परिवारवाद और परिवारवादी पार्टियां, देश के लोकतंत्र और देश के युवा, दोनों की सबसे बड़ी दुश्मन हैं: पीएम मोदी
भाजपा ने पिछले 8 सालों में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ देश की सेवा की है: पीएम मोदी
21वीं सदी का नया भारत ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ के सपनों को लेकर आगे बढ़ रहा है: हैदराबाद में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तेलंगाना के हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बलिदान और कड़ी मेहनत को याद किया।

पीएम मोदी ने तेलंगाना के इतिहास को याद करते हुए कहा कि कैसे लोगों ने राज्य के लिए वर्षों तक संघर्ष किया और कैसे अनगिनत लोगों ने तेलंगाना के भविष्य के लिए बलिदान दिया। पीएम मोदी ने विपक्ष की 'परिवारवादी' राजनीति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि कोई एक परिवार तेलंगाना के विकास के सपनों को लगातार कुचलता रहे। तेलंगाना आंदोलन इसलिए नहीं चला था कि कोई एक परिवार साम-दाम-दंड-भेद करके सत्ता में बने रहने के लिए हर तरह की साजिश करे।"

केंद्र में सरकार के 8 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने कहा,"भाजपा ने पिछले 8 वर्षों में 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र के साथ देश की सेवा की है।" उन्होंने यह भी बताया कि कैसे भाजपा सरकार ने मुद्रा योजना, स्वनिधि योजना और पीएम-किसान जैसी योजनाओं के माध्यम से हर संभव क्षेत्र में गरीबों और गरीबों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित किया है।


पीएम मोदी ने तेलंगाना के युवाओं को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, "हमारे विकास की कहानी में सबसे बड़ी भूमिका टेक्नोलॉजी की है, हमारे युवा टेक्नोलॉजी का नेतृत्व कर रहे हैं। और जब टेक्नोलॉजी की बात आती है, तो यह तेलंगाना के युवाओं की क्षमताओं के बिना पूरा नहीं होता।"

विज्ञान और अंधविश्वास के बीच के अंतर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह विज्ञान में विश्वास रखते हैं और टेक्नोलॉजी पंसद व्यक्ति हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा, " मुझे याद है जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, मुझसे कहा गया था कि मैं किसी खास शहर में नहीं जाऊंगा क्योंकि मेरी सरकार गिर जाएगी... अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने दर्जनों बार उस शहर का दौरा किया।" पीएम मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि अब तेलंगाना समृद्धि की ओर बढ़ेगा और तेजी से विकास के रास्ते पर चलेगा।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
2025 reforms form the base for a superstructure to emerge in late 2020s-early 2030s

Media Coverage

2025 reforms form the base for a superstructure to emerge in late 2020s-early 2030s
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने ‘सदैव अटल’ पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
December 25, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि अटल जी का जीवन जनसेवा और राष्ट्रसेवा को समर्पित था तथा वे देशवासियों को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

"पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आज दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला। जनसेवा और राष्ट्रसेवा को समर्पित उनका जीवन देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।"