‘वतन को जानो’ पहल: जम्मू-कश्मीर से आये 240 से अधिक युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
जम्मू-कश्मीर में पर्यटन की अपार क्षमता है: प्रधानमंत्री मोदी
सरकार जम्मू एवं कश्मीर में बेहतर फिजिकल और डिजिटल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है: प्रधानमंत्री मोदी

जम्मू-कश्मीर के 240 से अधिक युवाओं ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। ये युवा वतन को जानोकार्यक्रम के अंतर्गत दिल्ली की यात्रा पर हैं। इस यात्रा का आयोजन गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के सहयोग से किया है। युवाओं के दल में 15 से 24 वर्ष के युवा थे और इनमें से अधिकतर आतंक प्रभावित परिवारों, अनाथालयों और समाज के कमजोर वर्गों से थे। युवाओं ने 7 रेसकोर्स के पंचवटी लॉन में प्रधानमंत्री से आधे घंटे से अधिक समय तक बातचीत की। युवाओं के प्रश्नों के उत्तर में प्रधानमंत्री ने भारत के विकास के अपने विजन, विशेषकर जम्मू तथा कश्मीर राज्य के बारे में की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन की पार क्षमता है जो लोगों के लिए समृद्धि लाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पूरे राज्य में फिजिकल और डिजिटल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने देश के समग्र विकास के लिए अपने विजन के बारे में विस्तार से बताया। इममें 2022 तक सभी के लिए आवास का विजन भी शामिल है। 

युवाओं ने प्रधानमंत्री की बातें गौर से सुनी और प्रश्नों का उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। युवाओं ने दिल्ली जैसी आधुनिक अवसंरचना के साथ जम्मू-कश्मीर में प्रगति की इच्छा व्यक्त की। 

प्रधानमंत्री ने युवाओं को हाई टी के लिए आमंत्रित किया। 

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
The quiet foundations for India’s next growth phase

Media Coverage

The quiet foundations for India’s next growth phase
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 30 दिसंबर 2025
December 30, 2025

PM Modi’s Decisive Leadership Transforming Reforms into Tangible Growth, Collective Strength & National Pride