गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनके कार्यालय में सेवारत अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की 10 वीं, 12 में उत्तीर्ण संतानों को आमंत्रित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री के कार्यालय में सेवारत कर्मयोगियों की 30 संतानों ने उनके अभिभावकों के साथ श्री मोदी से मुलाकात कर शुभकामनाएं प्राप्त की।
मुख्यमंत्री के कन्या केलवणी- शाला प्रवेशोत्सव जन अभियान से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री कार्यालय में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत दशरथ ठाकोर ने भी इस वर्ष कक्षा 10 की मुख्य परीक्षा में सफलता पाने वाले उनके बालकों के साथ श्री मोदी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 2007 में दूसरी बार जनादेश प्राप्त कर राज्य का शासन संभाला तभी से यह नयी परम्परा जारीहै। कार्यालय में सेवारत कर्मयोगियों के 10-12 वीं में उतीर्ण होने वाले बालकों से श्री मोदी मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद और शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित करते हैं।











