Quote"Terming the SP as Samajvirodhi Party and not Samajwadi Party, Shri Modi assures of action under the BJP rule"
Quote"Shri Modi urges the Opposition to compete with him and the BJP on the aspect of development, rather than competing on the basis of the number of rallies held"
Quote"We have to make UP riot free. We have to free this state from violence, killings: Shri Narendra Modi"
Quote"Congress is a divisive party. They believe in divide and rule, they believe in votebank politics, of making communities fight: Shri Modi"

 

मेरठ में आयोजित विजय शंखनाद रैली में श्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को समाजवादी विरोधी पार्टी करार दिया, और भरोसा दिलाया कि भाजपा शासन में कार्यवाही का आश्वाशन दिलाया.

श्री मोदी ने विपक्ष से विकास के मामले में उनसे प्रतिस्पर्धा करने का आग्रह किया न कि रैलियों की संख्या के आधार पर.

श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाना है. हर प्रकार की हिंसा और हत्याओं से इस राज्य को मुक्त करना है.

कांग्रेस एक विभाजनकारी पार्टी है. वह बांटो और राज करने में, वोट बैंक की राजनीती और समाज के वर्गों को आपस में लड़ाने की नीति में विश्वास करती है.

2 फरवरी 2014 को श्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ में ऐतिहासिक विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया.

श्री मोदी ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए जिसमें लाखों की संख्या में भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता भी शामिल थे, स्वामी दयानंद सरस्वती के लिए गहरा सम्मान प्रकट किया, जिन्होंने मेरठ को अपनी कर्मभूमि बनाया था. उन्होंने कहा कि मेरठ एक बढ़ता हुआ शहर है जहाँ सुनियोजित विकास की असीम संभावनाएं मौजूद हैं.

श्री मोदी ने राज्य में ध्वस्त बिजली व्यवस्था, रोजगार की चिंताजनक स्थिति, महिलाओं की सुरक्षा, आधारभूत ढांचे के अभाव पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह सब प्रदेश में काबिज समाजवादी पार्टी के लचर शासन का परिणाम है. समाजवादी पार्टी को समाजविरोधी पार्टी करार देते हुए श्री मोदी ने आश्वासन किया कि कि भाजपा शासन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हालात बदले जा सकते हैं, विकास हो सकता है, युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है, लेकिन यह सब कोरे वादों से संभव नहीं है.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

श्री मोदी ने समजवादी पार्टी के मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव के उस बयान का भी करारा जवाब दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण का बजट गुजरात के कुल बजट से भी ज्यादा है. श्री मोदी ने कहा कि बावजूद इसके भी गुजरात की जनता खुश है, समृद्ध है लेकिन उत्तर प्रदेश में जनता न केवल नाखुश है, बल्कि हताश और निराश भी है. उन्होंने सपा सरकार से पूछा कि जिस पैसे से लोगों के जीवन में खुशहाली आना चाहिए थी, आखिर वह पैसा कहाँ गया ? उन्होंने सपा सरकार की निंदा करते हुए कहा कि ये सरकार विकास पर ध्यान केन्द्रित करने की बजाय अपने जेबों के वजन बढ़ाने में लगी हुई है. श्री मोदी ने सरकारी नौकरी पाने के लिए सिफारिश प्रवृति को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि गुजरात में उन्होंने इस प्रवृति को उम्मीदवारों के मेरिट के आधार पर कंप्यूटरीकृत चयन के माध्यम से समाप्त किया है.

श्री मोदी ने विपक्ष से विकास के मामले में उनसे प्रतिस्पर्धा करने का आग्रह किया न कि रैलियों की संख्या के आधार पर. उन्होंने राज्य में गन्ना किसानों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये के प्रति चिंता जाहिर की.

