हमने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 'नमो ड्रोन दीदी' योजना शुरू की है: रुद्रपुर में पीएम मोदी
उत्तराखंड के विकास और राज्य के लिए लाभकारी विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा- सही नीयत, सही नतीजे लेकर आती है।
60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं: रुद्रपुर में पीएम मोदी
इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए वो अब जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुट गई है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो हमें उत्तराखंड सहित देश को बहुत आगे लेकर जाना है। लेकिन ये इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। हमारे निरंतर प्रयासों के बीच कांग्रेस और इंडी-गठबंधन ने अपने इरादे दिखा दिए हैं। कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी तो आग लग जाएगी। कांग्रेस का भरोसा लोकतंत्र पर नहीं बचा है, इसलिए वो जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता भारत को अराजकता और अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहते हैं। कर्नाटक में तो कांग्रेस के एक बड़े नेता ने दक्षिण भारत को देश से अलग करने की ही बात कह डाली। देश के टुकड़े करने की ऐसी मंशा रखने वालों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने तो उसको चुनाव का टिकट दे दिया।

राज्य के चौतरफा विकास का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि उत्तराखंड की पवित्र धरती और देवतुल्य जनता ने मुझे हमेशा ही भरपूर आशीर्वाद दिया है। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है। बीते 10 वर्षों में जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है, उतना आजादी के बाद के साठ-पैंसठ साल में नहीं हुआ। आज यह प्रदेश हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। हमने यहां गरीबों को 85 हजार पक्के घर बनाकर दिए हैं। 12 लाख घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया है। साढ़े पांच लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया है। यहां की 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला का मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है। भाजपा सरकार ने 35 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाए हैं। राज्य के छोटे किसानों के बैंक खातों में 2200 करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे भेजे गए हैं। जब नीयत सही होती है, तो ऐसे ही काम होते हैं। इसलिए मैं कहता हूं- नीयत सही, तो नतीजे भी सही।

प्रधानमंत्री मोदी गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। इसका मतलब है- लोगों की कमाई बढ़ेगी, लोगों को नौकरी के अवसर बढ़ेंगे, जिसका बहुत बड़ा लाभ उत्तराखंड को भी होगा। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के आशीर्वाद से मेरे मुंह से एक बार निकला था कि ये दशक, उत्तराखंड का दशक होने वाला है। जो आज सही साबित हो रहा है।

अपने अगले कार्यकाल के बारे में बताते हुए मोदी ने कहा कि अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। मेरा लक्ष्य आपको 24 घंटे बिजली देने और बिल जीरो करने का है। इसके लिए हमने पीएम सूर्यघर- मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है। इससे 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। अगर बिजली बचती है, तो उसे सरकार खरीदेगी। इससे बिजली का बिल जीरो होने के साथ ही आय भी बढ़ेगी। हमने बहनों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना भी बनाई है। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को लाखों रुपये का ड्रोन दिया जा रहा है। अब हमारी बहनें ड्रोन पायलट बन रही हैं।

देवभूमि में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के बारे में पीएम ने कहा कि मेरा प्रयास रहा है कि केदारखंड की तरह ही मानसखंड से भी देश और दुनिया और अधिक परिचित हो। पिछले वर्ष आदिकैलाश गया था, तब पूरे देश ने इस क्षेत्र के अद्भुत सामर्थ्य को देखा था। इसके बाद से यहां पर्यटकों की संख्या में खासी वृद्धि आई है। इस प्रदेश में खेती, पर्यटन, इंडस्ट्री हर क्षेत्र में नई-नई संभावनाएं बनने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड के नौजवानों से कहूंगा कि- आपका सपना ही मेरा संकल्प है। बीते वर्षों में यहां से पलायन रुका है। वो दिन दूर नहीं जब रोजगार के लिए शहर गए साथी वापस लौटेंगे।

