फैमिली फर्स्ट की नीति की वजह से कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव जी का भी अपमान किया था: पीएम मोदी
भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और जीरो गवर्नेंस; कांग्रेस-बीआरएस को जोड़ने वाली कड़ियां हैं: करीमनगर में पीएम मोदी
अपने परिवार के लिए बीआरएस और कांग्रेस ने, तेलंगाना के सभी परिवारों के सपने तोड़ दिए: करीमनगर में पीएम मोदी

भारत माता की.. भारत माता की.. भारत माता की। ना तेलंगाणा कुटुम्ब सभ्युल्लन्दरिकी नमस्कारालु। दक्षिण काशी के भगवान राज राजेश्वर के चरणों में मेरा प्रणाम। आप सभी लोग अपना समय निकालकर मुझे आशीर्वाद देने आए हैं, मैं अभिभूत हूं, मैं सौभाग्यशाली हूं, मैं हृदय से आपका बहुत-बहुत आभारी हूं।

साथियों,

कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है। तीसरे फेज में कांग्रेस और इंडी अलायंस का तीसरा फ्यूज़ उड़ गया है। अभी, अभी चार चरण के चुनाव बाकी है। जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से बीजेपी और NDA तेजी से विजय रथ को बहुत जनता-जनार्दन आगे ले जा रही है। यहां करीमनगर में तो आपने BJP MP की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है। कांग्रेस की हार यहां इतनी पक्की है कि बहुत मुश्किल से वो किसी को चुनाव लड़ने के लिए मना पाई और BRS का यहां कोई अता-पता ही नहीं है।

साथियों,

तेलंगाना के आप सभी लोगों ने 10 साल में मेरा काम देखा है। आपके एक वोट से भारत विश्व में फिफ्थ लार्जेस्ट, पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया, आपके एक वोट ने जम्मू-कश्मीर से 370 को खत्म कर दिया, आपके एक वोट से भारत डिफेंस इंपोर्टर से डिफेंस एक्सपोर्टर बन गया, ये सब किसने किया? किसने किया? किसने किया? किसने किया? किसने किया? मोदी ने नहीं किया, ये आपके एक वोट ने किया है। ये आपके वोट की ताकत है इसके कारण देश में ये सबकुछ हो पा रहा है।

साथियों,

मैंने बहुत साल तक गुजरात में काम किया। सारे चुनाव मैं वहां जीत जाता... लेकिन गुजरात में भी अगर मोदी को सुबह 10 बजे इतनी बड़ी रैली करनी है तो मैं कभी नहीं कर पाता था। आज आपने इतनी बड़ी रैली और मैं देख रहा हूं आपने जो मैदान तय किया है उससे बाहर भी और अभी भी लोग आ रहे हैं। सुबह 10 बजे इतनी बड़ी रैली मैं गुजरात में भी नहीं कर सकता हूं, मैं आपको सौ-सौ सलाम करता हूं। आपने इतना बड़ा, इतना बड़ा प्यार और आशीर्वाद दिया है।

भाइयों- बहनों,

भारत में, तेलंगाना में, साथियों, चाहे भारत की बात हो, चाहे तेलंगाना की बात हो, हमारे देश में सामर्थ्य की कभी कमी नहीं रही। लेकिन, कांग्रेस सरकारों ने इतने वर्षों तक एक ही काम किया। आप मुझे बताइए, कांग्रेस ने देश के हर सामर्थ्य को तबाह किया कि नहीं किया? कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह किया कि नहीं किया? एग्रीकल्चर और टेक्सटाइल जैसे सेक्टर, ये सदियों से भारत की ताकत थी। कांग्रेस ने उन्हें भी तबाह कर दिया। इसकी सबसे बड़ी वजह है, कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है।

भाइयों- बहनों,

पिछले 10 वर्षों में NDA ने हर सेक्टर को, भाजपा और NDA ने हर सेक्टर को आगे बढ़ाने का काम किया है। हम फार्मिंग सेक्टर को मॉडर्नाइज कर रहे हैं। हमारा जो खेती है, किसानी है, हमारा जो रायथु बंधु है, नैचुरल फार्मिंग, नैनो यूरिया और ड्रोन को प्रमोट कर रहे हैं। आज किसान को किसान सम्मान निधि मिल रही है। किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार देश में टेक्सटाइल पार्क्स बना रही है। आज कौशल विकास से लेकर आर्थिक सहायता तक, हर स्तर पर भाजपा सरकार आपके साथ खड़ी है।

