प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक में इराक में फंसे भारतीय नागरिकों की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, कैबिनेट सचिव, विदेश सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सरकार को अब तक मिली जानकारी के अनुसार अपह्त हुए भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं। सरकार उनको निरंतर सुरक्षित बनाये रखने और जल्दी से जल्दी इस मसले को सुलझाने के सभी प्रयास कर रही है। यह सरकार के लिए एक उच्च प्राथमिकता का मामला है।