उन्होंने कहा कि जो पार्टी राम मनोहर लोहिया के आदर्शों पर चलने की बात करती है, वह राज्य के किसानों के हितों को लेकर लापरवाही बरत रही है, जिस राज्य ने चौधरी चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत जैसे किसान नेता दिए, वहां किसानों के साथ सरकार का ऐसा बर्ताव निराशाजनक है. श्री मोदी ने गुजरात में सहकारिता की महत्ता एवं इसके साथ टिशू कल्चर, जेनेटिक इंजीनियरिंग और ड्रिप सिंचाई के माध्यम से चीनी उद्योग और इससे जुड़े किसानों के सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

श्री मोदी ने पूर्वोत्तर भारत के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव और उपेक्षा के विषय पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि अरुणाचल के लोग चीन से लड़ रहे हैं, और चीन के हर षड्यन्त्र को विफल करते हुए भारत के संविधान और क़ानून में अपनी पूर्ण आस्था बनाये हुए हैं, अरुणाचल में आज भी लोग एक दुसरे का अभिवादन जय-हिन्द बोल कर करते हैं. लेकिन पूर्वोत्तर से बाहर इन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हमें चाहिए कि पूर्वोत्तर क्षेत्र से पढाई अथवा रोजगार के लिए आने वाले लोगों के लिए हम हॉस्टल बनायें, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े. पूर्वोत्तर से आने वाले बच्चों के साथ हमें सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए.

श्री मोदी ने कहा कि देश की राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसी घटनाएँ घटी हैं, जिससे हमारे देश की छवि खराब हुई है. कुछ दिन पूर्व अफ्रीका मूल की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई और अभी हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के युवक की हत्या से हमारे सिर शर्म से झुक गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली को एक वैश्विक सिटी के तौर पर उभारने की जरूरत है. श्री मोदी ने पूर्वोत्तर के छात्रों को शिक्षित एवं संस्कारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सरस्वती मंदिर संस्थान की सराहना की.

मेरठ में 1857 में प्रथम स्वाधीनता संग्राम को याद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जिस प्रकार से उस समय ‘कमल’ और ‘रोटी” का सम्बन्ध स्थापित हो गया था. उसी प्रकार आज 2014 ‘कमल’ की जरूरत है ताकि प्रत्येक गरीब को ‘रोटी’ सुनिश्चित की जा सके.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

शांति, एकता, भाईचारे और सद्भावना सुनिश्चित करने पर भाजपा का फोकस बरकरार रखते हुए श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों को भाजपा सरकार में दंगा मुक्त शासन देने का वादा किया. श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाना है. हर प्रकार की हिंसा और हत्याओं से इस राज्य को मुक्त करना है.

श्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के उस बयान पर करार हमला किया जिसमें उन्होंने भाजपा पर जहर की खेती करने के आरोप गढ़े थे. श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश में सबसे ज्यादा शासन किया है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी सत्ता को जहर मानती है उस हिसाब से कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा ज़हर का सेवन किया है.

श्री मोदी ने कांग्रेस की वोट बैंक राजनीती पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश को कांग्रेस पार्टी को समझने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी से जनता पूछती कुछ और है और ये जवाब कुछ और ही देते हैं. कांग्रेस एक विभाजनकारी पार्टी है. वह बांटो और राज करने में, वोट बैंक की राजनीती और समाज के वर्गों को आपस में लड़ाने की नीति में विश्वास करती है. लेकिन अब वोट बैंक की राजनीती के खात्मे का समय आ गया है साथ ही सत्ता के माध्यम से जहर फ़ैलाने का भी. आज समय की मांग है कि हम विकास के लिए राजनीति करें, विकास के मुद्दों पर राजनीती करें.

