अरवल्ली उत्सवः मुख्यमंत्री ने दी गणतंत्र पर्व की शुभकामनाएं

मतदाता है भारत का सच्चा भाग्यविधाताः मुख्यमंत्री

‘लोकतंत्र में नागरिक के अधिकार और कर्तव्य एक-दूसरे के पूरक’

अरवल्ली जिलाः १४२१ विकास कार्यः १,०७५ करोड़ के कार्यों का विकास पर्व

विकास पर्व के तौर पर मनाये जा रहे राष्ट्रीय पर्व में जनभागीदारी की मुख्यमंत्री ने की सराहना

मुख्यमंत्री ने दी कुल दो करोड़ की विकास ग्रांट

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने साबरकांठा में आयोजित ६५वें गणतंत्र पर्व उत्सव में सहभागी बने नवरचित अरवल्ली जिले के राष्ट्रीय पर्व को विकास पर्व के तौर पर मनाने में की गई जनभागीदारी को लोकतंत्र की सच्ची शक्ति करार दिया। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत बनाने का अनुरोध करते हुए मतदाता को भारत का सच्चा भाग्यविधाता करार दिया।

मोडासा के जिला मुख्यालय अरवल्ली उत्सव में उपस्थित विशाल जनता का अभिवादन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के विकास में जनभागीदारी ने जुड़कर विकास की नई ऊंचाई को पार किया है।

Arvalli Utsav

अरवल्ली जिले में हुए सड़क हादसे में आदिवासी परिवारों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की वजह से श्री नरेन्द्र मोदी ने अरवल्ली उत्सव का उद्घाटन नहीं किया था और सांस्कृतिक कार्यक्रम मं भी शिरकत नहीं की।

अरवल्ली जिले में गणतंत्र पर्व के अवसर पर आयोजित विकास उत्सव में मंत्रियों के हाथों ७५७ लोकार्पण, ६५९ शिलान्यास और विभिन्न घोषणाओं सहित कुल मिलाकर १,४२१ विकास कार्य संपन्न हुए, जिन पर १,०७५ करोड़ रुपये का बजट खर्च किया गया। इसे अभूतपूर्व विकास-यात्रा करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ईमानदारी, निष्ठा और जनहित के उद्देश्य से सुशासन की प्रतीति हो तो जनता का विश्वास बरकरार रहता है और विकासयात्रा में जनशक्ति भी जुड़ती है। गुजरात में छह करोड़ गुजरातियों ने विकासयात्रा में जुड़कर लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत किया है और सच्चे अर्थों में लोकतंत्र को साकार कर बताया है।

मुख्यमंत्री के कर-कमलों से डिजीटल टेक्नोलॉजी की मदद से अरवल्ली जिला सेवासदन के भवन और दहेगाम-धनसुरा सड़क विस्तार के विकास कार्य का प्रारंभ हुआ और नड़ियाद-कपड़वंज-मोडासा सड़क आधुनिकीकरण का लोकार्पण संपन्न हुआ।

Arvalli Utsav

Arvalli Utsav

Arvalli Utsav

Arvalli Utsav

Arvalli Utsav

Arvalli Utsav

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Somnath Temple is a symbol of our civilisational consciousness; memories never fade and true faith never loses

Media Coverage

Somnath Temple is a symbol of our civilisational consciousness; memories never fade and true faith never loses
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने भारतीय AI स्टार्टअप्स के साथ राउंडटेबल बैठक की अध्यक्षता की
January 08, 2026
इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 में ‘एआई फॉर ऑल: ग्लोबल इम्पैक्ट चैलेंज’ के लिए चयनित 12 भारतीय एआई स्टार्टअप ने अपने विचार और कार्य प्रस्तुत किए
ये स्टार्टअप्‍स स्वास्थ्य सेवा, बहुभाषी एलएलएम, सामग्री अनुसंधान, डेटा एनालिटिक्स, इंजीनियरिंग सिमुलेशन सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं
स्टार्टअप्‍स ने एआई क्षेत्र की तीव्र वृद्धि और विशाल भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि एआई नवाचार और तैनाती का केंद्र भारत की ओर स्थानांतरित हो रहा है
स्टार्टअप्‍स ने एआई इकोसिस्‍टम को आगे बढ़ाने के लिए भारत की मजबूत प्रतिबद्धता की सराहना की
स्टार्टअप्‍स और एआई उद्यमी भारत के भविष्य के सह-निर्माता हैं: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि भारतीय एआई मॉडल स्थानीय एवं स्वदेशी सामग्री तथा क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा दें
प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि भारतीय एआई मॉडल नैतिक, निष्पक्ष, पारदर्शी तथा डेटा गोपनीयता के सिद्धांतों पर आधारित हों
प्रधानमंत्री ने भारतीय एआई मॉडलों की सफलता के लिए पूर्ण सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर भारतीय एआई स्टार्टअप्स के साथ गोलमेज बैठक की अध्यक्षता की।

