प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति श्री हामिद करजई को एक पत्र भेजकर आतंकवादी हमले में उनके चचेरे भाई श्री हशमत करजई के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा “इस तरह की घटनाएं हमारे इस विश्वास को गहराती हैं कि आतंकवाद ही अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा के लिए मुख्य खतरा बना हुआ है।” उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं ये भी प्रदर्शित करती हैं कि आतंकवाद और इसको राज्य नीति के एक तंत्र के रूप में उपयोग करने जैसी बुराई का विरोध कर रहे बहादुर अफगानों को व्यवस्थित ढंग से निशाना बनाया जा रहा।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति करजई को लिखा“मैं जानता हूं कि आप इन चुनौतियों का सामना करने में दृढ़ रूप से डटे हुए हैं और आप अफगानिस्तान के लिए एक बेहतर भविष्य देने का अपना काम जारी रखेंगें।” साथ ही उन्होंने कहा कि
भारत उनके इस प्रयास में एक निरंतर साथी रहेगा।
प्रधानमंत्री ने श्री हशमत करजई के परिवार को भी शोक संवेदना भेजी है।