प्रधानमंत्री मोदी 7 सितंबर को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए होने वाली राष्ट्रीय बैठक को संबोधित करेंगे
अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए होने वाली राष्ट्रीय बैठक में विभिन्न मंत्रालयों की कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया जाएगा
राष्ट्रीय बैठक में विचार-विमर्श के माध्यम से अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और शासन में अनुप्रयोगों के उपयोग पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 30 जून, 2014 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र (एसडीएससी-एसएचएआर) में अपने संबोधन के दौरान सुशासन और विकास में अंतरिक्ष विज्ञान के अधिकतम उपयोग के लिए अंतरिक्ष विभाग से सभी हितधारकों के साथ सक्रियता से कार्य करने का आग्रह किया था।

उसके बाद कैबिनेट सचिव ने सभी केन्द्रीय मंत्रालयों/विभागों के सचिवों से उनके मंत्रालय/विभाग में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी आधारित उपकरणों के उपयोग का आकलन करने और नये संभावित अनुप्रयोग के क्षेत्रों की तलाश करने को कहा। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्रालयों के साथ सक्रिय बातचीत करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र (इसरो) में विशेषज्ञों की 18 टीम गठित की गई। इन टीमों ने प्रत्येक मंत्रालयों/विभागों के साथ बातचीत की और 60 केन्द्रीय मंत्रालयों/विभागों के साथ मिलकर “अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का प्रभावी उपयोग” पर संयुक्त कार्रवाई योजना तैयार की। विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचा, आपदा तथा पूर्व चेतावनी, संचार एवं नौ-वहन, ई-गवर्नेंस एवं भू स्थानिक सुशासन, सामाजिक सेवाएं और प्रमुख कार्यक्रमों के सहायक के क्षेत्रों की करीब 170 परियोजनाएं तैयार की गई।

7 सितंबर, 2015 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों/विभागों की कार्रवाई योजना पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें केन्द्रीय और राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय और मंत्रिमंडलीय सचिवालय के अधिकारी, सचिव, विशेष सचिव, अपर सचिव, संयुक्त सचिव और सभी मंत्रालयों/विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्यों/संघशासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और राज्यों के विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा अकादमी/संस्थान के कार्यकारी अधिकारी तथा अंतरिक्ष विभाग/इसरो के अधिकारी शामिल होंगे। राष्ट्रीय सम्मेलन को जबरदस्त समर्थन मिला है और 1500 से अधिक प्रतिनिधियों के इसमें शामिल होने की आशा है। राज्यमंत्री (प्रधानमंत्री कार्यालय) के साथ नीति आयोग के उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और कैबिनेट सचिव सम्मानीय अतिथि होंगे।

इसमें कृषि, ऊर्जा और पर्यावरण, बुनियादी ढांचा योजना, जल संसाधन, प्रौद्योगिकी प्रसार, विकास योजना, संचार एवं नौ-वहन, मौसम और आपदा प्रबंधन तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे क्षेत्रों में 9 विषय आधारित सत्र आयोजित किये जायेंगे। केन्द्रीय मंत्रालयों/विभागों के सचिव प्रभावी कार्य करने, योजना तैयार करने और निर्णय लेने को बढ़ावा देने के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का प्रभावी उपयोग पर संयुक्त कार्रवाई योजना प्रस्तुत करेंगे। चयनित राज्य के मुख्य सचिव प्रत्येक विषय सत्र में विषय विशिष्ट प्रस्तुति देंगे, जिसके बाद उस पर सभी विचार-विमर्श करेंगे।

प्रधानमंत्री की उपस्थिति में एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें 9 विषय सत्रों के परिणामों को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद मंत्रालयों/विभागों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कार्य नीति की योजना पर अंतरिक्ष विभाग के सचिव द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री विशेष सत्र में संबोधित करेंगे।

राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान हुए विचार-विमर्श से सुशासन एवं विकास में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोगों के उपयोग पर जागरूकता बढ़ेगी। ent.

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Parliament passes Bharatiya Vayuyan Vidheyak 2024

Media Coverage

Parliament passes Bharatiya Vayuyan Vidheyak 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी को उनके शहीदी दिवस पर नमन किया
December 06, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने न्याय, समानता और मानवता की रक्षा के लिए श्री गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय साहस और बलिदान को याद किया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर हम न्याय, समानता और मानवता की रक्षा के लिए उनके अद्वितीय साहस और बलिदान को याद करते हैं। उनकी शिक्षाएँ हमें प्रतिकूल परिस्थितियों में दृढ़ बने रहने और निःस्वार्थ भाव से सेवा करने की प्रेरणा देती हैं। एकता और भाईचारे का उनका संदेश भी हमें बहुत प्रेरित करता है।

"ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ਼ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਦੇ ਸ਼ਹੀਦੀ ਦਿਹਾੜੇ 'ਤੇ, ਅਸੀਂ ਨਿਆਂ, ਬਰਾਬਰੀ ਅਤੇ ਮਨੁੱਖਤਾ ਦੀ ਰਾਖੀ ਦੀਆਂ ਕਦਰਾਂ-ਕੀਮਤਾਂ ਲਈ ਲਾਸਾਨੀ ਦਲੇਰੀ ਅਤੇ ਤਿਆਗ ਨੂੰ ਯਾਦ ਕਰਦੇ ਹਾਂ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀਆਂ ਸਿੱਖਿਆਵਾਂ ਸਾਨੂੰ ਮਾੜੇ ਹਾਲਾਤ ਵਿੱਚ ਵੀ ਦ੍ਰਿੜ੍ਹ ਰਹਿਣ ਅਤੇ ਨਿਰਸੁਆਰਥ ਸੇਵਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਦੀਆਂ ਹਨ। ਏਕਤਾ ਅਤੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦਾ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਸੁਨੇਹਾ ਵੀ ਸਾਨੂੰ ਬਹੁਤ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਦਾ ਹੈ।"