प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज गांधी स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए। श्री मोदी ने कहा कि बापू के प्रयासों ने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा बदल दी और भारत की यात्रा पर एक अमिट छाप छोड़ी, जिसका प्रभाव पीढ़ियों तक महसूस किया जा रहा है।
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:
"गांधी स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुआ।
बापू का जीवन लाखों लोगों को आशा देता है। उनके प्रयासों ने हमारे स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा बदल दी और भारत की यात्रा पर एक अमिट छाप छोड़ी, जिसका प्रभाव पीढ़ियों तक महसूस किया जा रहा है।"
Attended a prayer meeting at Gandhi Smriti.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2026
Bapu’s life gives hope to millions. His efforts reshaped the course of our freedom movement and left a strong mark on India’s journey that continues to be felt across generations. pic.twitter.com/uVJhwOQsv0


