पूनाः साधु वासवानी मिशन के समारोह में मौजूद रहे मुख्यमंत्री
वासवानी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का किया उद्घाटन
नये भारत का निर्माण करें- दादा वासवानी
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के पूना में साधु वासवानी मिशन के प्रमुख दादा जे.पी. वासवानी के ९५वें वर्ष की जन्म जयंती के अभिवादन समारोह में विश्वास जताया कि भारतीय संस्कृति में सेवा की संत शक्ति की महिमा विश्व पर अपना प्रभाव जमाएगी। भारत की संस्कृति में नारी शक्ति के गौरव की महिमा को पुनःप्रस्थापित करने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति ने प्रेम, सेवाभाव, सहिष्णुता के साथ स्वीकृति एवं जिओ और जीने दो तथा जीने में मददरुप बनने की मानव जाति के कल्याण की विचारधारा विश्व को दी है।
श्री मोदी का अंतःकरण से स्वागत करते हुए दादा वासवानी ने नये भारत के निर्माण के लिए देश में मूल्य, चरित्र, एकता और प्रेम के वातावरण की अनुभूति कराने का अनुरोध किया।दादा वासवानी ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी की आत्मा संन्यासी की है और राष्ट्र की भक्ति के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया है।