आपने मुझे कई बार देश की सेवा करने का मौका दिया है। अब मैं आपसे आग्रह करता हूं कि मुझे दिल्ली के लिए भी काम करने का मौका दें: पीएम मोदी
मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली में सरकार बनते ही हम ‘आप’दा के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे: द्वारका में पीएम मोदी
‘आप’दा की हरियाणा के प्रति नापसंदगी उनके कामों से दिखती है, वे दिल्ली के प्रदूषण के लिए हरियाणा के किसानों को जिम्मेदार ठहराते हैं और अब यमुना नदी को प्रदूषित करने का आरोप लगा रहे हैं: पीएम
वे जनता के पैसे को जनता के लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहते। इसके बजाय, वे विज्ञापनों पर भारी-भरकम खर्च कर रहे हैं: AAP पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिलवालों की दिल्ली ने ठान लिया है, ‘आप’दा वालों को भगाना है और इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा, दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक द्वारका में दिखती है। दिल्ली की जनता को विश्वास है कि भाजपा यहां के देहात और गावों के विकास में भी कोई कोर कसर नहीं रखेगी, इसलिए दिल्ली एक सुर में कह रही है कि अबकी बार. भाजपा सरकार।

पीएम ने दिल्ली के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे उन्हें यहां डबल इंजन की सरकार बनाकर दिल्ली की सेवा करने का मौका दें। वहीं विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘ बीते 11 साल में ‘आप’दा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई-झगड़ा ही किया है। दिल्लीवासियों को दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए। ताकि मिलजुल करके हर बड़ी समस्या का समाधान हो सके’।

पीएम मोदी ने कहा कि सबको मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की ‘आप’दा से मुक्त कराना है। आपदा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का ATM बना दिया है। आपदा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है। लेकिन दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही, आपदा के भ्रष्टाचार पर और कड़ा प्रहार होगा। विधानसभा के पहले सत्र में ही, CAG की उस रिपोर्ट को टेबल पर रखा जाएगा, जिसमें ‘आप’दा सरकार के घोटालों का जिक्र है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आप’दा वाले झुग्गियों में जा-जाकर भांति-भांति के झूठ फैला रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अपने लिए करोड़ों का शीशमहल बनवा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘गरीबों को घर के लिए यहां भाजपा की सरकार बननी जरूरी है। हमारी सरकार में दिल्ली में गरीबों को घर देने का काम डबल रफ्तार से पूरा किया जाएगा’।

दिल्ली के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हार के डर से बौखलाए ‘आप’दा वाले, किसी भी हद तक गुजर सकते हैं। आज दिल्ली में पानी की कमी, गंदा पानी, यमुना की सफाई ये बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है। उन्होंने कहा कि ‘आप’दा के लोग जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं, लोग इनसे पानी का हिसाब मांग रहे हैं। जनता का आक्रोश देखकर, इन ‘आप’दा वालों ने सफेद झूठ बोलना शुरू कर दिया है। यहां तक कि इन्होंने हरियाणा के लोगों पर पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया है।

पीएम ने दिल्ली में यमुना के प्रदूषण का जिक्र करते हुए कहा कि यमुना जी केवल एक नदी नहीं हैं, ये भारत की आध्यात्मिक और आर्थिक शक्ति का प्रतीक हैं। लेकिन आज ‘आप’दा पार्टी की वजह से वो घनघोर संकट में हैं। दिल्ली में बनने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार, यहां यमुना जी का भी कायाकल्प करके दिखाएगी। उन्होंने कहा, ‘दिल्लीवासियों, मुझ पर भरोसा करना मुझे अनुभव है काम का, मैं खुद समय दूंगा दिल्ली सरकार को। दिल्ली में भाजपा सरकार यमुना जी को स्वच्छ बनाकर दिल्ली-एनसीआर का भविष्य बदलेगी। ये आपका एक वोट करेगा, 5 तारीख को आपका एक वोट आ जाए, यमुना जी का भाग्य बदल जाएगा’।

पीएम मोदी ने ‘आप’दा पर ताबड़तोड़ निशाना साधते हुए कहा कि अन्ना आंदोलन के समय इन लोगों ने देश की राजनीति बदलने का वादा किया था, लेकिन इन्होंने देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया। दिल्ली के गरीबों और झुग्गीवालों के लिए पक्के मकानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘जिनके खुद के शीशमहल होते हैं। वो गरीब की झुग्गी और मिडिल क्लास के Two BHK की चिंता नहीं करते। दिल्ली में सैकड़ों अनाधिकृत कॉलोनियों को हमारी सरकार ने रेगुलर किया। मकसद ये कि अपना घर बनाने के लिए जो पैसा मिडिल क्लास परिवारों ने लगाया है, वो सुरक्षित रहे। मिडिल क्लास की प्रॉपर्टी की वैल्यू बढ़ती रहे। लेकिन ऐसी ‘आप’दा आई है, कि इन सैकड़ों कॉलोनियों में ये सीवर तक नहीं बिछा रहे। परिणाम ये हुआ कि, जितना पैसा घऱ बनाने में लगाया, कई जगह उस घर की वैल्यू उससे भी कम हो गई है। मिडिल क्लास के इन दुश्मनों ने, ऐसी ‘आप’दा दिल्ली को दी है’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा, जनता जनार्दन से मिले एक-एक पैसे की अहमियत समझती है। बीते दस साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बजट में करीब 6 गुणा वृद्धि की है, मेट्रो का नेटवर्क दोगुना कर दिया गया है इसके साथ ही दिल्ली के भी लाखों परिवारों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। झुग्गी-बस्तियों में दिल्ली भाजपा की 5 रुपए में अच्छा और पोषक खाना देने की घोषणा से यहां के हजारों परिवारों का खाने पर होने वाला खर्च बचेगा।

प्रधानमंत्री ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे बिजली का बिल जीरो होगा और बिजली से कमाई भी होगी। वहीं दिल्ली की माताओं-बहनों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में उन्हें लाडकी बहना योजना का लाभ मिल रहा है, वैसे ही दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में ही, बहनों के खाते में ढाई हज़ार रुपए जमा करने का फैसला क्लीयर हो जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में बेरोजगारी चरम पर है। ‘आप’दा ने दिल्ली में मिडिल क्लास की कमर तोड़ दी है। दिल्ली सरकार के कर्मचारी, MCD के कर्मचारी, गेस्ट टीचर, होम गार्ड के साथी, सभी परेशान हैं। वहीं खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘आप’दा ने तो स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर उन्हें भी धोखा दिया है। वहीं भाजपा, कर्मचारियों, व्यापारी-कारोबारियों, मिडिल क्लास के हर परिवार की हितैषी है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस के शाही परिवार के अहंकार का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार आदिवासी परिवार की बेटी और देश की सम्मानीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का संसद में अपमान किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए। उन्होंने इसे देश के 10 करोड़ आदिवासी भाई-बहनों के साथ ही देश के हर गरीब का अपमान भी बताया।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Google CEO Sundar Pichai meets PM Modi at Paris AI summit:

Media Coverage

Google CEO Sundar Pichai meets PM Modi at Paris AI summit: "Discussed incredible opportunities AI will bring to India"
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 12 फ़रवरी 2025
February 12, 2025

Appreciation for PM Modi’s Efforts to Improve India’s Global Standing