Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India evolves into global startup powerhouse as policy stability drives growth, say industry leaders

Media Coverage

India evolves into global startup powerhouse as policy stability drives growth, say industry leaders
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 17–18 जनवरी को असम के दौरे पर रहेंगे
January 16, 2026
प्रधानमंत्री 17 जनवरी को बोडो समुदाय की समृद्ध विरासत के ऐतिहासिक सांस्कृतिक उत्‍सव "बागुरुम्बा दोहो 2026" में भाग लेंगे
कार्यक्रम में बोडो समुदाय के 10 हजार से अधिक कलाकार बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत करेंगे
प्रधानमंत्री कलियाबोर में 6 हजार 950 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे
यह परियोजना पशुओं की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगी, मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी लाएगी और क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाएगी
प्रधानमंत्री गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चलाई जाने वाली दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाडि़यों को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 17-18 जनवरी, 2026 को असम का दौरा करेंगे। वे 17 जनवरी को शाम लगभग 6 बजे गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री 18 जनवरी को सुबह लगभग 11 बजे, 6,950 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे और नागांव जिले के कलियाबोर में दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाडि़यों के परिचालन का उदघाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री का गुवाहाटी में कार्यक्रम

प्रधानमंत्री गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में बोडो समुदाय की समृद्ध विरासत के उत्‍सव ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम " बागुरुम्बा दोहो 2026" में भाग लेंगे। इस अवसर पर, बोडो समुदाय के 10 हजार से अधिक कलाकार एक साथ बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के 23 जिलों के 81 विधानसभा क्षेत्रों के कलाकार भाग लेंगे।

बागुरुंबा बोडो समुदाय के लोक नृत्यों में से एक है, जो प्रकृति से प्रेरित है। यह नृत्य खिलते फूलों का प्रतीक है और मानव जीवन तथा प्राकृतिक जगत के बीच सामंजस्य दर्शाता है। पारंपरिक रूप से युवा बोडो महिलाएं यह नृत्य करती हैं जिसमें पुरुष संगीतकार के रूप में संगत करते हैं। यह नृत्‍य तितलियों, पक्षियों, पत्तियों और फूलों की नकल करते हुए कोमल, प्रवाहमय गतियों से परिपूर्ण होता है। नृत्‍य प्रदर्शन आमतौर पर समूहों में आयोजित किए जाते हैं, जो वृत्त या पंक्तियां बनाकर दृश्य सुंदरता बढ़ाते हैं।

बागुरुम्बा नृत्य का बोडो लोगों के लिए गहरा सांस्कृतिक महत्व है। यह शांति, उर्वरता, आनंद और सामूहिक सद्भाव का प्रतीक है और बोडो नव वर्ष ब्विसागु और डोमासी जैसे त्योहारों से निकटता से जुड़ा हुआ है।

प्रधानमंत्री का कलियाबोर में कार्यक्रम

प्रधानमंत्री 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना (राष्‍ट्रीय राजमार्ग-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड के 4-लेन निर्माण) का भूमि पूजन करेंगे। 86 किलोमीटर लंबी काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना पर्यावरण अनुकूल राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है। इसमें 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वन्‍यजीव गलियारा शामिल होगा जो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगा, साथ ही 21 किलोमीटर का बाईपास खंड और राष्‍ट्रीय राजमार्ग-715 के मौजूदा राजमार्ग खंड का 30 किलोमीटर तक विस्तार कर इसे दो लेन से उन्‍नत कर चार लेन का बनाया जाएगा। परियोजना का उद्देश्य पार्क की समृद्ध जैव विविधता सुरक्षित रखना और क्षेत्रीय संपर्क बेहतर बनाना है।

यह परियोजना नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगी और ऊपरी असम, विशेष रूप से डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया से संपर्क बेहतर बनाएगी। यह उच्‍च वन्यजीव गलियारा जानवरों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगा और मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी लाएगा। इससे सड़क सुरक्षा में सुधार तथा यात्रा समय और दुर्घटना में कमी आएगी। इससे यात्री और माल यातायात सुगम होगा। परियोजना के अंतर्गत, जाखलबंधा और बोकाखाट में बाईपास विकसित किए जाएंगे, जिससे शहरों में भीड़भाड़ कम करने, शहरी आवागमन बेहतर बनाने और स्थानीय लोगों का जीवन स्तर सुधारने में सहायता मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस नामक दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाडि़यों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई रेल सेवाएं पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के बीच रेल संपर्क मजबूत बनाएंगी जिससे सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकेगी।