हमने त्रिपुरा में शांति और कानून का शासन स्थापित किया। चुनाव प्रचार के बीच सभी पार्टियों के झंडे जिस तरह से नजर आ रहे हैं: त्रिपुरा में पीएम मोदी
त्रिपुरा के लोगों ने 'रेड सिग्नल' हटाकर 'डबल इंजन सरकार' चुनी: त्रिपुरा में पीएम मोदी
आज भाजपा के पक्ष में माहौल इसलिए है, क्योंकि त्रिपुरा के लोगों को विकास आंखों के सामने दिख रहा है : अगरतला में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अगरतला में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि त्रिपुरा में हर गरीब के घर तक न सिर्फ राशन पहुंचे, बल्कि उसे बीमारी में मुफ्त इलाज के साथ ही सस्ती दवाएं भी मिलें। पीएम मोदी ने कहा, “इस चुनाव में मुझे जहां भी जाने का अवसर मिला है, मैंने देखा है कि त्रिपुरा के युवाओं ने, माताओं-बहनों ने चंदा और झंडा की कंपनी वालों को फिर से रेड कार्ड दिखाने की ठान ली है। त्रिपुरा के लोगों ने ऐलान कर दिया है कि उन्हें सबका साथ, सबका विकास वाली पूर्ण बहुमत की सरकार ही चाहिए।

प्रदेश के विकास का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “विकास की पहली शर्त होती है- कानून-व्यवस्था का राज। वामपंथी शासन के दौरान यहां जो हाल था, उसे लोग कभी भूल ही नहीं सकते। सरकारी दफ्तरों से व्यापार-कारोबार तक काडर का कब्जा था। कमाई हो या सुनवाई Red signal ही त्रिपुरा का दुर्भाग्य बन गया था। आपने Red signal हटाकर, भाजपा का डबल इंजन लगाया और आज त्रिपुरा विकास की पटरी पर लौट आया है। हमने यहां जो HIRA यानि हाईवे, आईवे, रेलवे और एयरवे का संकल्प लिया था, आज त्रिपुरा में चारों तरफ इसी हीरे की चमक दिखती है। अगरतला का आधुनिक एयरपोर्ट हो या त्रिपुरा के नए हाईवेज, ये डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हो पाए हैं। आज त्रिपुरा के गांव-गांव में तेजी से सड़कें बन रही हैं। अगरतला-अखौरा रेल लिंक ये प्रोजेक्ट भी बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है। फेनी नदी पर मैत्री सेतु बनने से अब अगरतला, इंटरनेशनल पोर्ट से भारत का सबसे नजदीकी शहर बन गया है। इससे बांग्लादेश से लेकर पूरे नॉर्थ ईस्ट और पूर्वी एशिया में व्यापार और कारोबार के लिए त्रिपुरा एक बड़ा केंद्र बन रहा है।”

पीएम मोदी ने कहा, “यह अच्छी बात है कि त्रिपुरा के लोग ही नहीं, बल्कि बाहर से आने वाले भी यहां विकास की दिशा में हुए परिवर्तनों को महसूस कर रहे हैं। त्रिपुरा पर विपक्ष की नजर से सावधान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस वाले कभी भी त्रिपुरा का विकास नहीं कर सकते। लेफ्ट-कांग्रेस और उनके जैसी सोच वाले दल, त्रिपुरा के लोगों को गरीबी में रखकर अपनी तिजोरी भरना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा, “ये आपको कभी जाति के नाम पर तोड़ेंगे, कभी समाज के नाम पर बिखेरने की कोशिश करेंगे, लेकिन त्रिपुरा के लोगों को एकजुट रहना है, नहीं तो ये लोग आपके बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर देंगे।” उन्होंने कहा कि जब यहां चंदा कंपनी की सरकार थी, तब गरीबों को मिलने वाला राशन भी सबको नहीं मिल पाता था। चंदा वसूलने वाले घर पहुंचने से पहले ही गरीबों का राशन लूट लेते थे। लेकिन डबल इंजन की सरकार आज सबको मुफ्त राशन दे रही है। हमने ये भी पक्का किया है कि जो राशन हमने भेजा है, वो पूरा का पूरा गरीब के घर तक पहुंचे।

