देश के नीति निर्धारक शासकों ने निर्णय लेने का आत्मविश्वास और सामर्थ्य खो दिया है
आर्थिक संकटों के विषचक्र में से बाहर निकला जा सकता है, सही दिशा और नीति की जरूरत है: मुख्यमंत्री
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जी बिजनस बेस्ट मार्केट एनालिस्ट अवार्ड प्रदान करते करते हुए कहा कि वर्तमान आर्थिक संकटों के लिए देश के नीति निर्धारक शासकों ने आत्मविश्वास और निर्णय लेने का सामर्थ्य खो दिया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन और जी बिजनस टीवी ग्रुप चैनल के तत्वावधान में आज देर शाम अहमदाबाद में इंडियाज बेस्ट मार्केट एनालिस्ट अवार्ड 2013 का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने जी बैजनस के स्पेशल रिकग्नेशन अवार्ड, आनंद महिन्द्रा (महिन्द्रा ग्रुप), राजेश अदाणी (अदाणी ग्रुप), परिमल नथवाणी (रिलायंस ग्रुप), राकेश के. पटेल (निरमा ग्रुप) को प्रदान किये।


देश के अर्थशास्त्री माने जाने वाले प्रधानमंत्री कहते हैं कि पैसा पेड़ पर नही लगता परंतु गुजरात का एक्स्पीरिएंस कहता है कि पैसा किसानों की मेहनत से खेत में और मजदूरों के पसीने से उत्पादन क्षेत्र में बढ़ता है। गुजरात ने साबित किया है कि निराशा का कोई वातावरण नहीं है। आजादी केसमय देश आजाद हुआ और आर्थिक आजादी की ओर हम विशवास से आगे बढ सकते हैं।जी मीडिया कॉर्पोरेशन के प्रमुख सुभाष चन्द्र गोयल ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह में उद्योग व्यापार जगत के कई अग्रणी, फायनेंस सेक्टर और स्टॉक मार्केट के पदाधिकारी मौजूद रहे।





