प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को देश के नाम अपने ऐतिहासिक संबोधन में आर्थिक सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए 500 और 1000 के नोट पर रोक लगा दी। उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था पर कालेधन के बढ़ते प्रभाव के कारण 500 और 1000 के नोटों पर रोक लगानी जरूरी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार और काले धन रूपी दीमक से मुक्त कराने के लिए एक और सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने ये भी बताया कि आप अपनी गाढ़ी कमाई को किसी भी नजदीकी बैंक या हेड डाकघर या सब डाकघर में जाकर जमा और बदल सकते हैं।
राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यह नवाचार, वैश्विक संवर्धन और हल्दी के उत्पादन में गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा।
केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाले गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मोदी ने कहा: "राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना बहुत प्रसन्नता की बात है, विशेष रूप से भारत भर में हमारे मेहनती हल्दी किसानों के लिए! इससे हल्दी उत्पादन में नवाचार, वैश्विक संवर्धन और गुणवत्ता के बेहतर अवसर सुनिश्चित होंगे। यह आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करेगा, जिससे किसान और उपभोक्ता दोनों समान रूप से लाभान्वित होंगे।
The establishment of the National Turmeric Board is a matter of immense joy, particularly for our hardworking turmeric farmers across India!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2025
This will ensure better opportunities for innovation, global promotion and value addition in turmeric production. It will strengthen the… https://t.co/Inwmrj4rBd