मन की बात के एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों सरकार द्वारा लिए गए कुछ फैसलों का उल्लेख किया, जिसके लिए दुनिया भर के देशों ने भारत की प्रशंसा की है।
कोरोनवायरस वायरस से लड़ने के लिए दुनिया भर के कई देशों में दवा की आपूर्ति करने के भारत के फैसले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आपने पिछले कुछ दिनों में देखा होगा कि भारत ने अपने संस्कारो के अनुरूप, हमारी सोच के अनुरूप, हमारी संस्कृति का निर्वहन करते हुए कुछ फ़ैसले लिए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, "संकट की इस घड़ी में, दुनिया के लिए भी, समृद्ध देशों के लिए भी, दवाईयों का संकट बहुत ज्यादा रहा है। एक ऐसा समय है की अगर भारत दुनिया को दवाईयां न भी दे तो कोई भारत को दोषी नहीं मानता। हर देश समझ रहा है कि भारत के लिए भी उसकी प्राथमिकता अपने नागरिकों का जीवन बचाना है। लेकिन साथियो, भारत ने, प्रकृति, विकृति की सोच से परे होकर फैसला लिया। भारत ने अपने संस्कृति के अनुरूप फैसला लिया। हमने विश्व के हर जरूरतमंद तक दवाइयों को पहुँचाने का बीड़ा उठाया और मानवता के इस काम को करके दिखाया है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज जब मेरी अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों से फ़ोन पर बात होती है तो वो भारत की जनता का आभार जरुर व्यक्त करते है। जब वो लोग कहते हैं ‘Thank You India , Thank You People of India’ तो देश के लिए गर्व और बढ़ जाता है।