गरीबों को घर मिलने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा ने इस मामले में देश के कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। तीन लाख गरीब परिवारों को घर देने के लिए त्रिपुरा सरकार बधाई की पात्र है। जिन गरीबों को अभी पीएम आवास योजना के तहत घर नहीं मिला है, उनको भाजपा सरकार की वापसी के बाद नए घर दिए जाएंगे। इस वर्ष केंद्र सरकार के बजट में लगभग 80 हजार करोड़ रुपये हमने गरीबों के घर के लिए ही रखे हैं। पीएम मोदी ने माताओं-बहनों की परेशानी को याद करते हुए कहा, “इनकी जिंदगी की बहुत बड़ी चिंता, घर में पानी की रहती है। इतने दशकों में भी त्रिपुरा के बहुत ही गिने-चुने परिवारों के पास घर में नल से जल आता था। लेकिन डबल इंजन सरकार के प्रयासों से आज राज्य के 4 लाख से अधिक परिवारों को पाइप से पानी की सुविधा मिल चुकी है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए त्रिपुरा बीजेपी का संकल्प पत्र माताओं-बहनों और बेटियों की सेवा को लेकर डबल इंजन सरकार के कमिटमेंट को दर्शाता है।”

डबल इंजन सरकार के एक और लाभ पीएम किसान सम्मान निधि का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार त्रिपुरा के किसानों के बैंक खाते में सीधे 500 करोड़ रुपये से ज्यादा भेज चुकी है। अब त्रिपुरा बीजेपी ने भी घोषणा की है कि केंद्र सरकार जो पैसे भेजती है, उसमें 2 हजार रुपये त्रिपुरा सरकार भी जोड़ेगी। इससे किसानों को और लाभ मिलेगा। डबल इंजन सरकार के कारण ही पाइन-एपल हो या दूसरे फल-सब्जी, आज विदेश तक एक्सपोर्ट हो रहे हैं। लेफ्ट की सरकार के दौरान हजारों किसान एमएसपी के लिए तरसते रहे। ये भाजपा की सरकार है जिसने एमएसपी पर धान की खरीद शुरू की और सैकड़ों करोड़ रुपये किसान तक पहुंचाए।

पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार गरीबों की सरकार है। यह सरकार वंचितों, आदिवासियों, मजदूरों, घरों में काम करने वालों और रेहड़ी-ठेले वालों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में पहली बार मिस्त्री, कारपेंटर, स्वर्णकार और मूर्तिकार जैसे विश्वकर्मा साथियों के लिए विशेष योजनाओं का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बीते वर्षों में देश में शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पर काम हुआ है उसका भी लाभ त्रिपुरा को मिला है। भाजपा युवाओं की हर जरूरत और आकांक्षाओं को सर्वोपरि मानती है। भाजपा झंडे के आधार पर सरकारी लाभ में भेदभाव नहीं करती। क्योंकि वह बदले की नहीं, बदलाव की राजनीति करती है। जनहित और राष्ट्रहित की राजनीति करती है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि शिक्षा और कौशल के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है। टूरिज्म में रोजगार की अभूतपूर्व संभावना है और इसलिए भाजपा सरकार त्रिपुरा में इस पर बहुत जोर दे रही है। आज भाजपा सरकार यहां की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध कर रही है, इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बना रही है। उन्होंने कहा कि आस्था और अध्यात्म से जुड़े ऐसे अनेक पवित्र स्थान त्रिपुरा में हैं, जो देश और दुनिया को आकर्षित कर रहे हैं। यहां पवित्र त्रिपुरसुंदरी मंदिर है। चतुर्दश देवता मंदिर और ब्रह्मकुंड है। यहां त्रिपुरसुंदरी मंदिर के आसपास 51 शक्तिपीठों के रेप्लिका का काम किया जा रहा है। माताबाड़ी रेलवे स्टेशन से त्रिपुरसुंदरी मंदिर को रोपवे से जोड़ा जा रहा है। पुष्पबंता पैलेस को महाराजा बीरेंद्र किशोर माणिक्य संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने वाले ऐसे काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi distributes 6.5 million 'Svamitva property' cards across 10 states

Media Coverage

PM Modi distributes 6.5 million 'Svamitva property' cards across 10 states
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM congratulates the Indian women’s team on winning the Kho Kho World Cup
January 19, 2025

The Prime Minister Shri Narendra Modi today congratulated the Indian women’s team on winning the first-ever Kho Kho World Cup.

He wrote in a post on X:

“Congratulations to the Indian women’s team on winning the first-ever Kho Kho World Cup! This historic victory is a result of their unparalleled skill, determination and teamwork.

This triumph has brought more spotlight to one of India’s oldest traditional sports, inspiring countless young athletes across the nation. May this achievement also pave the way for more youngsters to pursue this sport in the times to come.”