श्री मोदी ने भाजपा की समावेशी और विकास की राजनीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब वाजपेयी जी के शासन काल में उत्तराखंड, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ राज्य बनाये गए तब किसी भी प्रकार का तनाव और हिंसा का माहौल नहीं था. तेलंगाना के विभाजन ने एक राज्य के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. जब सन 2000 में तीन राज्यों का निर्माण हुआ था, तब न केवल नए निर्मित राज्यों में हर्ष का माहौल था बल्कि जिन मूल राज्यों से अलग होकर नए राज्य बने थे वहां भी सदभाव का वातावरण था. श्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर आज सारा देश यह जान गया है कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो देश में जहर फैलाने का काम करती है. श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की जनता से 2014 में वोट फॉर इंडिया का आह्वान किया. श्री मोदी ने लोगों से भारत के बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए आगे बढ़कर काम करने का आग्रह किया.

श्री राजनाथ सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए गुजरात में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की और समृधि को रेखांकित किया और कहा कि भाजपा सभी वर्गों और समुदायों को साथ में लेकर चलने में विश्वास करती है. श्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के शासन काल में हुए असंख्य दंगों और गिरती अर्थव्यवस्था के विषय में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी माँगना चाहिए. श्री सिंह ने लचर कानून - व्यवस्था और किसानों की दयनीय हालत के मुद्दों बार बोलते हुए समाजवादी पार्टी की निंदा की और कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो किसानों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठायेगी. रैली में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का देश का प्रधानमंत्री बनना देश को ऐतिहासक बदलाव की और ले जाएगा. श्री कल्याण सिंह ने एक स्थिर, मजबूत, भ्रष्टाचार मुक्त, विकासपरक सरकार की जरूरत पर बल दिया और उपस्थित जन समुदाय को भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार न केवल कीमतों को कम करेगी बल्कि देश की क़ानून व्यवस्था को भी बेहतर बनायेगी.

पूर्व मंत्री श्री सतपाल मलिक ने मंच से बोलते हुए कहा कि श्री मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर किसान और व्यापारी वर्ग समृद्ध होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. कैप्टेन अभिमन्यु ने कहा कि देश नरेन्द्र मोदी के नेत्रत्व की राह देख रहा है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाण एक दुसरे के साथ एक मजबूत रिश्ते के साथ जुड़े हुए हैं, यमुना इन दोनों क्षेत्रों को अलग करने का नहीं बल्कि जोड़ने का कार्य करती है.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर श्री सत्यपाल सिंह भी उपस्थित थे.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
Modi’s India hits back: How Operation Sindoor is the unveiling of a strategic doctrine

Media Coverage

Modi’s India hits back: How Operation Sindoor is the unveiling of a strategic doctrine
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
विकसित भारत के निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल का तेज विकास बहुत जरूरी: अलीपुरद्वार में पीएम मोदी
May 29, 2025
Quoteपश्चिम बंगाल की युवा पीढ़ी के लिए यह निर्णायक क्षण है। आपके पास बंगाल के भविष्य को बदलने की क्षमता है: अलीपुरद्वार में पीएम
Quoteसिंदूर खेला की धरती से, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई: पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी
QuoteTMC जानबूझकर बंगाल के गरीबों, SC/ST/OBC समुदायों और आदिवासी आबादी को लाभों से वंचित कर रही है: पीएम मोदी का TMC गवर्नेंस पर प्रहार
QuoteTMC सरकार ने लोगों का भरोसा खो दिया है, इसलिए पूरा बंगाल कह रहा है...बंगाल में मची चीख-पुकार...नहीं चाहिए निर्मम सरकार: पीएम मोदी
QuoteBJP-NDA सरकार हर नागरिक को विकास, सुरक्षा और न्याय दिलाएगी: बंगाल में पीएम मोदी का आश्वासन
QuoteTMC के क्रूर शासन ने हिंसा, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को जन्म दिया है: अलीपुरद्वार में पीएम

भारत माता की जय! जय जोहार
नॉमोश्कार।
बोरोरा आमार प्रोणाम नेबेन, छोटोरा भालोबाशा !
आप इतनी विशाल संख्या में यहां हमें आशीर्वाद देने आए हैं…मैं हृदय से बंगाल की जनता का अभिनंदन करता हूं। आज एवरेस्ट डे भी है। आज के दिन तेनजिंग नॉर्गे जी ने एवरेस्ट पर अपना परचम लहराया था। उनके सम्मान में हम भी अपना तिरंगा फहराएंगे। और आज ही महान स्वतंत्रता सेनानी रामानंद चटर्जी की जयंती भी है। ये महान संतानें, हमें प्रेरित करती हैं…बड़े संकल्पों की सिद्धि के लिए हौसला देती हैं।

साथियों,
21वीं सदी में भारत नए सामर्थ्य के साथ समृद्धि की नई गाथा लिख रहा है। आज देश का हर नागरिक…भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जुटा है दिन रात जुटा हुआ है। और विकसित भारत बनाने के लिए पश्चिम बंगाल का विकसित होना बहुत ज़रूरी है। इसलिए... पश्चिम बंगाल को भी नई ऊर्जा के साथ जुटना है। बंगाल को फिर उसी भूमिका में आना होगा, जो कभी यहां की पहचान थी। इसके लिए ज़रूरी है कि पश्चिम बंगाल फिर से नॉलेज का...ज्ञान-विज्ञान का केंद्र बने। बंगाल- मेक इन इंडिया का एक बहुत बड़ा सेंटर बने। बंगाल, देश में पोर्ट लेड डवलपमेंट को गति दे। बंगाल अपनी विरासत पर गर्व करते हुए..उसे संरक्षित करते हुए तेज गति से आगे बढ़े।

|

साथियों,
केंद्र की भाजपा सरकार...इसी संकल्प के साथ काम कर रही है। भाजपा, पूर्वोदय की नीति पर चल रही है। बीते दशक में बीजेपी सरकार ने यहां के विकास के लिए हजारों करोड़ का निवेश किया है। अब से कुछ देर पहले यहां सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का शुभारंभ भी हुआ है। केंद्र सरकार के प्रयासों से ही..कल्याणी एम्स बना है। न्यू अलीपुरद्वार और न्यू जलपाईगुड़ी जैसे रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। बंगाल की व्यापारिक गतिविधियों को उत्तर भारत से जोड़ने के लिए.....डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बन रहा है। कोलकाता मेट्रो का अभूतपूर्व विस्तार किया गया है। ऐेसे अनेक प्रोजेक्ट हैं जो भारत सरकार यहां पूरे करवाने का प्रयास कर रही है। भाजपा सरकार ईमानदारी से सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर बंगाल की प्रगति के लिए समर्पित है।
क्योंकि-
बांग्लार उदय तबेई,
विकशित भारोतेर जॉय!

साथियों,
ये समय पश्चिम बंगाल के लिए बहुत अहम है। ऐसे में, पश्चिम बंगाल के हर नौजवान पर आप सब पर बहुत बड़ा दायित्व है। आप सबने मिलकर के बंगाल का भविष्य तय करना है। आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है। एक संकट समाज में फैली हिंसा और अराजकता का है। दूसरा संकट- माताओं-बहनों की असुरक्षा का है, उन पर हो रहे जघन्य अपराधों का है। तीसरा संकट- नौजवानों में फैल रही घोर निराशा का है, बेतहाशा बेरोजगारी का है। चौथा संकट, घनघोर करप्शन का है, यहां के सिस्टम पर लगातार कम होते जन विश्वास का है। और पांचवां संकट, गरीबों का हक छीनने वाली सत्ताधारी पार्टी की स्वार्थी राजनीति का है।

साथियों,
यहां मुर्शीदाबाद में जो कुछ हुआ...मालदा में जो कुछ हुआ… वो यहां की सरकार की निर्ममता का उदाहरण हैं। दंगों में गरीब माताओं-बहनों की जीवनभर की पूंजी राख कर दी गई। तुष्टीकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दे दी गई है। जब सरकार चलाने वाले एक पार्टी के लोग, विधायक, कॉर्पोरेटर ही लोगों के घरों को चिन्हित करके जलाते हैं… और पुलिस तमाशा देखती है… तो उस भयावह स्थिति की कल्पना की जा सकती है। मैं बंगाल की भद्र जनता से पूछता हूं...क्या सरकारें ऐसे चलती हैं? ऐई भाबे शोरकार चले की ?

