बीजेपी और एनडीए का मकसद 'नवा पंजाब' बनाना है: वर्चुअल रैली में पीएम मोदी
सत्ताधारी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,"उन लोगों से सावधान रहें जो पंजाब को अस्थिर करना चाहते हैं।"
वर्चुअल रैली में पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस करतारपुर को भी भारत में ना रख सकी, हमने करतारपुर की राहदारी खोल दी।"

सत् श्री अकाल !

पंजाब दी ऐतिहातिक धरती फतेहगढ़ साहिब, अते भारत दा मान्चेस्टर कहे जान वाले उधयोगिक इंकलाब दे शहर लुधियाना हल्के दे, कोने कोने तों डिजिटल माध्यम नाल जुड़े भैणो अते भराओ, आओ सब तो पहिलां गुरु दी बक्शी फतेह दी साँझ पाईए ! वाहेगुरु जी का खालसा - वाहेगुरु जी की फतेह !

सबतों पहिलां मैं गुरु पुत्रां दी धरती नू कोटन कोट प्रणाम करदा हां। छोटे साहिबजादों, बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है। ये मेरा सौभाग्य है कि साहिबज़ादों के त्याग को मान देने का अवसर मुझे मिला, हमारी सरकार को मिला। देश की रक्षा को सबसे ऊपर रखना, देश को सबसे ऊपर रखना, यही पंजाब की पहचान रही है। BJP और NDA की ये परंपरा रही है वो राष्ट्रभक्तों के साथ हमेशा खड़ी रहती है, उनके सम्मान की हर पल रक्षा करती रहती है। इसलिए पंजाब की परंपरा, पंजाब के विरसे को सच्ची नीयत के साथ आगे बढ़ाने का काम सिर्फ और सिर्फ भाजपा और NDA कर सकती है।

साथियों,

पंजाबियत के लिए, सिख परंपरा के लिए काम करना मेरे लिए वो सेवा का काम है मेरा सौभाग्य है। कुछ लोग हमेशा सिख परंपरा के विरोध में नजर आएंगे, जबकि भाजपा और भाजपा के एनडीए के साथी हमेशा सिख परंपरा के साथ खड़े रहे हैं। कुछ लोगों के लिए पंजाब सिर्फ और सिर्फ सत्ता का साधन रहा है, हमारे लिए गुरु परंपरा का, पंजाबियों की सेवा और सत्कार का माध्यम है। ऐसे लोगों ने पंजाब पर राज करने के लिए क्या-क्या षडयंत्र, क्या-क्या साजिशें नहीं रचीं। इन लोगों ने पंजाब को, गुरुओं की धरती को आतंक की आग में झोंका है, हमने दुनियाभर में सिख आस्था को बढ़ाने के लिए ईमानदार प्रयास किए। कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार किया, हमने नरसंहार के दोषियों को सज़ा दिलाई। कांग्रेस करतारपुर को भी भारत में ना रख सकी, हमने करतारपुर की राहदारी खोल दी। ऐसे अनेक उदाहरण है. अनेक उदाहरण मैं गिना सकता हूं, जो पंजाब के, गुरुओं के मान-सम्मान को लेकर हमारी निष्ठा और सच्ची नीयत को दिखाते हैं।

भाइयों और बहनों,

पंजाब के लिए ये चुनाव क्या सिर्फ एक नई सरकार बनाने भर के लिए है?क्या ये चुनाव सिर्फ एक नया मुख्यमंत्री बनाने भर के लिए है? क्या ये चुनाव सिर्फ नए MLA, नए मिनिस्टर चुनने के लिए ही हैं? जी नहीं। ये पंजाब में विकास की गति तेज करने और पंजाब को अनिश्चितता की स्थिति से बाहर निकालने के चुनाव हैं। NDA आज पंजाब में असली बदलाव के लिए मैदान में है। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की पूरी टीम इस मकसद के साथ संकल्प लेकर आपके बीच आई है। अब भाजपा अपने साथियों के साथ पंजाब के लिए विकास और विश्वास का नया और पुख्ता रोडमैप लेकर आई है। पंजाब के लिए एनडीए ने अपने 11 संकल्प सामने रखे हैं। ये 11 संकल्प हर उस पंजाबी के हैं, जो पंजाब और पंजाबियत की बात करता है। मैं कुछ संकल्प जो भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के साथियों ने लिए हैं वो आपके सामने रखता हूँ। हमने संकल्प लिया है- बॉर्डर एरियाज़ का विकास करने के लिए बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया जाएगा। हमने संकल्प लिया है- पंजाब के विकास के लिए अगले 5 साल में केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। एनडीए का संकल्प है- आतंकवाद पीड़ितों की सहायता के लिए, आतंकवाद के कारण जिन्होंने अपने स्वजनों को खोया है ऐसे परिवारों के लिए आयोग का गठन करेंगे। हमारा संकल्प है- पंजाब में हर गरीब को पक्का घर देंगे। हमने संकल्प लिया है कि केंद्र और राज्य मिलकर बेहतर तालमेल के साथ सीमापार से आने वाले नशे और हथियार सप्लाई को रोकेंगे।