साथियों,

बीजेपी हमेशा नेशन फर्स्ट, राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलती है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस– फैमिली फर्स्ट इस पर चलती है। ये लोग ऐसे हैं, इनकी पॉलिटिकल पार्टी ऐसी है ‘बाय द फैमिली, फोर द फैमिली, ऑफ द फैमिली है’ ये ही इनका खेल है। कांग्रेस और बीआरएस में कोई अंतर नहीं है। ये एक ही चट्टे-बट्टे के लोग हैं, वो एक ही सिक्के की बाजू है। कांग्रेस और बीआरएस को कौन जोड़ता है, कांग्रेस और बीआरएस को करप्शन जोड़ता है, करप्शन। कांग्रेस- बीआरएस को जोड़ती है- अपीजमेंट की पॉलिटिक्स, तुष्टिकरण की राजनीति। कांग्रेस और बीआरएस को जोड़ती है- इनका जीरो गवर्नेंस का मॉडल। इस गठजोड़ से हमें मिलकर के तेलंगाना को बचाना है।

साथियों,

हमारे तेलंगाना का गठन हुआ तो आप सबने बीआरएस पार्टी पर भरोसा किया था, उस समय वो टीआरएस थी। अपनी फैमिली के लिए बीआरएस ने तेलंगाना की सारी फैमिलीज के सपने तोड़ दिए। कांग्रेस का भी ये ही इतिहास है। आज़ादी के बाद देश को कांग्रेस पार्टी से उम्मीदें थीं। लेकिन, कांग्रेस ने भी रास्ता क्या चुना- फैमिली फर्स्ट, देश तो डूब गया और वे देश डूबे तो डूब जाए लेकिन, इनकी फैमिली को कोई फर्क नहीं पड़ता। फैमिली फर्स्ट की इसी नीति की वजह से कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव जी का भी अपमान किया। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर का भी अपमान किया। कांग्रेस दफ्तर में एंट्री तक नहीं दी। ये बीजेपी- NDA सरकार है जिसने पीवी नरसिम्हा राव जी को भारत रत्न से सम्मानित किया और मुझे, मेरे लिए बहुत सुखद है कि कल ही मुझे उनके पूरे परिवार के साथ मुलाकात करने का, पीवी नरसिम्हा राव जी के बारे में बहुत कुछ सुनने का सौभाग्य मिला। बहुत देर तक उनके परिवार के दो-दो, तीन-तीन पीढ़ी के साथ मैं बैठा, मैं गर्व महसूस कर रहा था कि एक परिवार ने, नरसिम्हा राव जी ने देश के लिए कितना कुछ किया और कांग्रेस ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया।

साथियों,

करप्शन, ये करप्शन एक ऐसी फेविकोल है, जो कांग्रेस-बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। लेकिन, बैकडोर से दोनों ही एक ही करप्शन सिंडीकेट का हिस्सा हैं। आप मुझे बताइये, बीआरएस वाले कांग्रेस पर ‘कैश फॉर वोट’ का आरोप लगाते थे न? लेकिन, जब तक वो सत्ता में रहे, कभी जांच करवाई क्या? कांग्रेस विपक्ष में थी तो बीआरएस पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी। लगाती थी या नहीं लगाती थी? ये आए दिन हंगामा भी करते थे। लेकिन, इतने दिन से तेलंगाना में कांग्रेस सरकार है। इन्होंने कालेश्वरम घोटाले की कोई जांच अभी तक नहीं करवाई क्योंकि, दोनों एक ही करप्शन सिंडीकेट का हिस्सा है।

