प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 21-23 नवंबर, 2025 तक जोहान्सबर्ग, साउथ अफ्रीका के दौरे पर रहेंगे। वे रिपब्लिक ऑफ साउथ अफ्रीका द्वारा होस्ट किए जा रहे 20वें G20 लीडर्स समिट में शामिल होंगे। यह ग्लोबल साउथ में होने वाला लगातार चौथा G20 समिट होगा। समिट में, प्रधानमंत्री G20 एजेंडा पर भारत का पक्ष रखेंगे। प्रधानमंत्री के समिट के तीनों सेशन में बोलने की उम्मीद है। ये सेशन इस प्रकार हैं:
i. इन्क्लूसिव और सस्टेनेबल इकोनॉमिक ग्रोथ जिसमें कोई पीछे न छूटे: हमारी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण; व्यापार की भूमिका; डेवलपमेंट के लिए फाइनेंसिंग और ऋण का बोझ
ii. एक सशक्त विश्व – G20 का योगदान: आपदा के जोखिम में कमी; क्लाइमेट चेंज; न्यायसंगत एनर्जी ट्रांजिशन; फूड सिस्टम
iii. सभी के लिए एक सही और न्यायपूर्ण भविष्य: क्रिटिकल मिनरल्स; डिसेंट वर्क; आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
G20 लीडर्स समिट के दौरान, प्रधानमंत्री की जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री; साउथ अफ्रीका द्वारा होस्ट की जा रही इंडिया-ब्राजील-साउथ अफ्रीका (IBSA) लीडर्स मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे।


