प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने में पश्चिम बंगाल की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। बीजेपी समृद्ध और विकसित पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है। यहां की टीएमसी सरकार बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है। जिस दिन टीएमसी सरकार की दीवार बंगाल में गिरेगी, उसी दिन से बंगाल विकास की नई रफ्तार पकड़ लेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आसपास के राज्यों को देखिए। आज असम तेज गति से प्रगति कर रहा है। बीजेपी सरकार त्रिपुरा को भी विकास की नई रफ्तार दे रही है। ओडिशा में भी भाजपा सरकार बनने के बाद यह प्रदेश जल्द ही देश के सबसे तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में अपनी जगह बना लेगा। इसलिए, पश्चिम बंगाल में आप भी एक बार भाजपा को अवसर देकर एक ऐसी सरकार बनाएं...जो ईमानदार हो, कामदार हो और दमदार हो।

पश्चिम बंगाल को प्रेरणाओं से भरा हुआ बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बीसी रॉय जैसी कई विभूतियों की धरती रही है। ऐसे लोगों ने ही बंगाल की महान विरासत को आगे बढ़ाया है। एक समय था जब देशभर से लोग यहां रोजगार के लिए आते थे, जबकि आज स्थिति पूरी तरह उलट गई है। यहां नए उद्योग लगने के बजाय, जो हैं उसमें भी ताले लग रहे हैं। आज पश्चिम बंगाल का नौजवान पलायन के लिए मजबूर है। हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है। आज जो परियोजनाएं यहां शुरू हुई हैं...वो इसी का प्रतीक हैं। बंगाल बदलाव और विकास चाहता है। बंगाल के उद्योगों को भी नई टेक्नोलॉजी की जरूरत है। दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन से यहां के उद्योगों को नया जीवनदान मिलेगा। इसीलिए इस पर केंद्र की भाजपा सरकार हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है। इससे बंगाल के नौजवानों के लिए रोजगार के नए मौके बनेंगे।

पश्चिम बंगाल की बदहाल स्थिति का जिक्र करते हुए पीएम ने आश्वस्त किया कि इसे बदला जा सकता है। बीजेपी सरकार आने के कुछ ही समय बाद पश्चिम बंगाल, देश के टॉप इंडस्ट्रियल राज्यों में से एक बन सकता है। क्योंकि पश्चिम बंगाल में समर्थ और प्रतिभाशाली युवा हैं। यहां नदियां भी हैं और समंदर भी। यह राज्य सैकड़ों वर्षों से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का केंद्र रहा है। यानि मेक इन इंडिया को गति देने के लिए और मिशन मैन्यूफैक्चरिंग में तेजी लाने के लिए पश्चिम बंगाल के पास हर शक्ति मौजूद है। लेकिन जब तक यहां TMC सरकार रहेगी...ये कभी भी बंगाल के पुराने गौरव को वापस नहीं लाने देगी। क्योंकि इसकी नीतियां निवेश और नौकरी विरोधी हैं। टीएमसी ने बंगाल के नौजवानों के वर्तमान और भविष्य...दोनों को संकट में डाल दिया है। ये जो TMC का गुंडा टैक्स है, ये बंगाल में निवेश को रोकता है। यहां की सरकार, नीतियां ही अपने नेताओं को भ्रष्टाचार की खुली छूट देने के लिए बनाती है। इसलिए बंगाल का हाल बेहाल हो गया है और आज हर कोई कह रहा है...टीएमसी हटाओ, बंगाल बचाओ!

पीएम मोदी ने राज्य सरकार की नीतियों पर चोट करते हुए कहा कि मां, माटी, मानुष की बात करने वाली सरकार में हमारी बेटियों के साथ जो अन्याय हो रहा है, वो पीड़ा और आक्रोश से भर देता है। आज पश्चिम बंगाल में अस्पताल भी बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं है। जब यहां डॉक्टर बेटी के साथ अत्याचार हुआ तो टीएमसी सरकार अपराधियों को बचाने में जुट गई। इस घटना से देश अभी बाहर भी नहीं निकला था कि एक और कॉलेज में एक बेटी के साथ भयंकर अत्याचार किया गया। इसमें भी जो आरोपी हैं, उनका कनेक्शन टीएमसी से निकला है। टीएमसी के बड़े नेता, मंत्री आरोपियों के बजाय, पीड़ित को ही दोषी ठहराते रहे। ऐसे कई उदाहरण हैं, जो टीएमसी की निर्ममता के साक्षी हैं। हमें मिलकर बंगाल को इस निर्ममता से मुक्ति दिलानी है।

