प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज म्यांमार पहुंचे हैं। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव और म्यांमार की स्टेट काउंसलर दाव आंग सान सू की से मिलेंगे। पीएम मोदी भारत-म्यांमार द्विपक्षीय संबंधों में विकास की समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ऐतिहासिक बागान शहर का दौरा करेंगे, जहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने आनंद मंदिर का पुनर्निर्माण किया है। पीएम मोदी यांगून में विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे जो भारत और म्यांमार की साझा विरासत का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री 6 सितंबर को म्यांमार के भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे।


