साझा करें
 
Comments
जिस अंडमान निकोबार द्वीप समुह ने भारत की आजादी के आंदोलन को ताकत दी उसकी आत्मनिर्भर भारत के लिए, नए भारत की रक्षा-सुरक्षा और समृद्धि के लिए भी व्यापक भूमिका है: प्रधानमंत्री मोदी
नए भारत के निर्माण के लिए पूरे देश का संतुलित विकास आवश्यक है और इसी को ध्यान में रखकर सरकार काम कर रही है: पीएम मोदी
हमने सुनिश्चित किया है कि सरकार भले ही एक जगह से काम करती हो लेकिन उसके कार्यों का लाभ देश के कोने-कोने तक पहुंचना चाहिए: प्रधानमंत्री

“पिछली बार जब मैं अंडमान गया था तो देवस्थली तुल्य सेल्यूलर जेल के दर्शन किए थे। मुझे पोर्ट ब्लेयर के दक्षिणी छोर पर तिरंगा फहराने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। उस समय अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के विकास को लेकर आप सभी से भी विस्तृत चर्चा की थी। इस दौरान अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के संपूर्ण और संतुलित विकास से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स को मंजूरी भी दी गई थी। यह संतोष की बात है कि अंडमान और निकोबार की मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, वहां तेज इंटरनेट की सुविधा देने वाले प्रोजेक्ट के लोकार्पण से एक दिन पहले मैं आपके साथ जुड़ा हूं। कल जब इस परियोजना का लोकार्पण हो जाएगा तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इंटरनेट कनेक्टिविटी में बहुत बड़ा सुधार आएगा।“

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें रविवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए पूरे देश का संतुलित विकास आवश्यक है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने सुनिश्चित किया कि सरकार भले ही एक जगह से काम करती हो, लेकिन उसके कार्यों का लाभ पूरे देश को मिले। हमने समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति पर ही नहीं, बल्कि देश के आखिरी छोर में बसे व्यक्ति पर भी फोकस किया। इसी का नतीजा है कि किसी योजना या कार्यक्रम की लॉन्चिंग से लेकर उसके क्रियान्वयन तक, गवर्नेंस के हर पहलू को देशभर के सभी इलाकों में ले जाया गया है। एक तरफ हम गरीबों के घर, शौचालय, रसोई गैस, पीने का पानी, बिजली, मोबाइल, इंटरनेट, सड़क, रेल कनेक्टिविटी जैसी बहुत ही मूल जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ मेगा और आधुनिक प्रोजेक्ट्स पर भी तेजी से काम कर रहे हैं।”

श्री मोदी ने कहा कि सिर्फ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ही बात करें तो केंद्र सरकार की योजनाओं की पहुंच यहां बेहद प्रभावकारी रही है। एक आइलैंड से दूसरे आइलैंड तक एयर कनेक्टिविटी में सुधार करते हुए देश के बाकी हिस्सों से आईलैंड्स को हवाई मार्ग से भी जोड़ा जा रहा है। पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है। लगभग 300 किलोमीटर के नेशनल हाइवे पर भी काम शुरू हो गया है और यह रिकॉर्ड समय में पूरा हो जाएगा। इससे द्वीप समूह के कई हिस्सों में न सिर्फ पहुंच आसान होगी, बल्कि मेडिकल, सोशल और टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ावा मिलेगा।

श्री मोदी ने कहा कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह ने भारत की आजादी के आंदोलन को ताकत दी। आत्मनिर्भर भारत के लिए, नए भारत की रक्षा-सुरक्षा और समृद्धि के लिए भी अंडमान-निकोबार की व्यापक भूमिका है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं की बातें सुनीं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई के साथ ही द्वीप समूह के विकास में उनके योगदान की सराहना की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के क्रम में उठाए गए कदमों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरा आपसे आग्रह है कि भाजपा का एक कर्मठ कार्यकर्ता होने के नाते आपको पहले की स्थिति, आज की स्थिति और आने वाले परिवर्तन का एक तुलनात्मक नजरिया लोगों के बीच रखते जाना है। पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आपकी यह भी जिम्मेदारी है कि सरकार की हर योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे।”

Explore More
आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi Lauded For Efforts To Eliminate Tuberculosis; 'Need Clones Of PM In Every...'

Media Coverage

PM Modi Lauded For Efforts To Eliminate Tuberculosis; 'Need Clones Of PM In Every...'
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की महासचिव डोरेन बोगडान-मार्टिन से भेंट की
March 24, 2023
साझा करें
 
Comments

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की महासचिव डोरीन बोगडान-मार्टिन से मुलाकात की। दोनों गणमान्य व्यक्तित्वों ने एक उन्नत और दीर्घकालिक धरा के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर व्यापक चर्चा की।

सुश्री डोरेन बोगडान-मार्टिन के ट्वीट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा;

"सुश्री डोरेन बोगडान-मार्टिन से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमने एक बेहतर और दीर्घकालिक धरा के लिए डिजिटल तकनीक का लाभ उठाने पर व्यापक चर्चा की।”