भारत ने अपना पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत लिया है। 25 साल बाद एक नया वर्ल्ड चैंपियन सामने आया है और यह हमारी बेटियां हैं जिन्होंने यह गौरव हासिल किया है: पीएम
बिहार के स्कूलों और यूनिवर्सिटीज में ताला लगाने वाले आज शिक्षा पर ज्ञान दे रहे हैं: पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला
कांग्रेस हो या RJD, उनको सिर्फ घुसपैठियों से लगाव है। उनकी राजनीतिक यात्राएँ भी घुसपैठियों को बचाने के लिए होती हैं: सहरसा में पीएम मोदी
लालटेन वाले, पंजे वाले, लाल झंडे वाले; इन लोगों ने बिहार को दशकों तक बेहाल रखा। इनके एजेंडे में विकास, कभी था ही नहीं: कटिहार में पीएम
जब भी BJP-NDA घुसपैठियों को बाहर करने की बात करती है, तो वे तुरंत उनका बचाव करने लगते हैं: विपक्ष के एजेंडे पर पीएम मोदी
कटिहार में, पीएम मोदी ने बताया कि कैसे NDA ने बिहार को जंगलराज की निराशा से निकालकर सुशासन की प्रगति तक पहुंचाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सहरसा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार अब उस दौर से बहुत आगे बढ़ चुका है, जब यहां जंगलराज और कुशासन का बोलबाला था। उन्होंने कहा कि अब विकास की गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ रही है। इसे और गति देने के लिए लोगों को फिर एक बार एनडीए की सरकार बनानी है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘6 नवंबर को सहरसा और मधेपुरा मतदान करेंगे। मैं यहां आपके प्रतिनिधियों के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं।‘ उन्होंने विशेष रूप से उन नौजवानों को संबोधित किया जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पहली बार वोट डालने वालों का वोट सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए। आपका वोट एनडीए को मजबूती देगा और बिहार को विकास की नई दिशा देगा।‘

पीएम मोदी ने कहा कि सहरसा की जनसभा का उत्साह इस बात का प्रतीक है कि एनडीए की सरकार फिर एक बार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार का युवा अब राज्य में ही काम करेगा और राज्य का नाम रोशन करेगा। यही एनडीए का संकल्प है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ी है और अब इसे और तेज करना है। उन्होंने कहा, ‘नारी शक्ति को अवसर देना, युवाओं को रोजगार देना और हर वर्ग तक विकास पहुंचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।‘

पीएम ने विस्तार से बताया कि कैसे एनडीए सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण को अपनी नीति के केंद्र में रखा है। उन्होंने कहा, ‘आज भारत की बेटियां फाइटर जेट उड़ा रही हैं और ड्रोन तकनीक से खेती में क्रांति ला रही हैं। यह बदलाव इसलिए संभव हुआ क्योंकि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए दरवाजे खोले।‘

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जंगलराज वाले लोग’ इन योजनाओं को रोकना चाहते हैं, इसलिए बिहार की बहनों को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान, नारी गरिमा और नारी सुरक्षा एनडीए की नीति का आधार है।

प्रधानमंत्री ने मछली पालन के क्षेत्र में हुए बदलावों की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पहली बार देश में मछली पालन के लिए अलग मंत्रालय बनाया, जिससे लाखों परिवारों की आजीविका में सुधार हुआ है। बिहार आज दूसरे राज्यों को मछली भेज रहा है। उन्होंने बताया कि एनडीए ने अपने घोषणापत्र में जुब्बा सहनी जी के नाम पर मछली पालकों के लिए नई योजना की घोषणा की है, जिसके तहत मछलीपालक परिवारों को 9,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता मिलेगी।

सहरसा की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने जंगलराज की भयावहता को याद करते हुए कहा कि उस समय इंजीनियर, व्यापारी, अधिकारी सब डर के साए में जीते थे। ‘सहरसा, मधेपुरा, सुपौल जैसे इलाके, जहां शिक्षा और श्रम की परंपरा थी, वहां अपहरण की मंडियां लग गई थीं।‘

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कोसी-मिथिलांचल में उद्योग बढ़ रहे हैं, मधेपुरा रेल फैक्ट्री ‘मेक इन इंडिया’ का गौरव बनी है और अब बिहार औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर रहा है।

कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि ‘ये लोग नालंदा यूनिवर्सिटी की बात करते हैं लेकिन 10 साल तक उनकी सरकार ने सिर्फ 20 करोड़ रुपये दिए। हमारी सरकार ने नालंदा को फिर से विश्वस्तरीय बनाया, दो हजार करोड़ से ज्यादा का बजट दिया और आज वहां 21 देशों के विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।‘

कटिहार की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस के भीतर मचे झगड़े और उनकी ‘दोहरी राजनीति’ पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा ‘बिहार की जनता राजनीति की पारखी है। वो समझती है कि कौन बिहार के विकास के लिए काम करता है और कौन सिर्फ परिवारवाद और वोटबैंक की राजनीति करता है।‘

प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी के पोस्टरों में जिन नेताओं ने सालों तक बिहार पर शासन किया, उनकी तस्वीरें या तो गायब हैं या इतनी छोटी कर दी गई हैं कि ‘दूरबीन से देखनी पड़ती हैं।‘

प्रधानमंत्री ने बताया कि कांग्रेस और आरजेडी के बीच अब वोटबैंक पर कब्जे की लड़ाई शुरू हो चुकी है। ‘कांग्रेस चाहती है कि इस बार आरजेडी हारे ताकि वो उसके वोट पर कब्जा कर सके।‘

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा छठ पर्व और बिहारियों पर दिए गए अपमानजनक बयान यह साबित करते हैं कि यह पार्टी बिहार की परंपराओं का सम्मान नहीं करती। प्रधानमंत्री ने सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ के खतरों पर भी गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों को मिलने वाला मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज और सरकारी लाभ घुसपैठियों को बांटने की साजिश की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने हमेशा कट्टरपंथियों के आगे घुटने टेके हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि लालटेन, पंजा और लाल झंडे वालों ने बिहार को दशकों तक पीछे रखा क्योंकि उनके एजेंडे में विकास कभी था ही नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि एक समय ऐसा था जब सड़क और बिजली की मांग पर आरजेडी जवाब देती थी कि ‘सड़क बनेगी तो हादसे होंगे, बिजली आएगी तो करंट लगेगा।‘ उन्होंने कहा कि ‘यही सोच थी जिसने बिहार को बेहाल कर दिया।‘

प्रधानमंत्री ने कहा कि कटिहार को पहले पिछड़ा जिला घोषित कर पल्ला झाड़ लिया गया था, लेकिन एनडीए सरकार ने इसे ‘आकांक्षी जिला’ बनाकर मिशन मोड में विकास कार्य शुरू किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनेगी, यही जनता का जनादेश है। बिहार अब लालटेन युग से निकलकर तेज रफ्तार विकास युग में प्रवेश कर चुका है।

सहरसा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

कटिहार का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Republic Day sales see fastest growth in five years on GST cuts, wedding demand

Media Coverage

Republic Day sales see fastest growth in five years on GST cuts, wedding demand
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 27 जनवरी 2026
January 27, 2026

India Rising: Historic EU Ties, Modern Infrastructure, and Empowered Citizens Mark PM Modi's Vision