ऐसी शासन व्यवस्था विकसित करें जिस पर आम आदमी भरोसा करे – मुख्यमंत्री
गवर्नमेंट और गवर्नेंस की भूमिका के संबंध में सटीक भेदरेखा सुनिश्चित करनी चाहिए
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेटवर्क-१८ न्यूज चैनल के ‘थिंक इंडिया डायलॉग’ कार्यक्रम में मिनिमम गवर्नमेंट-मेक्सिमम गवर्नेंस विषयक चर्चा में स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार को शासन की ऐसी व्यवस्था विकसित करनी चाहिए जिसमें आम आदमी का पूरा विश्वास हो। उन्होंने गवर्नमेंट और गवर्नेंस, दोनों को एक सिक्के के दो पहलू करार देते हुए कहा कि दोनों की भूमिका के संबंध में सटीक भेदरेखा सुनिश्चित करनी चाहिए। देश के विविध क्षेत्रों के गणमान्य महानुभावों की मौजूदगी में मुख्मयंत्री ने कहा कि मिनिमम गवर्नमेंट-मेक्सिमम गवर्नेंस पर सर्वग्राही चर्चा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मिनिमम गवर्नमेंट से आशय साइज ऑफ गवर्नमेंट नहीं अपितु राइट साइज ऑफ गवर्नमेंट होना चाहिए। सरकार पर आम आदमी के अविश्वास के मुद्दे पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा कि यह परिस्थिति लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है, जिसकी वजह से समाज जीवन पर अनेक संकट उभर कर सामने आते हैं।






