साझा करें
 
Comments
अमृतकाल के 25 वर्षो में हिमाचल में तेज विकास और स्थिर सरकार जरूरी है: सुंदरनगर की जनसभा में पीएम मोदी
"झूठे वादे करना और झूठी गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी चाल रही है": सुंदरनगर की जनसभा में पीएम मोदी
विकास को अगले स्तर तक ले जाने के लिए छोटे राज्यों को अब स्थिर सरकारों की ओर अग्रसर होना चाहिए: सोलन में पीएम मोदी
सोलन से लेकर शिमला तक पूरे इलाके को एजुकेशन और मेडिकल हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है: बीजेपी सरकार के विकास कार्यों पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर और सोलन में दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हिमाचल का चुनाव बहुत खास है। भारत जब अपनी आजादी के 100 साल मनाएगा, उसी के आसपास हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा। इसलिए अगले 25 साल का ये कालखंड बहुत ही अहम है। अमृतकाल के दौरान हिमाचल में और तेज विकास के लिए स्थिर सरकार जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोग जानते हैं कि स्थिरता, सेवाभाव, समभाव और विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता का मतलब भाजपा ही है। इसीलिए इस चुनाव में हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की वापसी की ठान चुके हैं। फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती जब कोई संकल्प ले लेती है, तो उसे सिद्ध कर के ही दम लेती है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठे वादे करती रही है। गरीबी हटाने की बात हो या फिर वन रैंक वन पेंशन लागू करने का मामला, उसने कभी भी कोई वादे पूरे नहीं किए। झूठे वायदे करना और झूठी गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी तरकीब रही है। किसानों की कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस कितना झूठ बोलती रही है, इसका गवाह पूरा देश रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई ये है कि हिमाचल में दस साल पहले जिस घोषणापत्र पर वो चुनाव जीती, उसके ज्यादातर वादों पर अपने पांच साल में उसने हाथ तक नहीं लगाया।

पीएम मोदी ने कहा कि दूसरी ओर भाजपा की पहचान अपने वादों को पूरा करने के लिए दिन-रात खपा देने की है। भाजपा जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके ही दिखाती है। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का संकल्प लिया, उसे सिद्ध करके दिखाया। भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प इसी हिमाचल की धरती पालनपुर में लिया था। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा

कि भाजपा के संकल्पों की सिद्धि का एक उदाहरण वन रैंक वन पेंशन का वादा भी है, जिसे पूरा करके दिखाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के इतिहास से पर्दा उठाते हुए कहा कि आज के युवा तो ये भी नहीं जानते होंगे कि आजादी के बाद देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र में किया था। जब तक कांग्रेस की सरकार रही, तब तक उसने रक्षा सौदों में जमकर दलाली खाई, हजारों करोड़ के घोटाले किए। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि देश, रक्षा साजो-सामान के मामले में आत्मनिर्भर बने। लेकिन बीते आठ वर्षों से केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत होने का अभियान चला रही है, अपने हथियार खुद बनाने पर जोर दे रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल की स्मृतियां आज भी मुझे अपनी तरफ खींचती हैं। इसलिए हिमाचल के साथ मेरा लगाव बना रहता है। कुछ साल पहले जब मैंने इजरायल के दौरे पर हिमाचली टोपी पहनी, तो इसकी चर्चा बहुत दिनों तक हुई थी। अभी कुछ महीनों पहले जब मेरी नेपाल के प्रधानमंत्री जी से मुलाकात हुई, तो मैंने उन्हें कांगड़ा की राधा-कृष्ण पेंटिंग उपहार में दी थी। कुछ दिन पहले जब मैं केदारनाथ जी में था, तो जो चोला-डोरा मैंने पहना था, वो मुझे हिमाचल की एक बहन ने ही भेंट में दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोगों का ये स्नेह अमूल्य है। इस ऋण को कभी चुका नहीं सकता। लेकिन हिमाचल का विकास करके, हिमाचल के लोगों का जीवन आसान बनाकर मैं अपना ये दायित्व निभाने के लिए हर पल तैयार हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में जो छोटे-छोटे राज्य हैं, वहां भी अस्थिर सरकारों का लंबा दौर रहा है। छोटे राज्यों ने इसका बहुत नुकसान उठाया है। लेकिन बीते वर्षों में उत्तराखंड हो, गोवा हो, मणिपुर हो, ऐसे अनेक राज्यों ने स्थिर सरकारों पर भरोसा किया है। भाजपा छोटे राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी दोबारा जीतकर आई है। हिमाचल को आज जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, वो है राज्य को स्थायित्व देने वाली भाजपा सरकार। स्थिर सरकार में विकास भी तेज होता है और जनता के प्रति उसकी जवाबदेही भी होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि हिमाचल में जयराम जी की सरकार ने जो विश्वास हासिल किया है, उनकी पूरी टीम ने पांच साल जो काम किया है, उसी का नतीजा है कि हिमाचल की जनता ने बीजेपी की सरकार बनाना तय कर लिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि सबको पता है कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी, कांग्रेस का मतलब स्वार्थ भरी राजनीति की गारंटी। कांग्रेस का मतलब भाई-भतीजावाद की गारंटी। उन्होंने अपने संबोधन के अंत में कहा कि एक तरफ हिमाचल प्रदेश की जनता को महज 15 घर देने वाली कांग्रेस की सरकार है, वहीं दूसरी तरफ गरीबों को देने के लिए 8000 घर बनाने वाली डबल इंजन की सरकार है। अब आप को ही तय करना है कि सिर्फ 15 घर बनाने वाली कांग्रेस चाहिए या 8000 घर बनाने वाली भाजपा की सरकार। पीएम ने कहा कि देश के छोटे-छोटे राज्य हमेशा स्वार्थी समूहों के निशाने पर रहे हैं। झूठे वादे करके कुछ सीटें जीतकर ये स्वार्थी समूह सिर्फ अपना हित साधते हैं। ये भ्रष्टाचारी लोग समाज और देश की एकता को तोड़ने की साजिशें रचते हैं। हिमाचल को ऐसे हर स्वार्थी समूह से बच कर रहना है और इनके खेल से खुद को बचाकर रखना है।

 

PM @narendramodi recalls his long association with Himachal Pradesh. pic.twitter.com/hDXBwBY5mY

— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 5, 2022

सुन्दर नगर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज का भारत एक आकांक्षी समाज है: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
How MISHTI plans to conserve mangroves

Media Coverage

How MISHTI plans to conserve mangroves
...

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 22 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन करेंगे
March 21, 2023
साझा करें
 
Comments
प्रधानमंत्री भारत 6-जी पर दृष्टि पत्र का अनावरण करेंगे तथा 6-जी अनुसंधान और विकास परीक्षण केंद्र का शुभारंभ भी करेंगे
ये देश में नवाचार, क्षमता निर्माण और तेजी से प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए एक वातावरण को सक्षम बनाएंगे
प्रधानमंत्री 'कॉल बिफोर यू डिग' ऐप का भी शुभारंभ करेंगे
यह ऐप पीएम गति शक्ति के अंतर्गत 'संपूर्ण-सरकार की परिकल्पना' का प्रतीक है
यह संभावित व्यावसायिक नुकसान को बचाएगा और आवश्यक सेवाओं में कम व्यवधान के कारण नागरिकों को होने वाली असुविधा को कम करेगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 22 मार्च, 2023 को दोपहर बाद 12:30 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में भारत में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के नए क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान, भारत 6-जी दृष्टि पत्र का अनावरण करेंगे तथा 6-जी अनुसंधान और विकास केंद्र का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 'कॉल बिफोर यू डिग' यानी 'खुदाई से पहले कॉल कीजिये' ऐप का भी शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष संस्था है। इसका मुख्यालय जिनेवा में स्थित है। यह क्षेत्रीय कार्यालयों, आंचलिक कार्यालयों और प्रदेश कार्यालयों का एक नेटवर्क है। भारत ने क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना के लिए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के साथ मार्च 2022 में एक मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। भारत में क्षेत्रीय कार्यालय ने भी इसके साथ संबंधित एक नवाचार केंद्र की परिकल्पना की है, जो इसे अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों के बीच अद्वितीय बनाता है। क्षेत्रीय कार्यालय, जो पूरी तरह से भारत द्वारा वित्त पोषित है, नई दिल्ली के महरौली में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित है। यह भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, अफगानिस्तान और ईरान को सेवा प्रदान करेगा, राष्ट्रों के बीच समन्वय बढ़ाएगा और क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभदायक आर्थिक सहयोग को प्रोत्साहन देगा।