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करके हुए पीएम ने कहा कि उन्होंने भाजपा की वैचारिक नींव को अपने खून से सींचा है। डॉ. मुखर्जी ने एक देश एक संविधान का जो सपना देखा, वही भाजपा का संकल्प बना और उसे हमने पूरा करके भी दिखाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ही है, जो बांग्ला भाषा को प्रेरणा, परंपरा और पहचान का माध्यम मानती है। तभी तो बीजेपी की केंद्र सरकार ने बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है, लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है? यहां टीएमसी ने अपने स्वार्थ में पश्चिम बंगाल की पहचान को भी दांव पर लगा दिया है। इसके लिए यहां घुसपैठ को बढ़ावा दिया जा रहा है। ये पश्चिम बंगाल और देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। लेकिन तुष्टिकरण के लिए टीएमसी हर हद पार कर रही है। पीएम ने साफ-साफ कहा कि जो भारत का नागरिक नहीं है, उसके साथ भारत के संविधान के तहत न्याय-सम्मत कार्रवाई होती रहेगी। बंगाल की अस्मिता के खिलाफ किसी भी साजिश को बीजेपी कामयाब नहीं होने देगी। ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि पश्चिम बंगाल को बीजेपी की डबल इंजन की सरकार की जरूरत है। ताकि गरीब और आदिवासी कल्याण की जो योजनाएं देशभर में लागू हैं, उनका लाभ पश्चिम बंगाल के लोगों को भी मिले। यहां भाजपा सरकार इसलिए भी चाहिए, ताकि दिल्ली से भेजा एक-एक रुपया आपकी सुविधा के लिए लगे। टीएमसी सरकार केंद्र की योजनाओं को या तो रोक लेती है या फिर उनमें भ्रष्टाचार करती है। रोड, रेल, टेलीकॉम से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट यहां लटके हुए हैं। देश में कई राज्य ऐसे हैं, जहां हर घर में नल लग चुका है। लेकिन पश्चिम बंगाल में दुर्भाग्य से एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां शत-प्रतिशत नल से जल पहुंचा हो। देश में 4 करोड़ गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना के पक्के घर मिल चुके हैं। लेकिन यहां लाखों गरीबों को पक्के घर नहीं मिल पा रहे। इसी तरह 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान स्कीम पूरे देश में चल रही है। लेकिन टीएमसी निर्ममता के साथ यहां इसे लागू नहीं कर रही। यहां भाजपा सरकार बनते ही इन सभी योजनाओं का फायदा पश्चिम बंगाल के हर परिवार को मिलेगा...ये मोदी की गारंटी है।
पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
Bengal seeks change.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 18, 2025
Bengal aspires for development. pic.twitter.com/1uh4UoXtmQ
West Bengal will transform only when the TMC government goes. pic.twitter.com/piEnZsf64n
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 18, 2025
In West Bengal, policies are being designed to give TMC leaders a free hand in corruption, pushing investors away and stalling the state’s true potential pic.twitter.com/AG7X4OYJzO
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 18, 2025
Remove TMC to save West Bengal. pic.twitter.com/4bRTijkPzG
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 18, 2025
TMC is hitting West Bengal's education system with a double blow of corruption and crime. pic.twitter.com/Z5SOhBxCxP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 18, 2025
Daughters face injustice under the TMC misrule. pic.twitter.com/plJaCijLBR
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 18, 2025
The BJP government granted Bengali the status of a classical language. pic.twitter.com/OLASgGHc6m
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 18, 2025
TMC has put West Bengal's identity at stake for its own political gain. pic.twitter.com/Utmj3BmgqX
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 18, 2025
TMC's appeasement politics is crossing all boundaries. pic.twitter.com/Z6Pp8lxUde
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 18, 2025