पीएम ने कहा कि उत्तराखंड के लोग भूल नहीं सकते कि इसी कांग्रेस ने देश के वीर सपूत, स्वर्गीय बिपिन रावत जी तक का अपमान किया था। ऐसी कांग्रेस से देशभक्ति की अपेक्षा नहीं की जा सकती। कांग्रेस, तुष्टिकरण के दलदल में ऐसा धस गई है कि कभी देशहित का नहीं सोच सकती। यही कांग्रेस है जो घुसपैठियों को बढ़ावा देती है। लेकिन जब भाजपा CAA के माध्यम से मां भारती में आस्था रखने वालों को भारत की नागरिकता देती है, तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। इस क्षेत्र के लोग भी जानते हैं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से जो शरणार्थी आए, उनमें से अधिकतर दलित, सिख और बंगाली परिवार हैं। लेकिन कांग्रेस इन लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही है। कांग्रेस कितना भी विरोध करे, इन लोगों के पास अब मोदी की गारंटी है। और मोदी की गारंटी, यानि हर गारंटी पूरी होने की गारंटी।

उन्होंने कहा कि इस धरती का संबंध तो गुरु नानक देव जी, गुरु गोविंद सिंह जी और उदासी संत गुरु रामराय जी से है। कांग्रेस ने ऐसा बंटवारा किया कि गुरु नानक जी की जन्मस्थली भी हमसे छिन गई। दशकों तक हमें अपने गुरु को दूरबीन से देखना पड़ा। अब बीजेपी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर बनाकर लोगों की जिंदगी आसान की है। कांग्रेस ने कैसे अपने हाथों से मां भारती के टुकड़े किए, इसका एक और उदाहरण देश के सामने आया है। ये बात तमिलनाडु की है लेकिन उत्तराखंड के लोगों को भी कांग्रेस का ये गुनाह जानना जरूरी है। तमिलनाडु के पास समंदर में एक कच्चाथीवू द्वीप है। वो द्वीप भारत का हिस्सा था, लेकिन कांग्रेस ने उसे श्रीलंका को दे दिया। अब इस द्वीप के आसपास कोई भारतीय मछुवारा गलती से चला जाए तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। ऐसी कांग्रेस क्या देश की रक्षा कर सकती है? कांग्रेस ने तो देश के सीमावर्ती गांवों को भी देश का आखिरी गांव मानकर वहां विकास करना बंद कर दिया था। ये भाजपा सरकार है जिसने सरहद के गांवों को देश का प्रथम गांव माना है और वहां तेज गति से विकास किया है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि इस चुनाव में अब स्पष्ट रूप से दो खेमे बन गए हैं। एक तरफ ईमानदारी और पारदर्शिता है, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। ये भ्रष्टाचारी मोदी को धमकी भी दे रहे हैं, गाली भी दे रहे हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ। लेकिन मोदी इनकी गालियों और आरोपों से डरने वाला नहीं है। हर भ्रष्ट पर कार्रवाई जारी रहेगी। तीसरे टर्म में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा। ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल, अभूतपूर्व और बड़े फैसलों के होंगे। लेकिन इसके लिए आपको मोदी को और मजबूत करना है। आपको याद रखना है- फिर एक बार...मोदी सरकार !

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
Maldives inaugurates Hanimaadhoo International Airport built with assistance from India

Media Coverage

Maldives inaugurates Hanimaadhoo International Airport built with assistance from India
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister Visits LNJP Hospital, Meets Blast Victims
November 12, 2025
PM assures that those behind the conspiracy will be brought to Justice

The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today visited LNJP Hospital in Delhi to meet those injured in the recent blast incident. He interacted with the victims and their families, inquired about their treatment, and conveyed his heartfelt prayers for their swift and complete recovery.

Expressing deep concern over the incident, the Prime Minister reaffirmed the government’s commitment to ensuring justice. “Those behind the conspiracy will be brought to justice,” he asserted.

In a post on X, Shri Modi said:

“Went to LNJP Hospital and met those injured during the blast in Delhi. Praying for everyone’s quick recovery.

Those behind the conspiracy will be brought to justice!”