|

साथियों,
बंगाल की जनता पर हो रहे इन अत्याचारों से यहां की निर्मम सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां बात-बात पर कोर्ट को दखल देना पड़ता है। बिना कोर्ट के बीच में आए, कोई भी मामला सुलझता ही नहीं है। बंगाल की जनता को अब टीएमसी सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं है। यहां की जनता के पास अब सिर्फ कोर्ट का आसरा ही है। इसलिए पूरा बंगाल कह रहा है---
बंगाल में मची चीख-पुकार...
नहीं चाहिए निर्मम सरकार
बांग्लार चीत्कार
लागबे ना निर्मम शोरकार

साथियों,
भ्रष्टाचार का सबसे बुरा असर नौजवानों पर पड़ता है, गरीब और मिडिल क्लास परिवारों पर होता है। भ्रष्टाचार कैसे चारों तरफ बर्बादी लाता है, ये हमने टीचर भर्ती घोटाले में देखा है। टीएमसी सरकार ने अपने शासनकाल में हज़ारों टीचर्स का फ्यूचर बर्बाद कर दिया है। उनके परिवारों को तबाह कर दिया, उनके बच्चों को असहाय छोड़ दिया। टीएमसी के घोटालेबाज़ों ने सैकड़ों गरीब परिवार के बेटे-बेटियों को अंधकार में धकेल दिया है। ये सिर्फ कुछ हज़ार टीचर्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं है… बल्कि पश्चिम बंगाल के पूरे एजुकेशन सिस्टम को बर्बाद किया जा रहा है। टीचर्स के अभाव में लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर है। इतना बड़ा पाप टीएमसी के नेताओं ने किया है। हद तो ये है कि ये लोग आज भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है। उलटा देश की अदालत को न्यायपालिका को, कोर्ट को दोषी ठहराते हैं।

साथियों,
टीएमसी ने चाय बगान में काम करने वाले साथियों को भी नहीं छोड़ा है। यहां सरकार की कुनीतियों के कारण, टी गार्डन लगातार बंद होते जा रहे हैं...मजदूरों के हाथ से काम निकलता जा रहा है। यहां PF को लेकर जो कुछ भी हुआ है, वो बहुत शर्मनाक है। ये गरीब मेहनतकश लोगों की कमाई पर डाका डाला जा रहा है। TMC सरकार इसके दोषी लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। और मैं बंगाल के भाई-बहन आपको विश्वास दिलाने आया हूं कि भाजपा ये नहीं होने देगी।

साथियों,
राजनीति अपनी जगह पर है...लेकिन गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी और महिलाओं से TMC क्यों दुश्मनी निकाल रही है? पश्चिम बंगाल के गरीब, SC/ST/OBC के लिए जो भी योजनाएं देश में चल रही हैं... उनमें से बहुत सारी योजनाएं यहां लागू ही नहीं होने दी जा रही है। पूरे देश में करोड़ों लोगों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मिल चुका है। लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इसका फायदा पश्चिम बंगाल के मेरे भाइयो-बहनों को नहीं मिल रहा है। पश्चिम बंगााल का कोई साथी अगर दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई गया है...उसको वहां मुफ्त इलाज नहीं मिल पाता है। क्योंकि निर्मम सरकार ने बंगाल के अपने लोगों को आयुष्मान कार्ड देने ही नही दिया। आज देशभर में 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। मैं तो चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल में भी 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिले। लेकिन टीएमसी सरकार ये नहीं करने दे रही है। केंद्र की बीजेपी सरकार, देशभर में गरीब परिवारों को पक्के घर बनाकर दे रही है। लेकिन पश्चिम बंगाल में लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है। क्योंकि टीएमसी के लोग इसमें कट-कमीशन की मांग कर रहे हैं। आखिर TMC सरकार आप लोगों को लेकर इतनी निर्मम क्यों हैं?

