5 साल पहले गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-ज़मीन-दुकान पर अवैध कब्जा, समाजवाद का प्रतीक था: पीएम मोदी
जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, जो अफवाहों को हवा देते हैं, क्या वो यूपी के युवाओं के टैलेंट, उनके इनोवेशन का सम्मान कर सकते हैं? : पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ नागरिकों को डबल इंजन सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है : पीएम मोदी
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, ये हमारे लिए डबल इंजन सरकार की नीति और निष्ठा का मूल मंत्र है : पीएम मोदी
हम यूपी में बदलाव लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, दूसरी ओर वे आपसे बदला लेने का अवसर तलाश रहे हैं: पीएम मोदी
पहले अपहरण और फिरौती की मांग ने मध्यम वर्ग और व्यापारियों की जिंदगी तबाह कर दी थी। योगी सरकार ने प्रदेश को इन हालातों से उबारा है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनी पहली वर्चुअल रैली के जरिए राज्य के पांच जिलों बागपत, शामली, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के मतदाताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सुझाव भी भेजे थे, जिससे उनके उत्साह का पता चलता है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश को एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ये वो धरती है, जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था। उन्होंने कहा, ‘’कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम एकजुट रहेंगे, तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर पाएगा। हर एक का प्रयास ही, उत्तर प्रदेश को वो ऊंचाई देगा, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है।“ यूपी के विकास में जुटी योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से लोगों की सेवा करने और यूपी के विकास का प्रयास किया है।“

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यूपी का किसान हो, कर्मचारी हो, व्यापारी हो या फिर माताएं-बहनें-बेटियां, सभी को सुरक्षा और सम्मान मिल रहा है और इस बार भी यूपी की जनता भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है। डबल इंजन सरकार में यूपी में हो रहे विकास का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा, “हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं। यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी विरासत पर गर्व करे और ज्ञान-विज्ञान और आधुनिकता को भी बढ़ाए। ये काम भाजपा ही कर रही है और भाजपा ही कर सकती है।“ यूपी के युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यूपी में इतने सारे आईटीआई खुले हैं, नए मेडिकल कॉलेज बने हैं, इतने सारे नए विश्वविद्यालय बने हैं, तो इसके पीछे युवा सपने ही हैं, युवा आकांक्षाएं ही हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, ये हमारे लिए डबल इंजन सरकार की नीति और निष्ठा का मूल मंत्र भी है।“

यूपी में चल रही विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में भाजपा सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं, उनका लाभ सभी को मिला है। गरीबों के लिए भाजपा सरकार ने कैसे काम किया है, इसका एक उदाहरण गरीबों के पक्के घर हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘’पहले वाली सरकार ने 5 साल में गौतमबुद्ध नगर में केवल 73 घर बनाए थे। जबकि योगी सरकार ने पांच साल में इस जिले में 23 हजार घर बनाकर शहरी गरीबों को दिए हैं। सहारनपुर शहर में पहले वाली सरकार ने पांच साल में सिर्फ 221 घर गरीबों के लिए बनवाए। योगी सरकार ने 18000 घर बनाकर सहारनपुर के गरीबों को दिए हैं। इसी तरह शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में पिछली सरकार ने 5 साल में 800 घर बनाए थे। योगी सरकार ने इन तीन शहरों में 5 साल में 33 हजार से ज्यादा घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। पूरे यूपी में योगी सरकार ने पांच साल में 33 लाख से ज्यादा घर बनवाकर गरीबों को दिए हैं। यानि ये 33 लाख गरीब, इन पांच सालों में लखपति बने हैं। आज इनके पास लाखों का घर है और इसमें भी सबसे बड़ी बात ये कि इनमें से ज्यादातर घर महिलाओं के नाम हैं। यानि हमारी सरकार ने यूपी की लाखों महिलाओं को उनके घर का मालिक बनाया है। जब गरीब का दर्द दिल में हो तो सरकार ऐसे ही दौड़ती है, ऐसे ही काम करती है। यही फर्क है, जो आज यूपी के लोग देख रहे हैं।“

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में यूपी सरकार जो कुछ भी कर रही है, उसका सबसे अधिक लाभ दलितों, वंचितों और पिछड़ों को हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘’मुफ्त इलाज हो, मुफ्त गैस कनेक्शन हो, शुद्ध पेयजल का कनेक्शन हो, ये समाज के हर वर्ग के, हर संप्रदाय के जीवन को आसान बना रहा है। विशेष रूप से हमारी बहनों-बेटियों और गरीबों को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है।‘’ तीन तलाक के खिलाफ बने कानून और लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने के मामले में पीएम मोदी ने कहा, “तीन तलाक के खिलाफ जो कानून हमारी सरकार ने बनाया, उसका लाभ हमारी लाखों मुस्लिम बहन-बेटियों को हुआ है। वहीं, बेटे-बेटी को एक समान मानने वाली हमारी सरकार बेटियों की शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास कर रही है। इससे बेटियों को सपने पूरी करने में मदद मिलेगी।“

प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “गरीबों की सरकार की प्राथमिकता क्या है, ये दुनिया पर आए 100 साल के सबसे बड़े संकट में भी बार-बार देश ने अनुभव किया है। भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत एक-एक गरीब परिवार का ध्यान रख रहा है। उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ नागरिकों को डबल इंजन सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है। ये ख्याल भी रखा जा रहा है कि गरीबों के हक का एक-एक दाना, चोरी होने के बजाय उनके घर तक पहुंचे। यही फर्क है, यही बदलाव है जो 5 सालों में आया है।‘’

