसान के लिए समर्पित होता है। शिर्डी एयरपोर्ट में जो अलग कार्गो कॉम्पलेक्स बन रहा है, वो किसानों की बड़ी मदद करेगा। इस कॉम्पलेक्स के द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पादों को देश और विदेश में भेजा जाएगा। इसका फायदा शिर्डी, लासलगांव, अहिल्यानगर और नासिक के किसानों को होने वाला है। ये किसान प्याज, अंगूर, सैजन, अमरूद और अनार जैसे उत्पादों को बड़े बाजार तक आसानी से पहुंचा सकेंगे।

भाइयों बहनों,

हमारी सरकार किसानों के हित में लगातार जरूरी कदम उठा रही है। हमने बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात मूल्य को खत्म कर दिया है। गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध भी हटा दिया गया है। परबॉइल्ड चावल पर निर्यात शुल्क भी आधा हो गया है। महाराष्ट्र के किसानों का मुनाफा बढ़े, इसके लिए सरकार ने प्याज पर लगने वाले एक्सपोर्ट टैक्स को भी आधा कर दिया है। हमने खाद्य तेलों के आयात पर 20 प्रतिशत टैक्स लगाने का फैसला किया है। Refined सोयाबीन, सूरजमुखी और पाम ऑयल पर कस्टम शुल्क को भी काफी बढ़ाया गया है, इसका लाभ किसे होगा? हमारे देश के किसानों को होगा। उन्हें सरसों, सोयाबीन और सूरजमुखी जैसी फसलों की ज्यादा कीमत मिलेगी। आज सरकार, टेक्सटाइल इंडस्ट्री को जिस तरह सपोर्ट कर रही है, उससे महाराष्ट्र के कपास किसानों को भी बहुत फायदा होगा।

साथिय़ों,

आपको एक बात हमेशा याद रखनी है, महा-अघाड़ी, महाराष्ट्र को कमज़ोर करके सत्ता पाना चाहती है, जबकि महायुति का संकल्प महाराष्ट्र को मजबूत बनाने का है। मुझे खुशी है कि आज महाराष्ट्र एक बार फिर देश की प्रगति को नेतृत्व देने के लिए आगे बढ़ रहा है। मैं एक बार फिर, महाराष्ट्र के लोगों को इन सभी विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।

बहुत-बहुत धन्यवाद।