रविवार को सुबह 6 बजे साबरमती रिवरफ्रंट से अहमदाबाद मेराथन : 2014 को प्रस्थान करवाने के बाद श्री मोदी रायगढ़- महाराष्ट्र जाएंगे। दोपहर बाद श्री मोदी महाराष्ट्र से सीधे दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में बाबा रामदेव द्वारा आयोजित भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करेंगे।
You can watch the events LIVE on narendramodi.in and follow live tweets on narendramodi_in