आज दिल्ली के लोग उत्साह और सुकून दोनों से भरे हुए हैं। उत्साह जीत का है और सुकून दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का है: भाजपा की जीत पर पीएम
दिल्ली के जनादेश ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली के असली मालिक यहां के लोग हैं, जिन्होंने राजधानी को अपनी निजी जागीर मानने वालों को नकार दियाः पीएम
गवर्नेंस नौटंकी का मंच नहीं हैः भाजपा की दिल्ली में जीत के बाद पीएम मोदी का आप-दा पर निशाना
दिल्ली के चुनावों में कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है: पीएम मोदी
कांग्रेस के नेता खुलेआम कहते हैं कि वे भारत से लड़ रहे हैं, इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं। यह नक्सलियों की भाषा हैः पीएम मोदी
यदि योग्य युवा राजनीति में नहीं आएंगे, तो गलत लोग राजनीति पर कब्जा कर लेंगे। विकसित भारत के निर्माण के लिए हमें हर स्तर पर नई लीडरशिप और इनोवेशन की आवश्यकता हैः भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भाजपा मुख्यालय में अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली का असली मालिक सिर्फ और सिर्फ यहां की जनता है। दिल्ली के लोगों का ये प्यार और विश्वास हम सभी पर एक कर्ज है। हम आपके इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में लौटाएंगे। अब डबल इंजन सरकार यहां का डबल तेजी से विकास करेगी। उन्होंने भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने ‘आप’दा को बाहर कर दिया है। एक दशक की ‘आप’दा से दिल्ली मुक्त हो गई है। आज विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है और आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई ‘आप’दा की हार हुई है। इस जीत में भाजपा कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत चार चांद लगा रही है। एकदम स्पष्ट जनादेश में यह संदेश साफ है कि राजनीति में शॉर्ट कट, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है। जनता ने शॉर्ट कट वाली राजनीति का शॉर्ट सर्किट कर दिया है।

दिल्ली को मिनी हिंदुस्तान बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विचार को जीती है। दिल्ली विविधताओं से भरे भारत का लघु रूप है। भाजपा को मिले प्रचंड जनादेश में यहां का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जहां कमल नहीं खिला है। हर भाषा बोलने वालों ने, हर राज्य के लोगों ने भाजपा के कमल निशान पर वोट दिया है। हर दिल्लीवासी को मेरी गारंटी है कि नई सरकार सबका साथ, सबका विकास करेगी। दिल्ली की इस विजय उत्सव के साथ-साथ आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को अभूतपूर्व विजय मिली है। देशवासी आज तुष्टिकरण नहीं, बल्कि भाजपा के संतुष्टिकरण को चुन रहे हैं।

गरीब और मध्यम वर्ग का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि सुशासन का लाभ इन दोनों वर्गों को होता है। इस बार दिल्ली में गरीब, झुग्गी में रहने वाले मेरे भाई-बहन, हमारे मिडिल क्लास ने भाजपा को जबरदस्त समर्थन दिया है। नारीशक्ति को सबसे बड़ा रक्षा कवच बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक बार फिर नारीशक्ति ने मुझे आशीर्वाद दिया है। चाहे ओडिशा हो, महाराष्ट्र हो या हरियाणा हो, हमने हर राज्य में नारीशक्ति से किए हर वादे को पूरा किया है। मैं दिल्ली की मातृशक्ति से भी कहता हूं, चुनाव में उनसे किया वादा जरूर पूरा किया जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। अब यहां बनने वाली भाजपा सरकार, दिल्ली के चौतरफा विकास के साथ इसको एक आधुनिक शहर बनाएगी।


प्रधानमंत्री ने एक सुखद संयोग की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार दिल्ली-एनसीआर के हर प्रदेश में बीजेपी का शासन है। इस एक संयोग से दिल्ली और पूरे एनसीआर में तरक्की के अनगिनत रास्ते खुलने जा रहे हैं। हमारी कोशिश होगी कि आने वाले समय में इस पूरे क्षेत्र में मोबिलिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ढेर सारा काम हो। उन्होंने कहा कि हम देख रहे है कि आज देश तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है। पहले के समय की सरकारों ने शहरीकरण को बोझ माना। लेकिन मेरा मानना है Urbanization एक Opportunity है। Urbanisation गरीबों और वंचिंतों को सशक्त करने का भी एक माध्यम है। दिल्ली, भारत का गेटवे है और इसीलिए इसे देश का सर्वश्रेष्ठ Urban Infrastructure मिलना ही चाहिए। अब हम दिल्ली की आकांक्षाओं को पूरा करने में पूरी शक्ति से जुट जाएंगे।