साथियों,

आज एक तरफ भारतीय जनता पार्टी और एनडीए है, जिसका लक्ष्य है- नवा पंजाब। इतिहास गवाह है, पंजाब की मजबूती, देश को मजबूत करती रही है। मैं पंजाब की माताओं, बहनों, बेटियों से विशेष रूप से कहना चाहूंगा। नशे की जिस समस्या ने आपको और आपके परिवार को तबाह कर के रखा है जिसके कारण आप परेशान हैं, और जिससे आप लोग पंजाब को आज़ाद करना चाहती हैं, जिससे अपनी संतानों को दूर रखना चाहती है, पिछले चुनाव में जिन लोगों ने नशे के सम्बन्ध में भाति-भाति के भाषण किये, और चुनाव समाप्त होते ही खो गए, उन्होंने आपकी तो मदद नहीं की. उल्टा इस कमी को इस बीमारी को दिल्ली के युवाओं तक पहुंचा दिया।.वो लोग आज फिर वहां पहुंचे हैं और यहां आकर मिठी-मिठी बातें करके आपसे फिर वोट मांग रहे हैं। ऐसे लोगों से पंजाब को बहुत सतर्क रहना है।

भाइयों और बहनों,

पंजाब को आज कोरे वायदे नहीं चाहिए, एनडीए सरकार के, डबल इंजन की सरकार के ईमानदार ईरादे चाहिए ईमानदार प्रयास चाहिए। पंजाब को आज हर स्तर पर आधुनिकता की ज़रूरत है। ये काम कांग्रेस के बस का नहीं है। दिल्ली को जिन्होंने झुग्गी-झोपड़ी में परिवर्तित करने का बीड़ा उठाया है उनका तो बिल्कुल नहीं है। कोरोना काल में आपने देखा है कि कैसे कांग्रेस अपने कैप्टन साहिब के अपमान में ही ऊर्जा लगाती रही। ये काम उनके बस में भी नहीं जो दिल्ली तक को नहीं संभाल पा रहे। ऐसे में पंजाब के सामने अगर कोई मजबूत विकल्प है, पंजाब के हितों के लिए अपने को खपाने वाला विकल्प है तो वो विकल्प है भाजपा और एनडीए। हम 21वीं सदी का स्वर्णिम भारत बनाने में, आत्मनिर्भर भारत बनाने में जुटे हैं। इस विजन का पंजाब बहुत अहम हिस्सा है। जब यहां विकास का डबल इंजन लगेगा तो, पंजाब में विकास की गति भी बढ़ेगी और प्रगति भी आएगी।

साथियों,

एनडीए के पास नवा पंजाब का विज़न है, और काम का ट्रैक रेकॉर्ड भी है। केंद्र सरकार की मदद से पंजाब के अमृतसर में IIM और भटिंडा में एम्स बनाया गया है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे भी पंजाब के कई जिलों से गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे की लागत में से लगभग चालीस हजार करोड़ रुपया सिर्फ पंजाब में लगने वाला है। इससे कई जिलों में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, अगर पंजाब में काम करने वाली सरकार हुई तो नई फ़ैक्टरियां भी यहाँ आएंगी। कभी दूसरे प्रदेशों के नौजवानों को रोजगार देने वाले पंजाब से आज पलायन शुरू हो गया है। ये हालात भी उद्योग और इनफ्रास्ट्रक्चर के विकास से ही बदले जा सकते हैं, पलायन रोका जा सकता है।

भाइयों बहनों,

यहाँ मंडी गोविंदगढ़ पारंपरिक रूप से स्टील सिटी के नाम से प्रसिद्ध है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से प्रतिस्पर्धा करने के लिए यहाँ जिस तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है, जो संसाधन चाहिए, उस पर ध्यान देने की जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी की एनडीए सरकार 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट' इसके तहत इस तरह के सभी औद्योगिक केन्द्रों का विकास करेगी। लुधियाना की टेक्स्टाइल इंडस्ट्री को तेज़ी से नई ऊर्जा की ज़रूत है। केंद्र सरकार ने टेक्सटाइल सेक्टर के लिए अभी खास तौर पर PLI स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना के तहत टेक्सटाइल manufacturing को बढ़ावा देने के लिए इन्सेंटिव दिया जाएगा। NDA सरकार जब यहां बनेगी तो ऐसी योजनाएं तेज़ी से लागू हो पाएंगी जो पंजाब का कल्याण करेगी पंजाब में विकास को नई ऊंचाई देगी।

साथियों,

पंजाब की खेती ने भारत को हमेशा ताकत दी है। लेकिन जो दल, बरसों तक पंजाब की सत्ता के केंद्र में रहे उन्होंने पंजाब के किसानों को क्या दिया? पंजाब के किसान को कर्ज़ से, बंजर होती ज़मीन से, कैंसर देने वाले पीने के पानी से मुक्ति देने का इन दलों के पास कोई रोडमैप ही नहीं है। पंजाब के किसानों को चाहिए बीज से बाजार तक आधुनिक व्यवस्थाएं। पंजाब के किसानों को चाहिए, आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, फूड पार्क और फूड प्रोसेसिंग के उद्योग। पंजाब के किसानों को चाहिए अपने उत्पाद एक्सपोर्ट करने के लिए बेहतरीन कनेक्टिविटी। इन सभी क्षेत्रों पर हमारी डबल इंजन की सरकार और तेजी से काम करेगी।

साथियों,

पंजाब के किसानों का खेती पर होने वाला खर्च कम हो, उनकी आय बढ़े, ऐसे हर काम को हमारी सरकार प्राथमिकता दे रही है। छोटे किसानों के कल्याण के लिए हमारी सरकार लगातार कदम उठा रही है। सबसे ताजा उदाहरण फर्टिलाइजर का है। पिछले साल हमारी सरकार ने P एंड K फर्टिलाइज़र के लिए करीब-करीब 43 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा सब्सिडी बढ़ाई। यूरिया के लिए भी सब्सिडी में हमारी सरकार ने करीब-करीब 35 हज़ार करोड़ रुपए की वृद्धि की है। इस बजट में भी हमने फर्टिलाइजर सब्सिडी के लिए रिकॉर्ड राशि का प्रावधान किया है।

भाइयों और बहनों,

आज पहली बार पंजाब में MSP पर रिकॉर्ड खरीद के साथ यहां के किसानों को इसका पैसा सीधे बैंक खाते में भेजा जा रहा है। 2014 से पहले के 7-8 सालों में पंजाब के किसानों को धान की फसल के MSP के रूप में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए मिले। पुरानी सरकार की मैं बात कर रहा हूं सात साल में एक लाख रुपया जबकि हमारी सरकार के दौरान सवा 2 लाख करोड़ रुपए के करीब- करीब पंजाब के धान किसानों की जेब में गया है। गेहूं में भी हमारी सरकार ने 1 लाख 60 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक पंजाब के किसानों की जेब में दिया है। ये भी पहले के मुकाबले लगभग दोगुना है डबल है।

भाइयों और बहनों,
पंजाब जिस विकास का अधिकारी है, पंजाब जिस ऊंचाई का अधिकारी है, उसके लिए मैं आज आप सभी से आपका सहयोग मांग रहा हूं। समानता और सांझी वालता की जो सीख हमारे गुरुओं की है, उस पर चलते हुए हमें नवे पंजाब के निर्माण के लिए जुट जाना है। आत्मनिर्भर भारत के लिए एक सशक्त पंजाब का निर्माण बहुत ज़रूरी है। इसलिए आपको सबका साथ-सबका विकास वाली सरकार को चुनना है। जो लोग पंजाब को अस्थिर करना चाहते हैं, उनसे आपको सतर्क रहना है। मैं विशेष रूप से अपने नौजवान बेटे-बेटियों से आग्रह करुंगा, ये आपके भविष्य के लिए सही फैसले का समय है। इस समय को हमें गंवाना नहीं है। हम मिलकर नवा पंजाब बनाएंगे, इसी विश्वास के साथ मैं फिर एक बार आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इस बार तो मैं वर्चुअली आपको नमस्कार कर रहा हूं लेकिन अभी जब इलेक्शन कमीशन ने कुछ सुविधा दी है उसे ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों के बाद मेरा पंजाब आने का कार्यक्रम जरूर बनेगा, पंजाब की मिट्टी को माथे पर लगाने का अवसर मिलेगा, पंजाब के मेरे प्यारे भाई बहनों का दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा और हम सब मिलकर के नवा पंजाब के संकल्प को पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाएंगे आप सब दोनों हाथ ऊपर कर के मेरे साथ बोलेंगे…

भारत माता की जय।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Rabi acreage tops normal levels for most crops till January 9, shows data

Media Coverage

Rabi acreage tops normal levels for most crops till January 9, shows data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 13 जनवरी 2026
January 13, 2026

Empowering India Holistically: PM Modi's Reforms Driving Rural Access, Exports, Infrastructure, and Global Excellence