नागालैंड के लिए हमारा मंत्र रहा है- शांति, प्रगति और समृद्धि, और यही वजह है कि बीजेपी पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है: दीमापुर में पीएम मोदी
पूर्वोत्तर का इस्तेमाल केवल कांग्रेस द्वारा ATM के रूप में किया जाता था। वे इस क्षेत्र से पैसा निकालते थे और दिल्ली ले जाते थे, अपने आकाओं की तिजोरियां भरते थे: दीमापुर में पीएम मोदी
पहले नॉर्थ-ईस्ट में 'DIVIDE' की राजनीति थी, अब हमने इसे 'DevINE' शासन योजना में बदल दिया है: नागालैंड के दीमापुर में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नागालैंड के दीमापुर में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य में चल रही विकास और विश्वास की लहर का जिक्र किया और कहा कि नागालैंड की सांस्कृतिक विविधता से वे हमेशा प्रभावित रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों का जिस तरह से प्यार उन्हें मिल रहा है, वो बताता है कि नागालैंड में बीजेपी-NDPP के पक्ष में बहुत बड़ा जनसमर्थन है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा इसलिए हैं क्योंकि नॉर्थ ईस्ट के तेज विकास के संकल्प को लेकर दिन-रात काम किए जा रहे हैं।

जनसभा में पीएम मोदी ने नॉर्थ ईस्ट और नागालैंड में कांग्रेस की राजनीति पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा “कांग्रेस और उसके पार्टनर्स की पॉलिसी रही है- वोट पाओ और भूल जाओ। कांग्रेस के दिल्ली के नेता नागालैंड की तरफ देखते तक नहीं हैं। कांग्रेस और इसके सहयोगियों की सरकारों ने अपनी Politics में नागालैंड की Stability और नागालैंड की Prosperity को कभी भी महत्व नहीं दिया। तभी कांग्रेस के शासनकाल में नागालैंड में हमेशा Political Instability रही। कांग्रेस के लोगों ने नागालैंड की सरकार को दिल्ली से रिमोर्ट कंट्रोल से चलाया। इसका कारण ये है कि दिल्ली में पहले फैमिली फर्स्ट वाली सोच थी।“

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पूरे नॉर्थ ईस्ट के लिए दिल्ली की पॉलिटिकल सोच को ही बदल दिया है। नॉर्थ ईस्ट को कांग्रेस के नेताओं ने जेब भरने के लिए, हमेशा ATM ही माना, ATM की तरह Use किया। लेकिन बीजेपी ने टेक्नोलॉजी की ताकत से करप्शन पर बड़ा प्रहार किया है। आज दिल्ली से भेजा पूरा रुपया लोगों के बैंक अकाउंट में पहुंच रहा है। बीच में कोई कट नहीं, कमीशन नहीं। बीच में कोई ATM नहीं। ऐसा इसलिए हो पा रहा है क्योंकि हम नागालैंड और नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्यों को कांग्रेस की तरह ATM नहीं, बल्कि अष्टलक्ष्मी मानते है और इस अष्टलक्ष्मी को भारत की ताकत मानते हैं।

नागालैंड बीजेपी की टीम की तारिफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिलों की दूरियां मिटाने के लिए यह बहुत ही अच्छा काम कर रही है। इस मौके पर उन्होंने नागालैंड के बीजेपी प्रेसिडेंट, तेमजन इमना और भारत के इतिहास में नागालैंड की पहली राज्यसभा एमपी फान्गनॉन कोन्याक जी का भी जिक्र किया। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में वे अक्सर नागा कल्चर, क्राफ्ट और नागा लाइफ स्टाइल का जिक्र करते ही है। पीएम मोदी ने कहा कि पहले जहां नॉर्थ ईस्ट में DIVIDE की Politics चलती थी, हमने उसे DIVINE Governance model में बदला है।

पीएम मोदी ने कहा कि नागालैंड के लिए हमारा मंत्र रहा है- Peace, Progress and Prosperity. इसलिए नागालैंड का भरोसा बीजेपी और एनडीए पर लगातार बढ़ रहा है। AFSPA का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “पूरे नागालैंड में AFSPA की ज़रूरत ना पड़े, इसके लिए हम दिन-रात ईमानदारी से जुटे हैं। नागालैंड में Permanent Peace और Progress ही भाजपा की Politics का आधार है। नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बीजेपी और एनडीए सरकारें होने से बॉर्डर से जुड़े Disputes भी तेज़ी से हल हो रहे हैं।“

विकास का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीजेपी और एनडीए सरकार नागालैंड के साथ-साथ नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए कमिटेड है। पिछले 9 वर्षों में नागालैंड सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट में रोड, रेल और हवाई कनेक्टिविटी में बहुत बड़ा बदलाव आया है।

अपने संबोधन में युवाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार नागालैंड के युवाओं का टूरिज्म से टेक्नोलॉजी तक और स्पोर्ट्स से लेकर स्टार्ट-अप्स तक, कदम-कदम पर साथ दे रही है। कोहिमा में Software Technology Park अपने आप में एक बहुत बड़ा Initiative है। आज जब भारत दुनिया की एक बड़ी स्पोर्ट्स पावर बनने की तरफ बढ़ रहा है, तो इसमें हमारे नागालैंड के युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है।

वहीं गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इनके विकास पर बहुत अधिक फोकस किया जा रहा है। हर स्कीम में इस वर्ग को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा,“भाजपा सरकार ना रीजन को लेकर भेदभाव करती है और ना ही रीलिजन को देखकर भेदभाव करती है। आप याद करिए, जब कोरोना महामारी फैली, जब वैक्सीन आई, तो हमने सबको वैक्सीन पर जोर दिया, सबको बिना भेदभाव वैक्सीन लगाई।“

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीजेपी-एनडीए सरकार की हर योजना चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर हो या फिर वेलफेयर, सबके लिए हैं, सबके हित में है। कोई भेदभाव नहीं। यही सबका विकास है। इसी सेवा भावना की वजह से देश के ट्राइबल बेल्ट में बीजेपी को जो प्यार मिल रहा है। वही प्यार, वही उत्साह वे नागालैंड में भी देख रहे हैं। उन्होंने लोगों से बीजेपी-NDPP के हर उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने नागालैंड की जनता से जो वादे किए हैं, वे हर उस वादे को पूरा करना चाहते हैं, उसे धरती पर उतारना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें लोगों का वोट और मदद चाहिए।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
India’s GDP To Grow 7% In FY26: Crisil Revises Growth Forecast Upward

Media Coverage

India’s GDP To Grow 7% In FY26: Crisil Revises Growth Forecast Upward
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 16 दिसंबर 2025
December 16, 2025

Global Respect and Self-Reliant Strides: The Modi Effect in Jordan and Beyond