|

साथियों,
यहां की निर्मम सरकार के जितने उदाहरण दूं...वो कम हैं। पश्चिम बंगाल में बहुत बड़ी संख्या में हमारे विश्वकर्मा भाई-बहन है। ये लोग हाथ के हुनर से अनेक प्रकार के काम करते हैं। इनके लिए पहली बार भाजपा सरकार विश्वकर्मा योजना लाई है। इसके तहत देश के लाखों लोगों को ट्रेनिंग मिली है, पैसा मिला है, नए टूल मिले हैं, आसान ऋण मिला है। लेकिन पश्चिम बंगाल में 8 लाख एप्लीकेशन अभी लटकी पडी है। निर्मम सरकार उसपर बैठ गई है क्योंकि टीएममसी सरकार इस योजना को भी लागू नहीं कर रही है।

साथियों,
टीएमसी सरकार की मेरे आदिवासी भाई-बहनों से भी दुश्मनी कुछ कम नहीं है। देश में पहली बार जनजातियों में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों के लिए पीएम जनमन योजना बनाई गई है। पश्चिम बंगाल में बहुत बड़ा आदिवासी समाज है। TMC सरकार, गरीब आदिवासियों का विकास भी नहीं होने दे रही है। उसने पीएम जनमन योजना को यहां लागू नहीं किया। टीएमसी हमारे आदिवासी समाज को भी वंचित ही रखना चाहती है।

साथियों,
TMC को आदिवासी समाज के सम्मान की परवाह नहीं है। 2022 में जब NDA ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया,
तो सबसे पहले विरोध करने वाली पार्टी TMC थी। बंगाल के आदिवासी इलाकों की उपेक्षा भी यही दिखाती है... कि इन्हें आदिवासी समाज से टीएमसी वालों कोई लगाव नहीं है, कोई लेनादेना नहीं है।

साथियों,
कुछ दिन पहले दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई। ये एक अहम मंच होता है, जहां देशभर के मुख्यमंत्री मिलकर विकास पर चर्चा करते हैं। लेकिन अफसोस की बात है कि इस बार बंगाल सरकार इस बैठक में मौजूद ही नहीं रही। दूसरे गैर-भाजपा शासित राज्य आए, सभी दल के नेता आए। हमने साथ बैठकर चर्चा की। लेकिन TMC को तो सिर्फ और सिर्फ 24 घंटा पॉलिटिक्स करना है और कुछ करना ही नहीं है। पश्चिम बंगाल का विकास, देश की प्रगति...उनकी प्राथमिकता में है ही नहीं।

|

साथियों,
केंद्र सरकार की जिन योजनाओं को यहां लागू किया भी है, उनको पूरा नहीं किया जा रहा। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत पश्चिम बंगाल के गांवों के लिए 4 हजार किलोमीटर की सड़कें स्वीकृत की गई हैं। इनको पिछले साल तक पूरा हो जाना था। चार हज़ार किलोमीटर तो छोड़िए...यहां चार सौ किलोमीटर सड़कें भी नहीं बन पाई हैं।

साथियों,
इंफ्रास्ट्रक्चर के काम से सुविधाएं भी बनती हैं, और रोजगार भी बनते हैं। लेकिन हालत ये है कि पश्चिम बंगाल में 16 बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट यहां की सरकार ने अटकाए हुए हैं। ये 90 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट हैं। कहीं रेल लाइन आनी थी, रुकी पड़ी है कहीं मेट्रो बननी थी रुकी पड़ी है, कहीं हाईवे बनना था, बंद पड़ा है , कहीं अस्पताल बनना था..कोई पूछने वाला नहीं। ऐसे प्रोजेक्ट्स को ये टीएमसी ने लटका कर रखा है। ये पश्चिम बंगाल के आप लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।