यमुना मैया की जय से अपना संबोधन देने वाले पीएम ने कहा कि यह भारत का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उद्घोष है। मां यमुना हमारी आस्था का केंद्र हैं। लेकिन इसी यमुना जी की इन लोगों ने कैसी दुर्दशा बना दी? दिल्ली की ‘आप’दा ने लोगों की भावनाओं और आस्था को पैरों तले कुचल दिया। अपनी नाकामी के लिए हरियाणा के लोगों पर इतना बड़ा आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि यमुना जी को हम दिल्ली शहर की पहचान बनाएंगे। चाहे समय और शक्ति कितनी ही क्यों ना लगे, लेकिन मां यमुना को दिल्ली शहर की पहचान बनाने के लिए हमारा संकल्प दृढ़ है। हम इनकी सेवा के लिए हर प्रयास करेंगे।

‘आप’दा पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग यह कहकर राजनीति में आए थे कि हम राजनीति बदल डालेंगे। लेकिन ये तो कट्टर बेईमान निकले। अन्ना हजारे जी भी काफी समय से इस ‘आप’दा के कुकर्मों की पीड़ा झेल रहे थे। आज उन्हें भी उस पीड़ा से मुक्ति मिली होगी। जिस पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के विरुद्ध हुए आंदोलन से हुआ, वही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई। ये देश की ऐसी पार्टी बनी, जिसके मुख्यमंत्री और मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए। जो खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे और दूसरों को बेईमानी का मेडल देते घूमते फिरते थे, वो खुद ही भ्रष्टाचारी निकले। अब मैं गारंटी दे रहा हूं कि पहले विधानसभा सेशन में ही CAG की रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी। भ्रष्टाचार के हर तार की जांच होगी और जिसने भी लूटा है, उसको लौटाना ही पड़ेगा।

कांग्रेस की महापराजय की बात करते हुए पीएम ने कहा कि आज जनता ने फिर एक बार कांग्रेस को कड़ा संदेश दिया है। दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है। देश की राजधानी में देश की सबसे पुरानी पार्टी का लगातार दिल्ली में छह बार से खाता नहीं खुल रहा है। सच्चाई ये है कि कांग्रेस पर देश बिल्कुल भरोसा करने के लिए तैयार नहीं है। मैंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन चुकी है। ये खुद तो डूबती है, अपने साथियों को भी ले डूबती है। इंडी गठबंधन के दल अब कांग्रेस का ये कैरेक्टर समझने लगे हैं। इंडी वालों को ये एहसास हो रहा है कि जिस वोटबैंक को उन्होंने कांग्रेस से छीना है, अब कांग्रेस उसे वापस पाने में जुटी है। आज कांग्रेस देशहित की नहीं, अर्बन नक्सलियों की राजनीति कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के समापन पर कहा कि हमारी ये विजय नई जिम्मेदारी लेकर आई है। भाजपा रिफॉर्म और परफॉर्म की गारंटी देती है। अब इसमें हर दिल्लीवासी जुड़ जाएगा तो ट्रांसफॉरमेशन और तेज गति से आएगा। हमें दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करना है। हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। हम मिलकर दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाएंगे। हम सत्ता सुख के लिए नहीं, हम सेवा भाव से आए लोग हैं। हम हमारी शक्ति और समय सत्ता-सुख में नहीं बर्बाद करेंगे। हम इस अवसर को दिल्लीवासियों की सेवा में लगा देंगे।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Economy Offers Big Opportunities In Times Of Global Slowdown: BlackBerry CEO

Media Coverage

India’s Economy Offers Big Opportunities In Times Of Global Slowdown: BlackBerry CEO
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister condoles the loss of lives due to the collapse of a wall in Visakhapatnam, Andhra Pradesh
April 30, 2025
PM announces ex-gratia from PMNRF

Prime Minister Shri Narendra Modi today condoled the loss of lives due to the collapse of a wall in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. He announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased and Rs. 50,000 to the injured.

The PMO India handle in post on X said:

“Deeply saddened by the loss of lives due to the collapse of a wall in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon.

An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi”