प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 अक्टूबर, 2015 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन-2015 का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री 16 अक्टूबर को केन्द्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन - 2015 का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 अक्टूबर, 2015 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन-2015 का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक संस्कृत सुभाषितम साझा किया-
“सुवर्ण-रौप्य-माणिक्य-वसनैरपि पूरिताः।
तथापि प्रार्थयन्त्येव किसानान् भक्ततृष्णया।।"
सुभाषितम का तात्पर्य है कि सोना, चांदी, माणिक और उत्तम वस्त्र होने के बावजूद भी लोगों को भोजन के लिए किसानों पर निर्भर रहना पड़ता है।
प्रधानमंत्री ने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा;
“सुवर्ण-रौप्य-माणिक्य-वसनैरपि पूरिताः।
तथापि प्रार्थयन्त्येव किसानान् भक्ततृष्णया।।"
सुवर्ण-रौप्य-माणिक्य-वसनैरपि पूरिताः।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2025
तथापि प्रार्थयन्त्येव कृषकान् भक्ततृष्णया।। pic.twitter.com/C3DXH9O0a7