एक स्टार्ट-अप प्रधानमंत्री

Published By : Admin | September 7, 2022 | 16:57 IST
साझा करें
 
Comments

जिस किसी को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने और बातचीत करने का मौका मिलता है, वह उन्हें एक प्रेरक नेता और एक उत्सुक श्रोता बताते हैं। OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल का केस अलग नहीं है। रितेश को पीएम मोदी के साथ ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री पर चर्चा करने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री के साथ उनकी छोटी सी मुलाकात ने उन्हें एक नया बिजनेस मॉडल तैयार करने में मदद की।

एक वीडियो में रितेश ने पीएम मोदी को ऐसे व्यक्ति के रूप में वर्णित किया जो न केवल मैक्रो लेवल पर गहरी नजर रखने की क्षमता रखते हैं, बल्कि ऐसे व्यक्ति हैं जो उन चीजों पर चर्चा कर सकते हैं जिनका जमीनी स्तर पर प्रभाव पड़ता है।

उन्होंने प्रधानमंत्री का एक उदाहरण शेयर किया। पीएम मोदी को उद्धत करते हुए रितेश ने कहा, 'भारत एक कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था है। हमारे देश में बहुत सारे किसान हैं। उनकी आय एक समय पर अलग-अलग हो सकती है। दूसरी ओर, ऐसे लोग हैं जो गांव जाना चाहते हैं और अनुभव लेना चाहते हैं। आप विलेज टूरिज्म का प्रयास क्यों नहीं करते, ताकि इनमें से कुछ किसानों को आय का एक स्थायी दीर्घकालिक स्रोत मिल सके और शहरी लोगों को यह देखने और अनुभव करने का मौका मिले कि वास्तव में गाँव का जीवन क्या है? ”


रितेश ने बताया कि कैसे विलेज टूरिज्म के बारे में पीएम के साथ बातचीत के कुछ मिनटों ने उनके लिए एक अवसर का निर्माण कर दिया, जिससे कई किसानों और ग्रामीण परिवारों को स्थायी आय अर्जित करने में लाभ हुआ है। रितेश ने बताया कि किसी विषय के बारे में गहरी पकड़ और व्यापक जानकारी पीएम मोदी को 'स्टार्ट-अप प्रधानमंत्री' बनाता है।

रितेश ने आगे कहा कि न केवल ट्रैवल एंड टूरिज्म, बल्कि पीएम मोदी के पास किसी भी इंडस्ट्री से संबंधित विषयों पर चर्चा करने की क्षमता और गहराई है। "मैंने उन्हें डेटा सेंटर्स के विस्तार के बारे में चर्चा करते हुए देखा है, हम सोलर से इथेनॉल तक, अक्षय ऊर्जा में कैसे अच्छा कर सकते हैं, भारत में पैनलों का निर्माण करने के लिए सभी कच्चे माल की क्या आवश्यकता है, और यह PLI योजना में किसी कंपनी को कैसे लाभ पहुंचा सकता है?....जब भी हम इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात करते हैं, हम खुद को सड़कों, रेलवे और राजमार्गों तक सीमित रखते हैं, लेकिन जब भी हम उनसे उद्योग प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में मिलते हैं, तो मैंने उन्हें उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी चर्चा करते देखा है। भारत इस साल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में अकेला सबसे बड़ा देश होगा, जिसके बारे में शायद ही लोग जानते हों। भारत ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग और इसके अनुसंधान और नवाचार का केंद्र बन गया है... इनमें से प्रत्येक उद्योग में, मेरे विचार में इतनी गहराई का होना अद्वितीय है और यही इन उद्योगों को तेजी से विकसित कर रहा है।"

रितेश ने कहा कि पीएम मोदी एक 'अविश्वसनीय श्रोता' हैं। उन्होंने केंद्रीय बजट से पहले आयोजित एक कार्यक्रम का एक उदाहरण दिया। उन्होंने उस कार्यक्रम को याद किया जिसमें पीएम मोदी ने भाग लिया था। उन्होंने एक बार फिर पीएम को उद्धत करते हुए कहा, " यदि पर्यटन का विस्तार करने की आवश्यकता है, तो हमें बड़े पैमाने पर और दीर्घकालिक इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश करना चाहिए जिससे इंडस्ट्री इसका लाभ उठा सकें।" रितेश ने कहा कि गुजरात में केवड़िया इसी सोच का एक बड़ा उदाहरण है, कैसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास के आकर्षण ने वहां एक होटल उद्योग को फलने-फूलने में मदद की है। रितेश ने कहा, "दीर्घकालीन सुधारवादी और वैल्यू क्रिएटर के रूप में पीएम मोदी के बारे में मुझे इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में पांच, दस, पंद्रह साल के बारे में आगे की ओर देखना आकर्षक लगा।"


रितेश ने आगे कहा कि पीएम मोदी में एक एंटरप्रेन्योर के कई गुण हैं। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी, इम्पैक्ट के मामले में बड़ा सोचते हैं लेकिन ऐसा करने से पहले वह छोटे पैमाने पर अनुभव प्राप्त करते हैं। उनकी क्षमता बड़े पैमाने की पहल को देखने और उसके क्रियान्वयन को बहुत बारीकी से ट्रैक करने की है।” OYO के फाउंडर ने कहा, “हमारे देश में एक नेता है जो कह रहा है कि हम Incremental होने से संतुष्ट नहीं हैं। हम एक ऐसा देश हैं जहां दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनने की आकांक्षा और प्रेरणा के साथ एक अरब से अधिक लोग हैं।"

Disclaimer:

It is part of an endeavour to collect stories which narrate or recount people’s anecdotes/opinion/analysis on Prime Minister Shri Narendra Modi & his impact on lives of people.

Explore More
आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
What is the ‘Call Before u Dig’ application launched by PM Modi?

Media Coverage

What is the ‘Call Before u Dig’ application launched by PM Modi?
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज का पीएम मोदी के साथ जीवन बदल देने वाला अनुभव - जरूर पढ़ें
March 20, 2023
साझा करें
 
Comments

हाल ही में प्रसिद्ध संगीतकार रिकी केज ने 'डिवाइन टाइड्स' एल्बम के लिए अपने करियर का तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता। 'मोदी स्टोरी' से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि कैसे पीएम मोदी ने उनके संगीत को एक उद्देश्य दिया और उन्हें ऐसा संगीत बनाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसका सामाजिक प्रभाव हो और जो भारत की महान संस्कृति को प्रदर्शित करता हो।

केज ने कहा,"जब मैंने 2015 में अपना पहला ग्रैमी पुरस्कार जीता था, तो नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के एक साल बाद ही उस अंतरराष्ट्रीय मंच पर जहां दुनिया भर के एक अरब से अधिक लोग ग्रैमी पुरस्कार देख रहे थे, मैंने अपने भाषण के दौरान उल्लेख कर उन्हें (पीएम मोदी) धन्यवाद दिया और कहा कि वह भारत के लिए अद्भुत काम कर रहे हैं।"


रिकी केज ने आगे कहा कि वो पीएम मोदी से मिलना चाहते थे और मुलाकात के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आने पर उन्हें खुशी हुई।

प्रधानमंत्री से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए केज ने बताया, "मैंने सोचा था कि यह 4-5 मिनट की फोटो-ऑप टाइप की बैठक होगी, लेकिन यह वास्तव में एक घंटे की चर्चा बन गई! यह एक शानदार अनुभव था। पीएम मोदी ने उस मुलाकात के दौरान मुझे प्रेरित किया कि मैं जो भी संगीत बनाता हूं वह उस चीज के लिए होता है जिसके लिए मैं जुनूनी हूं, जिसका पर्यावरण और सकारात्मक सामाजिक प्रभाव है। पीएम मोदी का मेरे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव रहा है क्योंकि उन्होंने मेरे करियर को नया मोड़ दिया और निश्चित ही जीवन की सोच को बदल दिया।"


रिकी केज ने कहा कि अब वह कोई कॉमर्शियल या बॉलीवुड संगीत नहीं बनाते हैं। उन्होंने कहा,"मैं केवल एक ही तरह का संगीत बनाता हूं जो इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की कोशिश करता है और भारत की हमारी खूबसूरत विरासत और संस्कृति को दिखाने की कोशिश करता है। बस अब यही मेरी जिंदगी है।"


प्रधानमंत्री से मुलाकात के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए केज ने कहा," पीएम मोदी ने महसूस कराया कि मेरा जुनून पर्यावरण है और मैंने महसूस किया कि उनका बहुत बड़ा जुनून पर्यावरण और प्रकृति और सभी प्रजातियों की रक्षा और संरक्षण है। माननीय प्रधानमंत्री ने मुझे बताया कि वह COP21 - पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में जा रहे हैं जो कि हमारे प्लेनेट के इतिहास में राष्ट्रों का अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वे एक सोलर अलायंस शुरू करने जा रहे हैं जो मेरे दिल के बहुत-बहुत करीब है।"


जब वे COP-21 सम्मेलन के बारे में चर्चा कर रहे थे, तो उन्होंने एक सुझाव दिया कि जलवायु परिवर्तन और इसके बारे में भारत के दृष्टिकोण पर दुनिया भर के संगीतकारों को शामिल कर एक संगीत एल्बम बनाया जाए। केज ने कहा," इसलिए मैंने 'शांति समसारा' नाम का एल्बम बनाया, जिसमें 40 देशों के 500 संगीतकार शामिल थे। पीएम मोदी को एल्बम बहुत पसंद आया और उन्होंने फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री फ्रांस्वा ओलांद और संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव श्री बान की मून को एल्बम उपहार में देकर पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में एल्बम लॉन्च किया।"