प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जार्डन के शाह अब्दुल्ला-II इब्न अल हुसैन को पत्र लिखकर कहा है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट मुआथ-अल-कसासबेह की नृशंस हत्या की खबर जानकर बेहद दुख हुआ।
प्रधानमंत्री ने लिखा है ''यह घटना याद दिलाती है कि आतंकवाद और अतिवाद चुनौती बने हुए हैं और इसके लिए विश्व समुदाय की ओर से सशक्त रूप से ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। हम ऐसी घिनौनी, संवेदनहीन और कार्यरतापूर्ण कार्रवाई की घोर निंदा करते हैं'' ।
प्रधानमंत्री ने लिखा भारत दुख की इस घड़ी में व्यथित परिवार और जोर्डन साम्राज्य की जनता और सरकार के साथ है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता विनोद कुमार शुक्ल जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने कहा कि हिंदी साहित्य जगत में उनके अमूल्य योगदान का सदैव समरण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:
"ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात लेखक विनोद कुमार शुक्ल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। हिन्दी साहित्य जगत में अपने अमूल्य योगदान के लिए वे हमेशा स्मरणीय रहेंगे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।"
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात लेखक विनोद कुमार शुक्ल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। हिन्दी साहित्य जगत में अपने अमूल्य योगदान के लिए वे हमेशा स्मरणीय रहेंगे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2025


