प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज आदरणीय अटल जी की जयंती के अवसर पर एक संस्कृत सुभाषित साझा किया, जिसमें उन्होंने अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेने पर बल दिया।

“यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जनः।

स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते॥"

इस सुभाषित का अर्थ है कि एक श्रेष्ठ व्यक्ति जैसा आचरण करता है, सामान्य जन भी ठीक वैसा ही आचरण करते हैं। अन्य शब्दों में, एक नेता या आदर्श व्यक्ति का व्यवहार पूरे समाज और अनुयायियों के लिए मार्गदर्शक की तरह कार्य करता है।

श्री मोदी ने कहा कि अटल जी का आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का उनका संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। श्री मोदी ने आगे कहा, “अपने जीवन के माध्यम से उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि श्रेष्ठता किसी पद से नहीं, बल्कि आचरण से स्थापित होती है और यही वह आचरण है जो समाज का मार्गदर्शन करता है।“

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा:

“आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।

इस अवसर पर मैं इस सुभाषित को साझा कर रहा हूं, जो उनके जीवन के एक पहलू को परिभाषित करता है:

यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जनः।

स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते॥"

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
A major reform push helped Modi Govt boost growth, tackle tariff & other challenges

Media Coverage

A major reform push helped Modi Govt boost growth, tackle tariff & other challenges
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने ‘सदैव अटल’ पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
December 25, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि अटल जी का जीवन जनसेवा और राष्ट्रसेवा को समर्पित था तथा वे देशवासियों को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

"पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आज दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला। जनसेवा और राष्ट्रसेवा को समर्पित उनका जीवन देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।"