अगले महीने भारत में आयोजित होने वाले इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 से पूर्व, समिट के अंतर्गत ‘एआई फॉर ऑल: ग्लोबल इम्पैक्ट चैलेंज’ के लिए चयनित 12 भारतीय एआई स्टार्टअप ने इस गोलमेज बैठक में भाग लिया तथा अपने विचारों और कार्यों को प्रस्तुत किया।

ये स्टार्टअप कई विविध क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, जिनमें भारतीय भाषा फाउंडेशन मॉडल, बहुभाषी एलएलएम, स्पीच-टू-टेक्स्ट, टेक्स्ट-टू-ऑडियो और टेक्स्ट-टू-वीडियो; ई-कॉमर्स, मार्केटिंग और वैयक्तिकृत सामग्री निर्माण के लिए जनरेटिव एआई का उपयोग करके 3डी सामग्री; इंजीनियरिंग सिमुलेशन, सामग्री अनुसंधान और विभिन्न उद्योगों में डेटा-संचालित निर्णय लेने के लिए उन्नत एनालिटिक्‍स; स्वास्थ्य देखभाल निदान और चिकित्सा अनुसंधान आदि शामिल हैं।

एआई स्टार्टअप्स ने भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) इकोसिस्‍टम को आगे बढ़ाने की भारत की मजबूत प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने एआई क्षेत्र की तीव्र वृद्धि और अपार भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एआई नवाचार और तैनाती का केंद्र अब भारत की ओर स्थानांतरित हो रहा है। स्टार्टअप प्रतिनिधियों ने कहा कि भारत अब एआई विकास के लिए एक मजबूत और अनुकूल वातावरण प्रदान करता है, जिससे देश वैश्विक एआई मानचित्र पर मजबूती से स्थापित हो गया है।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने समाज में परिवर्तन लाने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत अगले महीने इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट की मेजबानी करेगा, जिसके माध्यम से देश प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता का लाभ उठाकर परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि स्टार्टअप्‍स और एआई उद्यमी भारत के भविष्य के सह-निर्माता हैं और कहा कि देश में नवाचार और बड़े पैमाने पर कार्यान्वयन, दोनों की अपार क्षमता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत को दुनिया के सामने एक ऐसा अनूठा एआई मॉडल प्रस्तुत करना चाहिए, जो "मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड" की भावना को दर्शाता हो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पर दुनिया का विश्‍वास ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की आवश्‍यकता पर बल दिया कि भारतीय एआई मॉडल नैतिक, निष्पक्ष, पारदर्शी और डेटा गोपनीयता सिद्धांतों पर आधारित हों। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की दिशा में भी काम करना चाहिए और उल्‍लेख किया कि विश्‍व स्तर पर किफायती एआई, समावेशी एआई और मितव्ययी नवाचार को बढ़ावा दे सकता है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भारतीय एआई मॉडल अलग होने चाहिए तथा स्थानीय एवं स्वदेशी सामग्री और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देना चाहिए।

इस बैठक में अवतार, भारतजेन, फ्रैक्टल, जीएएन, जीईएनएलओओपी, जीएनएएनआई, इंटेलीहेल्थ, सर्वम, शोध एआई, सॉकेट एआई, टेक महिंद्रा और जेडईएनटीईआईक्यू सहित भारतीय एआई स्टार्टअप्स के सीईओ, प्रमुखों और प्रतिनिधियों ने इस बैठक भाग लिया। केन्‍द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव तथा केन्‍द्रीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद भी इस बैठक में उपस्थित थे।