किसानों और पशुपालकों की तरक्की के प्रयासों पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि किसानों को मिलने वाली मदद में लूट बंद हो। पीएम मोदी ने बताया कि यूपी के किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 43 हजार करोड़ रुपये की मदद सीधे उनके बैंक खातों में पहुंची है। इसका सबसे ज्यादा लाभ छोटे किसानों को हुआ है। पशुपालकों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “छोटे किसानों का धन, हमारे पशुधन से भी बढ़ता है। इसके लिए सरकार ने कामधेनु आयोग बनाया है, डेयरी सेक्टर के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आज हजारों करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं। सरकार ने एक बहुत बड़ा अभियान चलाकर लाखों पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से भी जोड़ा है। पशुओं में Foot and Mouth Disease- खुरपका-मुंहपका के नियंत्रण के लिए जो राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मिशन चला गया है, उससे भी किसानों को बहुत लाभ हुआ है। यूपी में बनाए जा रहे बायोगैस प्लांट बेसहारा पशुओं से जुड़ी दिक्कत को भी कम करेंगे और किसानों को आय का अतिरिक्त साधन भी मुहैया कराएंगे।“

किसानों की आमदनी बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने अपने वादे के हिसाब से एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद की है। उन्होंने कहा, ‘’2017 से पहले की तुलना में दोगुने से भी अधिक खरीद बीते 5 सालों में MSP पर की गई है। गन्ना किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उनके बकाए के जल्द से जल्द भुगतान के लक्ष्य को भी तेजी से पूरा किया गया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों को 2017 से पहले उनकी मेहनत का पैसा सालों-साल किस्तों में मिलता था, लेकिन योगी जी की सरकार ने वो बकाया भी चुकाया, और नए सीजन का भुगतान भी तेज किया। आज पिछले पेराई सत्र का 98 प्रतिशत से अधिक का भुगतान हो चुका है और मौजूदा सत्र का भी लगभग 70 प्रतिशत भुगतान हो चुका है। किसानों का जितना भुगतान योगी जी की सरकार ने किया है, उतना पिछली दो सरकारों ने अपने 10 साल में नहीं किया था। चीनी मिलों की हालत को सुधारा जा रहा है, इसके साथ इथेनॉल के उत्पादन पर जोर देकर गन्ना किसानों की मदद की जा रही है।‘’

उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘’इंफ्रास्ट्रक्चर का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक्सप्रेस-वे डबल हो रहे हैं। एयरपोर्ट की संख्या भी डबल हो रही है। यूपी देश का एकमात्र राज्य है, जहां पांच शहरों में मेट्रो है और पांच शहरों में मेट्रो पर काम चल रहा है। पश्चिमी यूपी देश के सबसे अधिक कनेक्टेड क्षेत्रों में से एक बन रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू हो चुका है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पश्चिमी यूपी को अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी देने वाला है, तो वहीं दादरी भारतीय रेल की आधुनिकता का सबसे बड़ा सेंटर होने जा रहा है। देश के दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक यूपी में बन रहा है। जिससे नए रोजगार की अनेकों नई संभावनाएं बन रही हैं।‘’

अपने संबोधन के आखिर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘’सपने उन्हें आते हैं, जो सोते रहते हैं। जो जागता है, वो संकल्प लेता है और इसी संकल्प के बूते पिछले 5 साल में डबल इंजन की सरकार ने यूपी के समृद्ध भविष्य की नींव रखी है। इस बार का एक-एक वोट इसी नींव को सशक्त करने के लिए होगा।‘’ श्री मोदी ने लोगों से भारी तादाद में मतदान की अपील करते हुए कहा, “आपके हर वोट की ताकत, एक वोट का सामर्थ्य, आपके बच्चों के भविष्य और यूपी को सुरक्षित रखेगा। इसके साथ ही उसे विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।“

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
World Bank Projects India's Growth At 7.2% Due To

Media Coverage

World Bank Projects India's Growth At 7.2% Due To "Resilient Activity"
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister Extends Greetings to everyone on Makar Sankranti
January 14, 2026
PM shares a Sanskrit Subhashitam emphasising the sacred occasion of Makar Sankranti

The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today conveyed his wishes to all citizens on the auspicious occasion of Makar Sankranti.

The Prime Minister emphasized that Makar Sankranti is a festival that reflects the richness of Indian culture and traditions, symbolizing harmony, prosperity, and the spirit of togetherness. He expressed hope that the sweetness of til and gur will bring joy and success into the lives of all, while invoking the blessings of Surya Dev for the welfare of the nation.
Shri Modi also shared a Sanskrit Subhashitam invoking the blessings of Lord Surya, highlighting the spiritual significance of the festival.

In separate posts on X, Shri Modi wrote:

“सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की असीम शुभकामनाएं। तिल और गुड़ की मिठास से भरा भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का यह दिव्य अवसर हर किसी के जीवन में प्रसन्नता, संपन्नता और सफलता लेकर आए। सूर्यदेव सबका कल्याण करें।”

“संक्रांति के इस पावन अवसर को देश के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया जाता है। मैं सूर्यदेव से सबके सुख-सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

सूर्यो देवो दिवं गच्छेत् मकरस्थो रविः प्रभुः।

उत्तरायणे महापुण्यं सर्वपापप्रणाशनम्॥”