साझा करें
 
Comments
आज जब असम में विकास, विश्वास, अध्यात्म और आस्था के सेतु बन रहे हैं, तब असम को बहुत सावधान रहने की जरूरत है : बिहपुरिया में पीएम मोदी
असम में डबल इंजन की सरकार मूल सुविधाओं से लेकर विकास की आकांक्षाओं तक राज्य को आगे बढ़ाने में जुटी है : बिहपुरिया में पीएम मोदी
कांग्रेस का महाजोत नहीं, कांग्रेस का महाझूठ है ! ऐसा महाझूठ- जिसका ना विचार है, ना संस्कार है : बिहपुरिया में प्रधानमंत्री मोदी
5 साल से जो डबल इंजन की सरकार चल रही है, वो सेतुओं वाली सरकार है, हमने विकास के सेतु बांधे हैं : सिपाझर में पीएम मोदी
कांग्रेस का मतलब है- विनाश की गारंटी। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है- अस्थिरता। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड है- गरीबों से विश्वासघात: सिपाझर में पीएम मोदी

“भाजपा की, एनडीए की डबल इंजन की सरकार मूल सुविधाओं से लेकर विकास की आकांक्षाओं तक असम को आगे बढ़ाने में जुटी है। आज असम के हर हिस्से में रहने वाले गरीब परिवारों तक को एलपीजी गैस कनेक्शन मिल चुके हैं। उनको धुएं से मुक्ति मिली है। असम में एलपीजी कवरेज जो 5 साल पहले 50 प्रतिशत से भी कम थी, वह आज करीब शत-प्रतिशत होने को है। इसी तरह बिजली और टॉयलेट्स की सुविधा भी असम के गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंची है। आयुष्मान भारत योजना के तहत असम के लाखों परिवारों को 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की सुविधा से जोड़ा जा चुका है। कोशिश यह भी है कि असम की हर 3 लोकसभा सीटों के बीच एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाए। 5 सालों में 8 मेडिकल कॉलेज यहां बन चुके हैं। इनमें लखीमपुर और बिस्वनाथ चरिआली के मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं।“

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को असम के बिहपुरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। इसके साथ ही, उन्होंने सिपाझार में भी एक रैली को संबोधित किया। बिहपुरिया में अपने संबोधन में केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “असम में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साढ़े 5 लाख से ज्यादा आवास स्वीकृत किए गए हैं। गांव में सड़कों की स्थिति को बेहतर बनाने में हमारी डबल इंजन की सरकार दोगुनी शक्ति से काम कर रही है। 5 साल पहले तक असम में करीब 13 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ था। बीते 5 साल में ही हमने असम में इससे भी ज्यादा यानि करीब 15 हजार किलोमीटर नई ग्रामीण सड़कें बनाई हैं। इसमें से लखीमपुर जिले में ही लगभग 7 सौ किलोमीटर सड़कें बनी हैं। इसी तरह असम में सैकड़ों किलोमीटर के नए हाईवे बने हैं, पुराने हाईवे का चौड़ीकरण किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा, “इस क्षेत्र में भारत की ऑर्गेनिक उत्पाद में आत्मनिर्भरता के लिए बहुत बड़ी संभावनाएं हैं। ऑर्गेनिक उत्पादों की बहुत डिमांड देश में भी है और दुनिया में भी है। लखीमपुर सहित यह पूरा क्षेत्र तो बाओ-धान यानि लाल चावल के लिए मशहूर है। आत्मनिर्भर अभियान के तहत इस चावल को देश और विदेश के बाजारों में बेहतर पैकेजिंग, बेहतर मार्केटिंग के लिए काम किया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से भी यहां के किसान परिवारों को  बहुत लाभ हो रहा है।”

पिछले पांच वर्षों में किए गए असम सरकार के कामकाज की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज असम को हिंसा, आतंक, घुसपैठ, अराजकता और अवैध कब्जों से मुक्ति मिल रही है। एनडीए की सरकार ने सिर्फ 5 साल में टी-वर्कर्स की मजदूरी को बढ़ाकर दोगुने तक पहुंचाया है। एनडीए की सरकार चाय जनजाति के साथियों को, विशेष रूप से बहनों को सम्मान का, गरिमा का जीवन देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस वर्ष केंद्र सरकार ने बजट में भी 1000 करोड़ रुपए की विशेष व्यवस्था सिर्फ और सिर्फ चाय बगान में काम करने वाले परिवारों के लिए की है।“ उन्होंने कहा, “बीते 5 साल हमने असम के विकास की नींव मजबूत की, अब असम को आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए हम काम करने वाले हैं। असम भाजपा का संकल्प पत्र अब सामने है। ये संकल्प पत्र, असम की आकांक्षाओं, भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ये संकल्प, असम के युवाओं के विकास, उनके लिए नए अवसर बनाने का है। ये संकल्प किसान परिवारों, यहां के मूल निवासियों के निरंतर विकास का है। ये संकल्प पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और आवाजाही बेहतर बनाने का है।“

लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कमल के निशान पर बटन दबाना है और डबल इंजन की सरकार को मजबूत बनाना है। असम में फिर एक बार, NDA सरकार!”

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है : लाल किले से पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

अमृतकाल में त्याग और तपस्या से आने वाले 1000 साल का हमारा स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होने वाला है : लाल किले से पीएम मोदी
New Parliament is not just a building – it represents the resurgent Bharatiya spirit

Media Coverage

New Parliament is not just a building – it represents the resurgent Bharatiya spirit
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM shares glimpses of his interaction with ground level G20 functionaries
September 23, 2023
साझा करें
 
Comments

The Prime Minister, Shri Narendra Modi interacted with G20 ground level functionaries at Bharat Madapam yesterday.

Many senior journalists posted the moments of the interaction on X.

The Prime Minister reposted following posts