हर दिल्लीवासी कह रहा है- ‘आप-दा’ नहीं सहेंगे…बदल के रहेंगे: पीएम मोदी
जब दिल्ली ऑक्सीजन और दवाओं के लिए जूझ रही थी, तब ‘आप-दा’ के नेता का ध्यान ‘शीश महल’ पर था: पीएम
दिल्ली को ऐसी सरकार की जरूरत है जो सुने, परवाह करे और काम करे। केवल भाजपा ही इस सपने को पूरा कर सकती है: पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रोहिणी में एक जनसभा को संबोधित किया। वहां उमड़ी लोगों की भारी भीड़ के जोश को देखते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली का ये उत्साह, उमंग और हौसला अद्भुत है। पीएम ने कहा कि दिल्ली सहित देशभर के लोग आने वाले 25 साल में विकसित भारत की यात्रा के भागीदार बनने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्लीवासियों से दिल्ली के उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं। ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है’।

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है...वो किसी आप-दा से कम नहीं है। ये ऐहसास आज दिल्लीवालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- आप-दा नहीं सहेंगे...बदल के रहेंगे!

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा विकास के लिए समर्पित भाव से जन-जन का कल्याण करते हुए आगे बढ़ने वाली पार्टी है। इसलिए, देश भी भाजपा पर इतना विश्वास जता रहा है और बार-बार अवसर दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘बीते वर्षों में दिल्ली के लोगों ने देखा है, नॉर्थ ईस्ट में कमल खिला, ओडिशा में कमल खिला, अभी हाल में ही हरियाणा ने लगातार तीसरी बार भाजपा को पूर्ण बहुमत से चुना है। महाराष्ट्र ने भाजपा को इतिहास का सबसे बड़ा जनादेश दिया है, दिल्ली ने भी एक बार फिर हमारे सभी सांसदों को अपना आशीर्वाद दिया और अब मुझे विश्वास है, दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है!’

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली नौजवानों के लिए नए भविष्य के निर्माण का शहर बने, इसके लिए भाजपा पूरे समर्पण के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली को दुनिया की एक ऐसी राजधानी बनाना चाहते हैं, जो अर्बन डवलपमेंट का मॉडल बने। ये तभी हो सकता है, जब दिल्ली में केंद्र और राज्य, दोनों में भाजपा की सरकार काम करे’।

दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि नमो रेल प्रोजेक्ट से लेकर दिल्ली और आसपास बन रही 6 और 8 लेन की सड़कें केंद्र सरकार बना रही है। वहीं दिल्ली में जाम की परेशानी कम करने के लिए 55 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट भी शुरू किए गए हैं। DDA के माध्यम से गरीब और मिडिल क्लास के लिए घर बनाने का काम भी केंद्र सरकार कर रही है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के घर बनाने के लिए केंद्र सरकार पैसों की भरपूर मदद कर रही है।

दिल्ली के अशोक विहार में बनाए गए स्वाभिमान अपार्टमेंट का जिक्र करते हुए पीएम ने हर झुग्गी-झोपड़ी वालों से यह बताने का आग्रह किया कि उन्हें भी ऐसा ही पक्का मकान मिलेगा। वहीं कुशासन को लेकर उन्होंने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा, ‘उन्हें ये देखकर दुख होता है कि आप-दा वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए। आप-दा वालों को कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है, दिल्ली के लोगों को दंड मिलना। यही वजह है कि सामान्य नागरिक से लेकर लाखों दुकानदार, व्यापारी-कारोबारी सब राज्य सरकार से तंग आ चुके हैं’।

‘शीशमहल’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए एक अखबार की खबर का जिक्र किया और कहा कि इसपर बजट से तीन गुना ज्यादा पैसे खर्च किए गए। इसलिए आज हर दिल्लीवाला कह रहा है- आप-दा नहीं सहेंगे...बदल के रहेंगे! उन्होंने कहा, ‘जबसे मैंने, आप-दा का कच्चा-चिट्ठा खोला है, तबसे ये तिलमिलाए हुए हैं। इसलिए जब दिल्ली से आप-दा हटेगी, तो ही विकास और सुशासन का डबल इंजन आएगा’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप-दा गरीब और मिडिल क्लास की सुविधा को रोकती है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना हो, गरीबों के लिए पक्के घर बनाने हो या फिर पानी और सीवर की समस्या का समाधान, विकास के हर काम में रोड़े अटकाए जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘देशभर में करोड़ों परिवारों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मिल रहा है। वहीं करोड़ों बुजुर्गों को भी मुफ्त इलाज मिलना तय हो चुका है। लेकिन आप-दा वाले, अभी भी अड़े हुए हैं कि आयुष्मान योजना यहां लागू नहीं होने देंगे’।

पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में नीयत, निर्णय, नीति और निष्ठा का बहुत महत्व होता है। लेकिन आप-दा वालों की नीयत और निष्ठा पर ही सबसे बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा, जनलोकपाल के मुद्दे पर इस पार्टी का जन्म हुआ। भ्रष्टाचार हटाना, ये इनका मुख्य मुद्दा था। लेकिन आज इस पार्टी के ज्यादातर नेताओं पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के मुकदमे हैं’।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आप-दा वाले दिल्ली चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं और झूठ फैला रहे हैं। वे दिल्ली वालों को डरा रहे हैं, लेकिन मैं यह विश्वास दिलाने आया हूं कि भाजपा सरकार में दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद नहीं होगी, लेकिन उसमें बेईमानों का जो ठेका है उनको निकाला जाएगा’।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
Why ‘G RAM G’ Is Essential For A Viksit Bharat

Media Coverage

Why ‘G RAM G’ Is Essential For A Viksit Bharat
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने संस्कृत का एक सुभाषितम् साझा किया, जिसमें नागरिकों से उच्च उद्देश्य के लिए "उठो, जागो" का आग्रह किया गया है
January 13, 2026

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज संस्कृत का एक सुभाषितम् साझा किया, जिसमें नागरिकों से जागृति की भावना अपनाने का आग्रह किया गया है। सफलता तभी प्राप्त होती है जब व्यक्ति जीवन के चुनौतीपूर्ण पथ पर साहस और स्पष्टता के साथ दृढ़ता से चलता है।

श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

“उत्तिष्ठत् जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत्।

क्षुरस्य धारा निशिता दुरत्यया दुर्गं पथस्तत्वयो वदन्ति॥”