साथियों,

इन दिनों तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक, ‘डबल आर टैक्स’, ‘डबल आर टैक्स’ की बहुत चर्चा हो रही है। ये डबल आर टैक्स माने आज तो तेलंगाना का बच्चा-बच्चा जानता है। इसके पहले तेलुगु भाषा में ‘ट्रिपल आर’ फिल्म आई थी। मुझे लोगों ने बताया कि इस ‘डबल आर टैक्स’ ने मिलकर के कलेक्शन में भी ‘ट्रिपल आर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। आप जानते हैं न ‘ट्रिपल आर’ का कितना कलेक्शन था? वन थाउजेंड करोड़ से ज्यादा, लाइफटाइम कलेक्शन, कहने वाले कहते हैं इतना तो ‘डबल आर टैक्स’ का सिर्फ कुछ दिन का कलेक्शन होता है। ऐसी लूट मचा रखी है इन्होंने। ये ‘डबल आर’, एक R तेलंगाना को लूटता है और लूटकर के दिल्ली में दूसरे R को देता है। ये डबल आर का खेल तेलंगाना को देखते ही देखते तबाह कर देगा।

साथियों,

आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू कर देते हैं, जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू किया। पांच साल से एक ही माला जपते थे, पांच उद्योगपति.. पांच उद्योगपति.. पांच उद्योगपति फिर धीरे-धीरे कहने लगे अंबानी- अडानी, अंबानी- अडानी, अंबानी- अडानी पांच साल से। लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी- अडानी को गाली देना बंद कर दिया। मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं, जरा ये शहजादे घोषित करें इस चुनाव में कि अंबानी- अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भरकर के रुपये मारे हैं? क्या टेंपो भरकर के नोटे कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या? क्या सौदा हुआ है, आपने रातों-रात अंबानी-अडानी इनको गाली देना बंद कर दिया, जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक अंबानी- अडानी को गाली दी और रातों-रात गालियां बंद हो गई, मतलब चोरी का माल टेंपो भर- भरकर के आपने पाया है। ये जवाब देना पड़ेगा देश को।

साथियों,

कांग्रेस और बीआरएस के बीच जो अपीजमेंट का बॉन्ड है वो बहुत मजबूत है। इतने वर्षों से इन दोनों ने जैसे हैदराबाद को MIM को लीज़ पर दे रखा था। पहली बार किसी ने MIM को चुनौती दी, तो बीजेपी ने दी। बीजेपी की चुनौती से MIM तो घबराई हुई है, उससे ज्यादा कांग्रेस और बीआरएस घबड़ाए हुए हैं। हैदराबाद में दोनों पार्टियां MIM को जितवाने में लगी है। दोनों उनको साथ दे रही है।

साथियों,

करप्शन, ये करप्शन एक ऐसी फेविकोल है, जो कांग्रेस-बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। लेकिन, बैकडोर से दोनों ही एक ही करप्शन सिंडीकेट का हिस्सा हैं। आप मुझे बताइये, बीआरएस वाले कांग्रेस पर ‘कैश फॉर वोट’ का आरोप लगाते थे न? लेकिन, जब तक वो सत्ता में रहे, कभी जांच करवाई क्या? कांग्रेस विपक्ष में थी तो बीआरएस पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी। लगाती थी या नहीं लगाती थी? ये आए दिन हंगामा भी करते थे। लेकिन, इतने दिन से तेलंगाना में कांग्रेस सरकार है। इन्होंने कालेश्वरम घोटाले की कोई जांच अभी तक नहीं करवाई क्योंकि, दोनों एक ही करप्शन सिंडीकेट का हिस्सा है।

साथियों,

इन दिनों तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक, ‘डबल आर टैक्स’, ‘डबल आर टैक्स’ की बहुत चर्चा हो रही है। ये डबल आर टैक्स माने आज तो तेलंगाना का बच्चा-बच्चा जानता है। इसके पहले तेलुगु भाषा में ‘ट्रिपल आर’ फिल्म आई थी। मुझे लोगों ने बताया कि इस ‘डबल आर टैक्स’ ने मिलकर के कलेक्शन में भी ‘ट्रिपल आर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। आप जानते हैं न ‘ट्रिपल आर’ का कितना कलेक्शन था? वन थाउजेंड करोड़ से ज्यादा, लाइफटाइम कलेक्शन, कहने वाले कहते हैं इतना तो ‘डबल आर टैक्स’ का सिर्फ कुछ दिन का कलेक्शन होता है। ऐसी लूट मचा रखी है इन्होंने। ये ‘डबल आर’, एक R तेलंगाना को लूटता है और लूटकर के दिल्ली में दूसरे R को देता है। ये डबल आर का खेल तेलंगाना को देखते ही देखते तबाह कर देगा।

साथियों,

आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू कर देते हैं, जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू किया। पांच साल से एक ही माला जपते थे, पांच उद्योगपति.. पांच उद्योगपति.. पांच उद्योगपति फिर धीरे-धीरे कहने लगे अंबानी- अडानी, अंबानी- अडानी, अंबानी- अडानी पांच साल से। लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी- अडानी को गाली देना बंद कर दिया। मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं, जरा ये शहजादे घोषित करें इस चुनाव में कि अंबानी- अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भरकर के रुपये मारे हैं? क्या टेंपो भरकर के नोटे कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या? क्या सौदा हुआ है, आपने रातों-रात अंबानी-अडानी इनको गाली देना बंद कर दिया, जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक अंबानी- अडानी को गाली दी और रातों-रात गालियां बंद हो गई, मतलब चोरी का माल टेंपो भर- भरकर के आपने पाया है। ये जवाब देना पड़ेगा देश को।

साथियों,

कांग्रेस और बीआरएस के बीच जो अपीजमेंट का बॉन्ड है वो बहुत मजबूत है। इतने वर्षों से इन दोनों ने जैसे हैदराबाद को MIM को लीज़ पर दे रखा था। पहली बार किसी ने MIM को चुनौती दी, तो बीजेपी ने दी। बीजेपी की चुनौती से MIM तो घबराई हुई है, उससे ज्यादा कांग्रेस और बीआरएस घबड़ाए हुए हैं। हैदराबाद में दोनों पार्टियां MIM को जितवाने में लगी है। दोनों उनको साथ दे रही है।

साथियों,

आने वाली 13 मई, 13 मई कांग्रेस-बीआरएस के पापों का हिसाब लेना है। करीमनगर से बंदी संजय कुमार, पेद्दापल्ली से गोमासा श्रीनिवास और अदीलाबाद से गोदाम नागेश, ये मेरे तीन साथी आप इनको जिताकर दिल्ली में मेरी मदद कीजिए, ये दिल्ली आएंगे तो मोदी को मजबूत करेंगे और आप जब इनको एक वोट देंगे ना तो वो सीधा-सीधा मोदी को जाएगा। आप, आप ये तीनों कमल भेजेंगे। मुझे जवाब दीजिए आप ये तीनों कमल भेजेंगे। मतदान ज्यादा से ज्यादा कराएंगे, पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे, हर पोलिंग बूथ जीतेंगे, भाजपा को संपूर्ण विजय दिलाएंगे। अच्छा मेरा एक और काम करेंगे, करेंगे। मेरा पर्सनल काम है करेंगे, देखिए घर-घर जाना, ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलना और घर में जाकर के बताना मोदी करीमनगर आए थे, उनको बताना मोदी करीमनगर आए थे और मोदी ने उन्हें नमस्कारम बोला है। मेरा नमस्कारम पहुंचा दोगे, हर घर में मेरा नमस्कार पहुंचा दोगे, हर बुजुर्ग को मेरा नमस्कारम कहोगे, हर माता को मेरा नमस्कारम कहोगे। बोलिए, भारत माता की..

भारत माता की..

भारत माता की।

बहुत- बहुत धन्यवाद।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Regional languages take precedence in Lok Sabha addresses

Media Coverage

Regional languages take precedence in Lok Sabha addresses
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज V (A) प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीन नए कॉरिडोर्स को स्वीकृति दी
December 24, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के फेज-V (ए) परियोजना के हिस्से के रूप में तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दी है: 1. आर.के. आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किमी), 2. एरोसिटी से आई.जी.डी. एयरपोर्ट टी-1 (2.263 किमी) और 3. तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किमी)। यह 16.076 किलोमीटर लंबी परियोजना राष्ट्रीय राजधानी के भीतर कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी। दिल्ली मेट्रो के फेज-V (ए) की कुल लागत 12014.91 करोड़ रुपये है, जिसे भारत सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय वित्त पोषण एजेंसियों द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा।

सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर सभी कर्तव्य भवनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे इस क्षेत्र के कार्यालय जाने वालों और आगंतुकों को सीधे ऑफिस तक पहुंचने में आसानी होगी। इस कनेक्टिविटी से दैनिक आधार पर लगभग 60,000 कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और 2 लाख आगंतुकों को लाभ होगा। ये कॉरिडोर प्रदूषण और जीवाश्म ईंधन के उपयोग को और कम करेंगे, जिससे जीवन जीने की सुगमता में वृद्धि होगी।

विवरण:

आर.के. आश्रम मार्ग – इंद्रप्रस्थ सेक्शन, बॉटनिकल गार्डन - आर.के. आश्रम मार्ग कॉरिडोर का विस्तार होगा। यह सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को मेट्रो कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिसका वर्तमान में पुनर्विकास किया जा रहा है। एयरोसिटी – आईजीडी एयरपोर्ट टर्मिनल 1 और तुगलकाबाद – कालिंदी कुंज सेक्शन, एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर का विस्तार होंगे। यह विस्तार हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी को राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी हिस्सों जैसे तुगलकाबाद, साकेत, कालिंदी कुंज आदि क्षेत्रों के साथ मजबूत करेगा। इन विस्तारों में कुल 13 स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें से 10 स्टेशन भूमिगत और 03 स्टेशन एलिवेटेड होंगे।

पूरा होने के बाद, कॉरिडोर-1 यानी आर.के. आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किमी) पश्चिमी, उत्तरी और पुरानी दिल्ली की सेंट्रल दिल्ली के साथ कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। वहीं अन्य दो कॉरिडोर— एयरोसिटी से आईजीडी एयरपोर्ट टी-1 (2.263 किमी) और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज (3.9 किमी)— दक्षिण दिल्ली को साकेत, छतरपुर आदि के माध्यम से घरेलू हवाई अड्डे टर्मिनल-1 से जोड़ेंगे, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के भीतर कनेक्टिविटी में जबरदस्त वृद्धि होगी।

फेज-V (ए) परियोजना के ये मेट्रो विस्तार मध्य दिल्ली और घरेलू हवाई अड्डे तक दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की पहुंच बढ़ाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी। मजेंटा लाइन और गोल्डन लाइन के ये विस्तार सड़कों पर भीड़भाड़ को कम करेंगे। इस प्रकार, मोटर वाहनों के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।

आरके आश्रम मार्ग - इंद्रप्रस्थ सेक्शन पर जो स्टेशन बनेंगे, वे हैं: आर.के. आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, कर्तव्य भवन, इंडिया गेट, वॉर मेमोरियल - हाई कोर्ट, बड़ौदा हाउस, भारत मंडपम, और इंद्रप्रस्थ।

तुगलकाबाद – कालिंदी कुंज सेक्शन के स्टेशन सरिता विहार डिपो, मदनपुर खादर और कालिंदी कुंज होंगे, जबकि एयरोसिटी स्टेशन को आगे आईजीडी टी-1 स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

फेज-IV का निर्माण कार्य, जिसमें 111 किमी लंबाई और 83 स्टेशन शामिल हैं, वर्तमान में प्रगति पर है। आज की स्थिति के अनुसार, फेज-IV के (3 प्राथमिकता वाले) कॉरिडोर का लगभग 80.43 प्रतिशत सिविल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फेज-IV के इन तीनों प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के दिसंबर 2026 तक चरणों में पूरा होने की संभावना है।

आज, दिल्ली मेट्रो प्रतिदिन औसतन 65 लाख यात्रियों को सर्विस देती है। अब तक की सर्वाधिक यात्रा का रिकॉर्ड 8 अगस्त 2025 को 81.87 लाख दर्ज किया गया है। दिल्ली मेट्रो समयपालन, विश्वसनीयता और सुरक्षा जैसे एमआरटीएस के मुख्य मानकों में उत्कृष्टता का प्रतीक बनकर शहर की जीवनरेखा बन गई है।

वर्तमान में दिल्ली और एनसीआर में डीएमआरसी द्वारा लगभग 395 किमी लंबाई वाली कुल 12 मेट्रो लाइनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें 289 स्टेशन शामिल हैं। आज, दिल्ली मेट्रो भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है और दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्कों में से भी एक है।