"Will initiate ‘Janvahinee’ - PPP model based public transport project to ply city buses in Guj: CM"
"CM dedicates projects and lays foundation stones for a police station & college worth Rs. 25 crore"

मणिनगर में आजादी पर्व का विकास उत्सव

कांकरियाः एडवेंचर मिनी गोल्फ कोर्स का लोकार्पण

खोखरा पुलिस स्टेशन का भूमिपूजन

सरकारी एमसीए कॉलेज भवन का भूमिपूजन

श्यामाप्रसाद वसावड़ा हॉल के नवीनीकरण का शुभारंभ

रुक्ष्मणीबेन हॉस्पिटल की आधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी पर्व की संध्या पर अहमदाबाद के मणिनगर में २५ करोड़ के पांच विकास कार्यों का नजराना नागरिकों को अर्पित करते हुए कहा कि शहरों में जनवाहिनी सिटी बस परिवहन सेवा शुरू की जाएगी और पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ए ग्रेड की १८ नगरपालिकाओं में पीपीपी स्तर पर यह सेवा शुरू की जाएगी। आजादी पर्व की शुभकामनाओं के साथ कांकरिया लेक फ्रंट पर ३.५० करोड़ रुपये के खर्च से नवनिर्मित एडवेंचर मिनी गोल्फ कोर्स का श्री मोदी ने लोकार्पण किया।

खोखरा पुलिस स्टेशन भवन, के.का. शास्त्री शैक्षणिक संकुल परिसर में सरकारी एमसीए कॉलेज भवन का शिलान्यास और श्यामाप्रसाद हॉल के नवीनीकरण का मुख्यमंत्री ने कार्यारंभ किया। उन्होंने रुक्ष्मणीबेन हॉस्पिटल में शामिल की गई नई सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

श्री मोदी ने कहा कि सरकार गरीबों की हितैषी और बेसहारों का सहारा हो यही सुराज्य की कसौटी है। दस वर्ष में आम आदमी के मन में विकास की आशा उजागर हुई है। उन्होंने कहा कि गोल्फ का खेल अमीरों की बपौती नहीं है बल्कि युवा और आम आदमी भी खेल सके, ऐसी सुविधा कांकरिया में उपलब्ध करवाई गई है। दूरदर्शितापूर्ण कार्यपद्धति से कांकरिया का पुनर्निमाण हुआ पांच वर्ष में पांच करोड़ नागरिक इसे निहारने पहुंचे हैं। पूरे गुजरात में सरकार की प्रथम एमसीए कॉलेज मणिनगर को देने में कितनी मेहनत करनी पड़ी, इसकी जानकारी देते हुए श्री मोदी ने कहा कि एमसीए की यह कॉलेज उत्तम शिक्षा उपलब्ध करवाएगी। राज्य के पुलिस स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है और बढ़ती जा रही आबादी और संपत्ति के बावजूद गुजरात का क्राइम रेट सबसे कम है।

श्री मोदी ने कहा कि गुजरात का पुलिस बेड़ा सबसे युवा, सबसे शिक्षित और टेक्नोसेवी है। रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी सुरक्षा सेवाओं के उत्तम मानव संसाधन विकास का केन्द्र बनी है। उन्होंने कहा कि नागरिक के तौर पर सबसे बड़ा अधिकार मताधिकार है, लेकिन १८ से २५ वर्ष के शिक्षित युवक मतदाता बनने में उदासीनता रखते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि युवा मतदाता अधिकार का जागृति आंदोलन चलाया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल, कानून मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा, राज्य मंत्री श्रीमती वसुबेन त्रिवेदी, प्रदीपसिंह जाडेजा, रजनीभाई पटेल, सांसद, विधायक, महानगरपालिका के नगरसेवक, पदाधिकारी, मनपा आयुक्त और भारी संख्या में नागरिक मौजूद थे। मेयर श्रीमती पटेल ने स्वागत भाषण दिया।

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Portraits of PVC recipients replace British officers at Rashtrapati Bhavan

Media Coverage

Portraits of PVC recipients replace British officers at Rashtrapati Bhavan
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 18 दिसंबर 2025
December 18, 2025

Citizens Agree With Dream Big, Innovate Boldly: PM Modi's Inspiring Diplomacy and National Pride