नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार सुशासन के जिस रास्ते पर चला है उसे केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद नई ऊर्जा मिली है: मुजफ्फरपुर में मोदी
विकास और सुशासन के मूल में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है : जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी
बीते 6 साल में बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए अभूतपूर्व काम किया गया है : मुजफ्फरपुर में मोदी
यह चुनाव आने वाले दशक में, इस सदी में बिहार के भविष्य को तय करेगा : मुजफ्फरपुर की जनसभा में पीएम
भाजपा और एनडीए की पहचान है- जो कहते हैं वो कर के दिखाते हैं : दरभंगा की जनसभा में मोदी
आत्मनिर्भर बिहार का जो संकल्प लिया है, उस हम और तेजी से आगे बढ़ेंगे : दरभंगा में पीएम मोदी
उज्ज्वला योजना ने बिहार की भी करीब 90 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्त किया है: प्रधानमंत्री

“वे सियासी लोग जो तारीख पूछा करते थे, बहुत मजबूरी में वे भी तालियां बजा रहे हैं।मां सीता के इस क्षेत्र में आकर मैं यहां के लोगों को राम मंदिर निर्माण की फिर बहुत-बहुत बधाई देता हूं।भाजपा की पहचान है, एनडीए की पहचान है, जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं।देश में पहली बार यह हुआ है, जब मेनिफेस्टो उठाकर ये आकलन लगाए जा रहे हैं कि अब आगे कौन सा कदम सरकार उठाने वाली है। हमने कहा था, हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे। आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपए की सीधी मदद किसानों के खाते में जमा कराई जा चुकी है।हमने कहा था, हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे, आज 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है।हमने कहा था, हर गरीब बहन-बेटी की रसोई में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे। उज्ज्वला योजना ने बिहार की करीब 90 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्त किया है। हमने कहा था, हर गरीब को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। आज बिहार के भी हर गरीब को यह सुविधा मिल रही है।“

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा मेंएक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। पीएम मोदी ने इसके साथ ही मुजफ्फरपुर और पटना में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। दरभंगा की रैली में उन्होंने कहा, “कोरोना के इस संकट काल में हमने यह भी कहा था कि हर गरीब को मुफ्त अनाज देंगे।आज बिहार के भी गरीबों के लिए दिवाली और छठ पूजा तक मुफ्त में राशन की व्यवस्था की गई है।बाढ़ के दिनों में, सरकार की इन योजनाओं ने गरीबों की बहुत मदद की है। इस क्षेत्र में पानी से होने वाली बीमारियों की दिक्कत हमेशा से रही है।इस दिक्कत का एक बड़ा इलाज है- हर घर पीने का शुद्ध पानी पहुंचे।बीते समय में पूरी ताकत से बिहार में ये काम किया गया है।अगर मैं दरभंगा और मधुबनी की ही बात करूं तो इस क्षेत्र में 11 लाख से ज्यादा घरों को पाइप कनेक्शन से जोड़ा गया है।बहुत जल्द बिहार देश के उन राज्यों में होगा, जहां हर घर में पीने का साफ पानी पाइप से ही पहुंचेगा।“

पीएम मोदी ने कहा किएनडीएका यही ट्रैक रिकॉर्ड आज बिहार के जन-जन को आश्वस्त करने वाला है।एनडीएने, भाजपा ने, विकास का जो रोडमैप अपने मैनिफेस्टो में खींचा है, उस पर तेजी से अमल होगा, ये तय है।आत्मनिर्भर बिहार का जो संकल्प लिया है, उस पर हम और तेजी से आगे बढ़ेंगे।दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी।दरभंगा एम्स के लिए 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा मंजूर किए गए हैं।एम्स बनने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलेंगी ही, मेडिकल की पढ़ाई की सीटें भी बढ़ेंगी।इसी तरह सॉफ्टवेयर पार्क बनने से भी यहां के प्रतिभाशाली युवाओं को टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर मिल रहे हैं। दरभंगा में एयरपोर्ट की आधुनिक सुविधाएं मिलने से पूरे मिथिलांचल की कनेक्टिविटी और सशक्त होगी।रामायण सर्किट का अहम हिस्सा होने के कारण मिथिलांचल में पर्यटन, तीर्थाटन की संभावनाओं का विस्तार होगा।आत्मनिर्भर बिहार में उद्योगों के लिएनए अवसर बनेंगे, युवाओं के लिए रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बनेंगे।

मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा, “यह चुनाव आने वाले दशक में, इस सदी में बिहार के भविष्य को तय करेगा।आपका एक वोट यह तय करेगा कि आत्मनिर्भरता का संकल्प लेकर निकले भारत में बिहार की भूमिका क्या होगी?आपका एक वोट तय करेगा कि आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य कितनी तेजी से हम पूरा कर पाएंगे।बिहार में, यहां के नौजवानों, यहां की महिलाओं, यहां के उद्यमियों, किसानों के पास अथाह सामर्थ्य है।हर जिले, हर गांव में कुछ न कुछ खास है, हर जिला स्पेशल है। मुजफ्फरपुर और इस क्षेत्र में लीची है, आम है, अनेक दूसरे फल और कृषि उपज हैं, चूड़ियां हैं, दूसरे हस्तशिल्प हैं।अब जब बिहार में तेज विकास का वातावरण बना है, तो इन स्थानीय उत्पादों की ताकत कई गुना बढ़ गई है।अब दुनिया के बाजारों में इनके लिए नई संभावनाएं बन रही हैं।“

विकास को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो निवेश कर रही है, गांवों के पास बेहतर सुविधाएं विकसित करने पर जोर दे रही है, उसका लाभ बिहार के लोगों को भी मिलने वाला है। इसके लिए एक लाख करोड़ रुपए का स्पेशल फंड बनाया गया है। अब बिहार के विकास के अगले चरण में हमें इन सुविधाओं का और विस्तार करना है, बिहार के लोगों को मिल रही सुविधाओं को आधुनिक बनाना है।आज बिहार में कनेक्टिविटी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जा रहा है। विशेष रूप से बिहार को पश्चिमी समुद्री तट और पूर्वी समुद्री तट से गैस पाइपलाइन के माध्यम से कनेक्ट किया जा रहा है।प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत पारादीप-हल्दिया से आने वाली लाइन अभी बांका तक पूरी हो चुकी है और यह मुजफ्फरपुर भी जल्द ही पहुंचेगी। गुजरात के कांडला से आने वाली पाइपलाइन जो गोरखपुर तक पहुंच चुकी है, उसको भी इससे जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा,”बिहार एक प्रकार से दुनिया की सबसे बड़ी गैस पाइपलाइन परियोजना का हिस्सा होने वाला है। बिहार के लिए जो प्रधानमंत्री पैकेज दिया गया था, उसमें पेट्रोलियम और गैस से जुड़े 10 बड़े प्रोजेक्ट थे।हजारों करोड़ रुपए के इन प्रोजेक्ट्स में से अधिकतर पूरे हो चुके हैं।यहां मुजफ्फरपुर में नया एलपीजीप्लांट लगा है।पीएम पैकेज के तहत मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग 5 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स या तो पूरे हो चुके हैं या फिर उन पर काम जारी है।छपरा, मुजफ्फरपुर और बरौनी को कनेक्ट करने वाली सैकड़ों करोड़ रुपए की सड़कें यहां बनी हैं।“

राजधानी पटना में बुधवार की अंतिम और तीसरी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो कभी वंचित था, अभाव में था, निराश था, वो अब आकांक्षी बन गया है।यह बिहार की और एनडीएसरकार की बहुत बड़ी कामयाबी है।अटल जी कभी कहते थे कि बिहार में बिजली की परिभाषा यह है कि जो आती कम है, जाती ज्यादा है।लालटेन काल का अंधेरा अब छंट चुका है, लेकिन बिहार की आकांक्षा अब लगातार बिजली,एलईडीबल्ब की है।पहले अस्पताल में एक डॉक्टर का मिलना दुर्लभ था। अब जगह-जगह मेडिकल कॉलेज और एम्सजैसी सुविधाओं की आकांक्षा है।पहले गांव-गांव में मांग थी कि किसी तरह खड़ंजा बिछ जाए, अब हर मौसम में बनी रहने वाली चौड़ी सड़कों की आकांक्षा है। पहले सामान्य रेलवे स्टेशन भी एक सपना था। अब स्टेशन तो आधुनिक सुविधाओं से जुड़ ही रहे हैं, नए-नए रेल रूट शुरू किए जाने की भी आकांक्षा है।

लोगों से अपने मताधिकार के इस्तेमाल की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र की अनेक लाभकारी और जनहित की योजनाओं का बिहार को तेजी से लाभ मिले, इसके लिए नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीएको जिताना जरूरी है।बिहार को स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए आपका वोट इस बार भी एनडीए को ही मिलना चाहिए।

 

दरभंगा का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

मुजफ्फरपुर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

पटना का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

आज सम्पूर्ण भारत, सम्पूर्ण विश्व राममय है: अयोध्या में ध्वजारोहण उत्सव में पीएम मोदी
How NPS transformed in 2025: 80% withdrawals, 100% equity, and everything else that made it a future ready retirement planning tool

Media Coverage

How NPS transformed in 2025: 80% withdrawals, 100% equity, and everything else that made it a future ready retirement planning tool
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 20 दिसंबर 2025
December 20, 2025

Empowering Roots, Elevating Horizons: PM Modi's Leadership in Diplomacy, Economy, and Ecology