भारत 6-जी दृष्टि पत्र (टीआईजी-6जी) पर प्रौद्योगिकी नवाचार समूह द्वारा तैयार किया गया है। इस समूह का गठन नवंबर 2021 में विभिन्न मंत्रालयों / विभागों, अनुसंधान और विकास संस्थानों, शिक्षाविदों, मानकीकरण निकायों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और उद्योग जगत के सदस्यों के साथ भारत में 6-जी सेवा के लिए कार्य योजना और रूप रेखा विकसित करने के लिए किया गया था। 6-जी परीक्षण केंद्र अकादमिक संस्थानों, उद्योग, स्टार्ट-अप्स, एमएसएमई, उद्योग आदि को उभरती आईसीटी प्रौद्योगिकियों का परीक्षण और सत्यापन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। भारत 6-जी दृष्टि पत्र और 6-जी परीक्षण केंद्र देश में नवाचार, क्षमता निर्माण और तेजी से प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए एक सक्षम वातावरण प्रदान करेगा।

पीएम गति शक्ति के अंतर्गत अवसंरचना संपर्क परियोजनाओं की एकीकृत योजना और समन्वित कार्यान्वयन के प्रधानमंत्री की परिकलपना का उदाहरण देते हुए, कॉल बिफोर यू डिग (सीबीयूडी) यानी खुदाई से पहले कॉल कीजिए ऐप एक ऐसा उपकरण है, जो ऑप्टिकल फाइबर केबल जैसी अंतर्निहित संपत्तियों को असंगठित खुदाई और खनन के कारण होने वाले नुकसान को रोकने के लिए परिकल्पित किया गया है। इससे देश को हर वर्ष लगभग 3000 करोड़ रुपये की हानि होती है। मोबाइल ऐप कॉल बिफोर यू डिग, उत्खननकर्ताओं और संपत्ति के मालिकों को एसएमएस/ईमेल अधिसूचना और कॉल करने के लिए क्लिक के माध्यम से जोड़ेगा, ताकि भूमिगत संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए देश में योजनाबद्ध तरीके से खुदाई की जा सकेगी।

कॉल बिफोर यू डिग ऐप, देश के शासन में 'संपूर्ण-सरकार की परिकल्पना' को अपनाते हुए व्यवसाय करने में आसानी में सुधार करके सभी हितधारकों को लाभान्वित करेगा। यह सड़क, दूरसंचार, पानी, गैस और बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं में कम व्यवधान के कारण संभावित व्यावसायिक हानि को रोकेगा और नागरिकों को होने वाली परेशानी को कम करेगा।

कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के सूचना प्रौद्योगिकी/दूरसंचार मंत्री, अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के महासचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, भारत में संयुक्त राष्ट्र/अन्य अंतरराष्ट्रीय निकायों के प्रमुख, राजदूत, उद्योग जगत के नेता, स्टार्ट-अप और सूक्ष्‍म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई, शिक्षा जगत के प्रतिनिधि, विद्यार्थी और अन्य हितधारक भाग लेंगे।