साथियों,
आज जब सिंदूर खेला की इस धरती पर आया हूं...तो आतंकवाद को लेकर भारत के नए संकल्प की चर्चा स्वभाविक है। 22 अप्रैल को पहलगाम में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने जो बर्बरता की, उसके बाद पश्चिम बंगाल में भी बहुत गुस्सा था। आपके भीतर जो आक्रोश था...आपका जो गुस्सा था...उसको मैं भलीभांति समझता था। आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का दुस्साहस किया...हमारी सेना ने उनको सिंदूर की शक्ति का अहसास करा दिया... हमने आतंक के उन ठिकानों को तबाह किया...जिनकी पाकिस्तान ने कल्पना तक नहीं की थी।

साथियों,
आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी पॉजिटिव नहीं है। जबसे वो अस्तित्व में आया है...तबसे ही उसने सिर्फ आतंक को पाला है। 1947 में बंटवारे के बाद से ही उसने भारत पर आतंकी हमला किया। कुछ सालों के बाद, उसने यहां पड़ोस में...आज के बांग्लादेश में जो आतंक फैलाया...पाकिस्तान की सेनाओं ने जिस प्रकार बांग्लादेश में रेप किए, मर्डर किए....वो कोई भूल नहीं सकता। आतंक और नरसंहार...ये पाकिस्तानी सेना की सबसे बड़ी expertise है। जब सीधा युद्ध लड़ा जाता है, तो उसकी हार तय होती है। उसका पराजय निश्चित होता है, उसको मुंह की खानी पड़ती है। यही कारण है कि – पाकिस्तान की सेना आतंकियों का सहारा लेती है। लेकिन पहलगाम हमले के बाद अब भारत ने दुनिया को बता दिया है...भारत पर अब आतंकी हमला हुआ...तो दुश्मन को उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। और पाकिस्तान समझ ले, तीन बार घर में घुसकर मारा है तुमको। हम शक्ति को पूजने वाले लोग हैं...हम महिषासुरमर्दिनी को पूजते हैं... बंगाल टाइगर की इस धरती से ये 140 करोड़ भारतीयों का ऐलान है...ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।

|

साथियों,
पश्चिम बंगाल को, अब हिंसा की, तुष्टिकरण की, दंगों की, महिला अत्याचार की, घोटालों की राजनीति से मुक्ति चाहिए। अब पश्चिम बंगाल के सामने भाजपा का विकास मॉडल है। आज भाजपा, देश के कई राज्यों में सरकारें चला रही है। देश के लोग बार-बार भाजपा को अवसर दे रहे हैं। पड़ोस में असम हो..त्रिपुरा हो या फिर ओडिशा...यहां भाजपा सरकारें, तेजी से विकास कार्यों में जुटी हैं। मैं बंगाल के सभी भाजपा कार्यकर्ता साथियों से कहूंगा...हमें कमर कसकर तैयार रहना है। हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है...कि लोकतंत्र पर पश्चिम बंगाल की जनता के विश्वास को फिर से कैसे बहाल करें। हमें पश्चिम बंगाल के हर परिवार को सुरक्षा की, सुशासन की और समृद्धि की गारंटी देनी है। इसके लिए आने वाले दिनों में अपने प्रयासों को हमें और तेज़ करना होगा।

साथियों,
विकसित भारत बनाने के लिए, पश्चिम बंगाल का तेज़ विकास बहुत ज़रूरी है। हमें पश्चिम बंगाल को उसका पुराना गौरव लौटाना है। ये हम सभी मिलकर करेंगे...और करके रहेंगे।
एक बार फिर आप सभी को इतनी बड़ी संख्या में यहां आने के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं!
मेरे साथ तिरंगा ऊंचा कर के बोलिए...
भारत माता की...

भारत माता की...

भारत माता की...

भारत माता की...

बहुत-बहुत धन्यवाद